अनुराग कश्यप की फिल्म 'Choked: Paisa Bolta Hai' इस दिन होगी Netflix पर रिलीज

Choked: Paisa Bolta Hai फिल्म के बारे में बात करते हुए अपने मेल में अनुराग कश्यप ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। यह एक मजबूत इरादों वाली मध्यम-वर्ग की गृहिणी की कहानी है।

विज्ञापन
अखिल अरोड़ा, अपडेटेड: 19 मई 2020 17:37 IST
ख़ास बातें
  • 5 जून को रिलीज होगी 'चोक्ड : पैसा बोलता है'
  • 'Choked: Paisa Bolta Hai' को डायरेक्ट कर रहे हैं अनुराग कश्यप
  • 'चोक्ड : पैसा बोलता है' नेटफ्लिक्स इंडिया की 2020 में छठी फिल्म

Choked: Paisa Bolta Hai फिल्म का फर्स्ट लुक

अनुराग कश्यप की अगली Netflix फिल्म 'चोक्ड' का नाम बदलकर 'चोक्ड: पैसा बोलता है' कर दिया गया है। आज मंगलवार को नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट से भी पर्दा उठा दिया। 'Choked: Paisa Bolta Hai' फिल्म 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सैयामी खेर जो इससे पहले मिर्जिया फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर चुकी हैं और रोशन मेथ्यू लीड रोल में नज़र आएंगे। 'चोक्ड: पैसा बोलता है' एक सस्पेंस ड्रामा फिल्म हैं, जिसमें पैसे, रहस्य और सच्चाई के बीच के अनिश्चित संतुलन को दिखाया जाएगा। सैयामी खैर इस फिल्म में एक मध्यम वर्गीय बैंक कैशियर की भूमिका अदा कर रही हैं, जिनका फिल्म में नाम सरीता पिल्लई होता है। वहीं, मैथ्यू सरीता के गुड-फॉर-नथिंग स्ट्रगलिंग पति का किरदार निभा रहे हैं, जिनका नाम है सुशांत पिल्लई।
 

Choked Netflix cast

सैयामी और मैथ्यू के अलावा भी कई स्टार 'Choked: Paisa Bolta Hai' का हिस्सा होंगे, जिसमें शामिल हैं अमृता सुभाष (गली ब्वॉय), उपेंद्र लिमये (जोगवा), तुषार दलवी (साव शशि देवधर), राजश्री देशपांडे (एंग्री इंडियन गॉडेस), वैष्णवी आरपी, उदय नेने (हंसी तो फंसी), पार्थवीर शुक्ला (साराभाई बनाम साराभाई: टेक 2), संजय भाटिया (प्रेम अगन), आदित्य कुमार (गैंग्स ऑफ वासेपुर), और मिलिंद पाठक (दशक्रिया)। यह नेटफ्लिक्स और Good Bad Films के प्रोडक्शन में बनी फिल्म है। इस फिल्म की कहानी निहित भावे (हे प्रभु! और सैक्रेड गेम्स) ने लिखी है।

इस फिल्म के बारे में बात करते हुए अपने मेल में अनुराग कश्यप ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है। यह एक मजबूत इरादों वाली मध्यम-वर्ग की गृहिणी की कहानी है, जो हर रात अपने रसोई के सिंक से कैश बहती देखती है और कैसे यह उसकी जिंदगी को बदल देता है। इस फिल्म की कहानी रिलेशनशिप और सच्चाई, पावर और पैसे के बीच के अनिश्चित संतुलन के बारे में है।

अपने किरदार के बारे में बात करते हुए सैयामी ने कहा, "सरीता एक 30 वर्षीय मध्यम-वर्गीय महिला है, जो कि पैसा कमाकर अपने परिवार को चलाती है। वो ओवरवर्कर है और निराश रहती हैं। लेकिन फिर भी वह हमेशा अपने सपने को बुनती है। कुल मिलाकर कहा जाए जो सरीता वो है जो हर महिला होती है। हमारे फिल्म के लेखक निहित ने इस मध्यम-वर्गीय परिवार की कहानी को बहुत ही खूबसूरती से लिखा है। और मैं अनुराग को मुझ पर विश्वास करने और सरीता को असल जिंदगी में लाने के लिए धन्यवाद करना चाहती हूं। मेरे लिए इस फिल्म में काम करना जीवन बदल देने वाला अनुभव रहा।"

'Choked: Paisa Bolta Hai' नेटफ्लिक्स इंडिया की साल 2020 की छठी फिल्म होगी। यह फिल्म 5 जून को नेटफ्लिक्स पर वर्ल्ड वाइड रिलीज़ की जाएगी। अब इंतज़ार है, तो इस फिल्म के ट्रेलर का जो कि आने वाले दिनों में रिलीज़ कर दिया जाएगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  2. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
#ताज़ा ख़बरें
  1. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  2. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  3. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  4. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  5. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  6. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  7. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  8. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
  9. Vivo V60 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च, 6,500mAh की होगी बैटरी
  10. Rs 1 में 30 दिन तक रोज 2GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग, जानें क्या है BSNL का Azadi ka Plan?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.