LG MoodUP रेफ्रिजरेटर बदलता है रंग और सुनाता है गानें, इस कीमत पर भारत में हुआ लॉन्च
LG MoodUP रेफ्रिजरेटर बदलता है रंग और सुनाता है गानें, इस कीमत पर भारत में हुआ लॉन्च
MoodUP रेफ्रिजरेटर में विभिन्न स्मार्ट फीचर्स, जैसे डोर ओपन अलर्ट, नाइट-टाइम मूड लाइट और वेलकम लाइट मिलते हैं। यह समान कूलिंग डिस्ट्रिब्यूशन के लिए डोर कूलिंग+ के साथ आता है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 19 मार्च 2024 19:26 IST
Photo Credit: LG Electronics
ख़ास बातें
LG ने भारत में अपना एडवांस MoodUP रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है
इसकी कीमत देश में 449,999 रुपये रखी गई है
MoodUP में LED पैनल के साथ म्यूजिक को सिंक करने की क्षमता है
विज्ञापन
भारत में लैक्मे फैशन वीक (Lakme Fashion Week) के दौरान, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स (LG) ने प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर गौरी और नैनिका के सहयोग से अपने लेटेस्ट इनोवेशन, मूडअप रेफ्रिजरेटर (MoodUP refrigerator) को लॉन्च किया। एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस फ्रिज में LED लाइट्स से लैस फ्रेंच डोर पैनल मिलता है, जो 170,000 से ज्यादा कलर्स जनरेट करने में सक्षम हैं। इसके नाम के पीछे भी यही लाइटिंग सिस्टम प्रतीत होता है, जिन्हें यूजर्स अपने मूड के अनुसार ऑप्टिमाइज कर सकते हैं। इस फ्रिज को LG ने पहली बार 2022 में दुनिया के सामने प्रदर्शित किया था।
LG Electronics ने भारत में अपना एडवांस MoodUP रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है। इसकी कीमत देश में 449,999 रुपये रखी गई है, जो इसे बेहद प्रीमियम रेफ्रिजरेटर्स की श्रेणी में रखता है। इस कीमत पर इस फ्रिज की प्रतियोगिता Samsung के प्रीमियम रेंज के रेफ्रिजरेटर्स से होती है, जो कई एडवांस टेक्नोलॉजी और बड़े LED डिस्प्ले से लैस आते हैं।
खासियतों की बात करें, तो MoodUP में LED पैनल के साथ म्यूजिक को सिंक करने की क्षमता है, जिससे एक व्यक्तिगत अनुभव मिलता है। इसके अलावा, इसमें एक इंटिग्रेटेड ब्लूटूथ स्पीकर भी है, जो यूजर्स को अपने स्मार्टफोन या अन्य कनेक्टेड डिवाइस से म्यूजिक चलाने और सुनने में सक्षम बनाता है।
MoodUP रेफ्रिजरेटर में विभिन्न स्मार्ट फीचर्स, जैसे डोर ओपन अलर्ट, नाइट-टाइम मूड लाइट और वेलकम लाइट मिलते हैं। यह समान कूलिंग डिस्ट्रिब्यूशन के लिए डोर कूलिंग+ के साथ आता है। फ्रिज के अंदर पैदा होने वाले बुरे बैक्टीरिया को कम करने के लिए इसमें हाइजीन फ्रेश+ नाम की एक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो भोजन को लंबे समय तक ताजा रखने में मदद करती है। फ्रिज में LG ThinQ इंटिग्रेशन भी है, जो रिमोट कंट्रोल और मॉनिटरिंग की अनुमति देता है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी