टेक्नोलॉजी कंपनी Lenovo Legion ने चीन में नया इलेक्ट्रिक लिफ्ट टेबल T7 लॉन्च कर दिया है। इस लिफ्ट टेबल में 1600N (न्यूटन) मोटर्स दी गई है और 55mm/s तक की लिफ्ट स्पीड प्रदान करता है। आइए इस इलेक्ट्रिक टेबल के बारे में जानते हैं कि यह कैसे काम करते है और कैसे टेक्नोलॉजी की बदौलत लोगों के जीवन को आसान बना सकता है।।
Lenovo Legion Electric Lift Table T7 एकरेक्टेंगुलर टॉप वाला टेबल है। इस टेबल का टॉप मैट फिनिश के साथ आता है और इसमें गोल कॉर्नर दिए गए हैं। इस टैबल के पैरों का स्ट्रक्चर ट्रायंगुलर है। इन्हें कोल्ड-वेल्डिंग प्रोसेस से तैयार किया गया है जो उन्हें नॉर्मल टी-साइज के पैरों के मुकाबले ज्यादा मजबूत बनाते हैं।
कंपनी के अनुसार, टेबल की लिफ्ट में जिकैंग की दो 1600N मोटर लगाई गई हैं। इसकी लिफ्ट की स्पीड 55mm/s तक जा सकती है। वहीं 48db (डेसीबल) जितना कम शोर प्रदान करता है। लिफ्ट के दौरान रेटेड लोड 125 किलोग्राम तक है। फीचर्स की बात की जाए तो इलेक्ट्रिक लिफ्ट टेबल T7 काफी तेज काम करने वाली, शांत काम करने वाली और मजबूत दिखती है। टेबल की उठाने की क्षमता 68 से 128 सेमी के बीच है, जिसकी बदौलत यह 130 से 190 सेमी की ऊंचाई वाले यूजर्स के लिए फिट बनाती है।
टेबल के लिफ्टिंग फंक्शन के अलावा बात करें तो T7 लिफ्ट टेबल में मैग्नेटिक केबल ऑर्गेनाइजर, स्टोरेज कंपार्टमेंट, हार्नेस और अन्य स्टोरेज फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसे प्रीफोर्टेड बोर्ड जैसी एक्सेसरीज के साथ लैस किया जा सकता है। इलेक्ट्रिक लिफ्ट टेबल T7 को कंप्यूटर डेस्क के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मैग्नेटिक ब्लॉक केबल मैनजमेंट सिस्टम की बदौलत केबल्स को मैनेज करना आसान होता है और परेशानी मुक्त होता है। T7 टेबल एक इंटीग्रेटेड टेबल फ्रेम सिस्टम पर काम करता है जो कि नॉन लिफ्टेड स्टेट में 250 किग्रा तक वजन रख सकता है।
Lenovo Legion Electric Lift Table T7 की कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात की जाए तो Lenovo Legion Electric Lift Table T7 की कीमत 2699 युआन यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 31,019 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो लेनोवो लीजन इलेक्ट्रिक लिफ्ट टेबल T7 बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।