Mahindra ने अपने दो पॉपुलर एसयूवी को भी फिर से रिकॉल किया है। यह रिकॉल XUV700 और Thar कारों के लिए है। XUV700 के केवल डीजल वेरिएंट को रिकॉल किया गया है जबकि Thar के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स को कंपनी ने रिकॉल किया है। थार के डीजल वेरिएंट में टर्बोचार्जर (Turbocharger) एक्यूरेटर लिंक को चेक किया जाएगा और बदला भी जाएगा। साथ ही ऑटो टेंशनर और बेल्ट को भी चेक किया जाएगा। वहीं, थार के पेट्रोल वेरिएंट में ऑटो टेंशनर और बेल्ट को चेक और रीप्लेस किया जाएगा।
XUV700 को कंपनी ने टर्बोचार्जर (Turbocharger) एक्यूरेटर लिंक को चेक करने और बदलने के लिए रिकॉल किया है। इसमें कार के डीजल मेन्युअल और डीजल ऑटोमेटिक, दोनों ही वेरिएंट्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि रिकॉल के लिए कस्टमर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने कस्टमर्स को महिंद्रा की
अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए रिक्वेस्ट किया है। कस्टमर वेबसाइट पर जाकर VIN इन्फॉर्मेशन डाल सकते हैं और पता कर सकते हैं कि उनका व्हीकल इस रकॉल के लिए बुलाया गया है या नहीं।
इसके अलावा, XUV700 और Thar कस्टमर्स अपने नजदीकी डीलरशिप में भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। यहां पर आप जान सकते हैं कि आपका व्हीकल कंपनी के लेटेस्ट रिकॉल का हिस्सा है या नहीं। इससे पहले भी कंपनी कई बार दोनों व्हीकल्स को रिकॉल कर चुकी है। दोनों ही एसयूवी कंपनी के बेस्ट सैलर व्हीकलों में शामिल हैं। Thar को महिंद्रा ने 2020 में लॉन्च किया था। लॉन्च के तुरंत बाद यह व्हीकल एक हिट साबित हुआ था। लॉन्च के बाद से कंपनी अब तक भारत में इसके 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है।
थार एक चार सीट वाला एसयूवी है जो खासकर ऑफरोड ड्राइविंग के लिए बनाया गया है। इसे हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप बॉडी स्टाइल में बनाया गया है। एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं। एक 2.2 लिटर 4 सिलेंडर वाला mHawk टर्बो डीजल इंजन है और दूसरा 2 लीटर 4 सिलेंडर वाला mFalcon टर्बो पेट्रोल इंजन है। दोनों ही इंजन में फोर-व्हील ड्राइव दिया गया है। खबर है कि कंपनी अब इसके 5 डोर, 5 सीट वाले वर्जन पर काम कर रही है जो कि अगले साल लॉन्च होने की संभावना है। एसयूवी के इस नए वर्जन को Indian Auto Expo 2023 में लॉन्च किया जा सकता है।