MiniCa: ये है दुनिया का सबसे छोटा और हल्का कैमरा, इसे चाभी के छल्ले में लगा कर घूम सकते हैं

अच्छी क्वालिटी की तस्वीरे और वीडियो कैप्चर करने के लिए इसमें अच्छा लेंस दिया गया है, जो 1920x1080 पिक्सल पर वीडियो और 3760x2128 रिजॉल्यूशन पर तस्वीरें कैप्चर कर सकता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 6 जुलाई 2023 20:53 IST
ख़ास बातें
  • MiniCa को दुनिया का सबसे छोटा और हल्का कैमरा बताया जा रहा है
  • डिस्प्ले के साथ आने वाले इस कैमरा का वजन 17 ग्राम है
  • कैमरा सिंगल चार्ज पर 60 मिनट तक चलने का दावा करता है

MiniCa फिलहाल क्राउडफंडिंग के तहत सपोर्ट के लिए उपलब्ध है

वर्तमान में स्मार्टफोन मार्केट में ज्यादातर फोन बड़े डिस्प्ले के साथ आते हैं, लेकिन फिर भी कुछ निर्माता ऐसे हैं, जो कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन बना और लॉन्च कर रहे हैं। हालांकि, DSLR के मामले में ऐसा नहीं है, पिछले कई वर्षों में कैमरा टेक्नोलॉजी में कई सुधार हुए, लेकिन बॉडी साइज में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिला। अब, एक जापानी स्टार्टअप ने एक ऐसा DSLR बनाया है, जिसे कंपनी दुनिया का सबसे छोटा और हल्का कैमरा बता रही है। इसका नाम MiniCa है, जिसे फिलहाल क्राउडफंडिंग के तहत पेश किया गया है। इस कैमरा का वजन मात्र 17 ग्राम है, लेकिन उसके बावजूद इसमें एक डिजिटल डिस्प्ले फिट किया गया है।

MiniCa को दुनिया का सबसे छोटा और हल्का कैमरा बताया जा रहा है, जिसका वजन 17 ग्राम और माप 40x47x36 मिलीमीटर है। हालांकि, इसका इतना कॉम्पैक्ट डिजाइन होने का मतलब यह नहीं कि इससे फोटो खींचना मुश्किल होगा, या इसमें बेकार स्पेसिफिकेशन्स होंगे। MiniCa में 0.96-इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जी हां, आपने सही पढ़ा, दुनिया का सबसे छोटा कैमरा, जिसका वजन 17 ग्राम है, उसमें आपको एक डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का साइज 0.96-इंच है, यानी करीब-करीब 1-इंच।

अच्छी क्वालिटी की तस्वीरे और वीडियो कैप्चर करने के लिए इसमें अच्छा लेंस दिया गया है, जो 1920x1080 पिक्सल पर वीडियो और 3760x2128 रिजॉल्यूशन पर तस्वीरें कैप्चर कर सकता है। MiniCa कैमरा 180mAh बैटरी के साथ आता है, जो सिंगल चार्ज पर 60 मिनट तक चलने का दावा करता है। इतना ही नहीं, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड रीडर भी मिलता है।

शायद यह सब पढ़कर आपको भी हैरानी हो रही होगी कि MiniCa दुनिया का सबसे छोटा और हल्का कैमरा होने के बावजूद उन सभी फीचर्स के साथ आता है, जो एक बड़े पारंपरिक DSLR में होते हैं।

फिलहाल यह कैमरा खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है। प्रोडक्ट को ग्रीन फंडिंग के जरिए बैक किया जा सकता है। यह Indiegogo और Kickstater के समान क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म है, जहां आप प्रोजेक्ट को सपोर्ट कर सकते हैं। खबर लिखते समय तक, इस प्रोजेक्ट को बैक करने की अवधि खत्म होने में 25 दिन बचे थे। प्रोजेक्ट बनाने वाले स्टार्टअप ने इसके लिए 10 लाख येन (करीब 5.72 लाख रुपये) का टार्गेट रखा था, लेकिन प्रोजेक्ट ने पहले ही 1,440,244 येन (करीब 8.25 लाख रुपये) इकट्ठे कर लिए हैं।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 9.78 लाख प्रकाशवर्ष दूर अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिले रोशनी के विशाल छल्ले!
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 15 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट
  2. 9.78 लाख प्रकाशवर्ष दूर अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिले रोशनी के विशाल छल्ले!
  3. फोन से बाहर निकलेगा कैमरा, खुद खींचेगा फोटो! Honor ने पेश किया दुनिया का पहला रोबोट फोन, जानें
  4. 12,450mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor MagicPad 3 Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  5. Wi-Fi 8 की टेस्टिंग हुई शुरू, कितनी तेज होगी इंटरनेट की स्पीड, जानें सबकुछ
  6. Honor Watch 5 Pro लॉन्च: इस घड़ी में कंपनी ने डाल दिया पूरा AI सिस्टम, ECG भी करती है! जानें कीमत
  7. Amazon ग्रेट इंडियन सेल में सोना, चांदी, डायमंड जूलरी 20% तक सस्ती! जानें डिटेल
  8. Chrome और Edge यूज करते हो तो यह खबर आपके लिए है, सरकार ने दिया हाई-रिस्क अलर्ट!
  9. Redmi K90 सीरीज जल्द होगी लॉन्च, Snapdragon 8 Elite Gen 5 हो सकता है चिपसेट
  10. Dyson ने दिवाली से पहले नया एयर प्यूरीफायर Cool PC1-TP11 किया लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.