महिंद्रा XUV700 और Thar को फिर कर रही रिकॉल, जानें क्या आपका व्हीकल भी है लिस्ट में?

XUV700 को कंपनी ने टर्बोचार्जर (Turbocharger) एक्यूरेटर लिंक को चेक करने और बदलने के लिए रिकॉल किया है।

विज्ञापन
हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 25 सितंबर 2022 13:20 IST
ख़ास बातें
  • XUV700 और Thar कस्टमर्स अपने नजदीकी डीलरशिप में भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं।
  • थार एक चार सीट वाला एसयूवी है।
  • इसे खासकर ऑफरोड ड्राइविंग के लिए बनाया गया है।

XUV700 के केवल डीजल वेरिएंट को रिकॉल किया गया है

Mahindra ने अपने दो पॉपुलर एसयूवी को भी फिर से रिकॉल किया है। यह रिकॉल XUV700 और Thar कारों के लिए है। XUV700 के केवल डीजल वेरिएंट को रिकॉल किया गया है जबकि Thar के पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स को कंपनी ने रिकॉल किया है। थार के डीजल वेरिएंट में टर्बोचार्जर (Turbocharger) एक्यूरेटर लिंक को चेक किया जाएगा और बदला भी जाएगा। साथ ही ऑटो टेंशनर और बेल्ट को भी चेक किया जाएगा। वहीं, थार के पेट्रोल वेरिएंट में ऑटो टेंशनर और बेल्ट को चेक और रीप्लेस किया जाएगा। 

XUV700 को कंपनी ने टर्बोचार्जर (Turbocharger) एक्यूरेटर लिंक को चेक करने और बदलने के लिए रिकॉल किया है। इसमें कार के डीजल मेन्युअल और डीजल ऑटोमेटिक, दोनों ही वेरिएंट्स शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि रिकॉल के लिए कस्टमर से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने कस्टमर्स को महिंद्रा की अधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए रिक्वेस्ट किया है। कस्टमर वेबसाइट पर जाकर VIN इन्फॉर्मेशन डाल सकते हैं और पता कर सकते हैं कि उनका व्हीकल इस रकॉल के लिए बुलाया गया है या नहीं।  

इसके अलावा, XUV700 और Thar कस्टमर्स अपने नजदीकी डीलरशिप में भी कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। यहां पर आप जान सकते हैं कि आपका व्हीकल कंपनी के लेटेस्ट रिकॉल का हिस्सा है या नहीं। इससे पहले भी कंपनी कई बार दोनों व्हीकल्स को रिकॉल कर चुकी है। दोनों ही एसयूवी कंपनी के बेस्ट सैलर व्हीकलों में शामिल हैं। Thar को महिंद्रा ने 2020 में लॉन्च किया था। लॉन्च के तुरंत बाद यह व्हीकल एक हिट साबित हुआ था। लॉन्च के बाद से कंपनी अब तक भारत में इसके 1 लाख से ज्यादा यूनिट सेल कर चुकी है। 

थार एक चार सीट वाला एसयूवी है जो खासकर ऑफरोड ड्राइविंग के लिए बनाया गया है। इसे हार्ड टॉप और कन्वर्टिबल सॉफ्ट टॉप बॉडी स्टाइल में बनाया गया है। एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं। एक 2.2 लिटर 4 सिलेंडर वाला mHawk टर्बो डीजल इंजन है और दूसरा 2 लीटर 4 सिलेंडर वाला mFalcon टर्बो पेट्रोल इंजन है। दोनों ही इंजन में फोर-व्हील ड्राइव दिया गया है। खबर है कि कंपनी अब इसके 5 डोर, 5 सीट वाले वर्जन पर काम कर रही है जो कि अगले साल लॉन्च होने की संभावना है। एसयूवी के इस नए वर्जन को Indian Auto Expo 2023 में लॉन्च किया जा सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi 17 Ultra के हो सकते हैं 2 वर्जन, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी 
  2. चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...
  3. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
#ताज़ा ख़बरें
  1. चलती-फिरती कुर्सी: Toyota की 4 पैरों वाली रोबोट चेयर जो बोलने से चलती है और खुद फोल्ड हो जाती है...
  2. Apple खोलेगी 2026 में प्रोडक्ट्स का पिटारा, iPhone 17e, AI Siri, स्मार्ट स्क्रीन, डिस्प्ले स्पीकर भी होगा लॉन्च!
  3. 24GB रैम, 7500mAh बैटरी, 80W वायरलेस चार्जिंग के साथ REDMAGIC 11 Pro ग्लोबल मार्केट में लॉन्च, जानें कीमत
  4. पुराने SIM को eSIM में बदलें चुटकी में: Airtel, Jio, Vi हो या BSNL - सभी के लिए है ये गाइड
  5. EV के मार्केट में बढ़ी MG Motor की बढ़ी हिस्सेदारी, Tata Motors को मिल रही कड़ी टक्कर
  6. Apple के लिए तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत, iPhone 16 की जोरदार सेल्स
  7. 7,500mAh की बैटरी के साथ इंटरनेशनल मार्केट में लॉन्च हुआ Red Magic 11 Pro
  8. Xiaomi 17 Ultra के हो सकते हैं 2 वर्जन, मिल सकती है सैटेलाइट कनेक्टिविटी 
  9. Redmi Turbo 5 बनेगा बैटरी किंग? मिलेगा 9000mAh पैक और 100W चार्जिंग का तगड़ा कॉम्बो!
  10. 10000mAh का सस्ता पावरबैंक UltraProlink ने किया लॉन्च, 15W वायरलेस चार्जिंग से लैस, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.