PM Modi के YouTube चैनल पर 1 करोड़ से ज्‍यादा सब्‍सक्राइबर्स, दुनियाभर के नेताओं में टॉप पर

राष्‍ट्रीय नेताओं में भी प्रधानमंत्री मोदी YouTube सब्‍सक्राइबर्स के चार्ट में सबसे ऊपर हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 1 फरवरी 2022 16:01 IST
ख़ास बातें
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 7.03 लाख सब्‍सक्राइबर हैं
  • 30.7 लाख सब्‍सक्राइबर्स के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति तीसरे स्‍थान पर हैं
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 5.25 लाख सब्‍सक्राइबर हैं

ट्विटर पर भी पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्‍या करोड़ों में है। वह किसी भी वैश्‍विक नेता से इस मामले में आगे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लोग उन्‍हें फॉलो करते हैं। उनकी बातों को सुनते हैं। पीएम मोदी के यूट्यूब (YouTube) चैनल पर सब्‍सक्राइबर्स की संख्‍या एक करोड़ से ज्‍यादा हो गई है। इस मामले में वह दुनियाभर के नेताओं से आगे हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो (Jair Bolsonaro) इस लिस्‍ट में पीएम मोदी के बाद दूसरे स्थान पर हैं। उनके YouTube चैनल पर कुल 36 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। आंकड़ों का आकलन किया जाए, तो पहले स्‍थान पर काबिज पीएम मोदी और ब्राजील के राष्‍ट्रपति की सब्‍सक्राइबर संख्‍या में काफी बड़ा अंतर है। वहीं, 30.7 लाख सब्‍सक्राइबर्स के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर (Andres Manuel Lopez Obrador) तीसरे स्‍थान पर हैं। 

ग्‍लोबल नेताओं की सब्‍सक्रिप्‍शन लिस्‍ट में 28.8 लाख सब्‍सक्राइबर्स के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो (Joko Widodo) भी शामिल हैं। इसके बाद वाइट हाउस का नंबर है, जिसके 19 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 7.03 लाख सब्‍सक्राइबर हैं यानी यूट्यूब चैनल पर अमेरिकी राष्‍ट्रपति काफी पीछे हैं।

तुलना कर कुछ राष्‍ट्रीय नेताओं से की जाए, तो भी प्रधानमंत्री मोदी YouTube सब्‍सक्राइबर्स के चार्ट में सबसे ऊपर हैं।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 5.25 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। शशि थरूर के 4.39 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के 3.73 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन के 2.12 लाख सब्‍सक्राइबर हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के YouTube पर 1.37 लाख सब्‍सक्राइबर हैं।

ना सिर्फ यूट्यूब बल्कि ट्विटर पर भी पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्‍या करोड़ों में है। वह किसी भी वैश्‍विक नेता से इस मामले में आगे हैं। ट्विटर पर पीएम मोदी के फॉलोवर्स की संख्‍या साढ़े सात करोड़ से ज्‍यादा है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्विटर पर लगभग 2 करोड़ फॉलोवर्स हैं। हाल ही में राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ट्विवटर, केंद्र सरकार के दबाव में काम कर रही है। कांग्रेस सांसद ने पत्र लिखकर कहा है कि ट्विटर ने उनके फॉलोवर्स की ग्रोथ को कम कर दिया है। वहीं, ट्विटर ने इस मामले में आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि कंपनी हेर-फेर और स्पैम को लेकर जीरो टॉलरेंस रखती है। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. BMW ने पेश किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Tata Motors ने शुरू की Harrier EV की मैन्युफैक्चरिंग, कस्टमर्स को जल्द मिलेगी डिलीवरी
  2. BMW ने पेश किया CE 04 इलेक्ट्रिक स्कूटर का नया वेरिएंट, जानें स्पेसिफिकेशंस
  3. Apple के फोल्डेबल iPad का काम रुका! फोल्डेबल आईफोन की चल रही टेस्टिंग
  4. 99.99% तक बैक्टीरिया खत्म कर देगा ये चाइनीज कंपनी का फ्रिज!
  5. Elon Musk की टेस्ला को लगा बड़ा झटका, कंपनी के EV की सेल्स में भारी गिरावट
  6. Microsoft ने पाकिस्तान में 25 वर्षों के बाद बंद किया ऑफिस
  7. धरती के घूमने की रफ्तार जुलाई और अगस्त में 3 दिनों पर हो सकती है तेज
  8. Xiaomi दे रहा है फ्री WiFi, स्मार्ट होम और जिम वाला फ्लैट! इतना है किराया
  9. Google के इन स्मार्टफोन मालिकों की बल्ले-बल्ले, मिल रहा है12,800 रुपये का लाभ
  10. 1 इंसान 5 नौकरियां? Mouse Jiggler के जरिए खेला!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.