Leica ने नया कैमरा M11-P Safari एडिशन किया लॉन्च, 256GB स्टोरेज, BSI CMOS सेंसर से लैस, जानें कीमत

यूजर इसके साथ 60MP, 36MP, और 18MP पर शूट कर सकता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • कैमरा DNG और JPG, दोनों ही फॉर्मेट्स में शूट कर सकता है।
  • यह UHS-II SD कार्ड्स को सपोर्ट करता है।
  • इसमें ट्रिपल रिजॉल्यूशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Leica ने नया कैमरा M11-P Safari एडिशन किया लॉन्च, 256GB स्टोरेज, BSI CMOS सेंसर से लैस, जानें कीमत

Leica M11-P Safari एडिशन में फुल फ्रेम BSI CMOS सेंसर आता है

Photo Credit: Leica

Leica ने अपनी M11 सीरीज में नया कैमरा लॉन्च किया है। यह कंपनी का नया एडिशन M11-P Safari है जो खास ऑलिव ग्रीन फिनिश में पेश किया गया है। इस कैमरा में M11-P की तरह सभी मेन फीचर्स दिए गए हैं लेकिन डिजाइन में यहां पर बदलाव किया गया है जो इसे बाकी मॉडल्स से अलग बनाता है। कैमरा में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह कैमरा फुल फ्रेम BSI CMOS सेंसर के साथ आता है जिसमें ट्रिपल रिजॉल्यूशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यूजर इसके साथ 60MP, 36MP, और 18MP पर शूट कर सकता है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, वाइ-फाइ, और केबल का ऑप्शन भी मिल जाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में।  
 

Leica M11-P Safari Camera Price

Leica M11-P Safari कैमरा की कीमत $10,495 (लगभग 8,97,000 रुपये) है। इसे Leica Stores के अलावा Leica Online Store और अन्य अधिकारिक डीलर्स के माध्यम से खरीदा जा सकता है। 
Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Leica

 

Leica M11-P Safari Camera Specifications

Leica M11-P Safari एडिशन में फुल फ्रेम BSI CMOS सेंसर आता है जिसमें ट्रिपल रिजॉल्यूशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। यूजर इसके साथ 60MP, 36MP, और 18MP पर शूट कर सकता है। डिजाइन और बिल्ड की बात करें तो इसका टॉप प्लेट सॉलिड ब्रास का बना है और फिनिश मैटे ऑलिव ग्रीन की है। टॉप और फ्रंट पर जो डायल कंट्रोल हैं वे सिल्वर में दिए गए हैं। बैक साइड में ब्लैक फिनिश कंट्रोल मिल जाते हैं। 

परफॉर्मेंस की बात करें तो यह स्टैंडर्ड M11-P के जैसा है। कैमरा में 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह UHS-II SD कार्ड्स को सपोर्ट करता है। कैमरा DNG और JPG, दोनों ही फॉर्मेट्स में शूट कर सकता है। कैमरा में पीछे की तरफ LCD स्क्रीन लगी है जिसे कंपनी ने स्क्रैच रसिस्टेंट सैफायर क्रिस्टल के साथ कवर किया है। इस पर एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग भी लगी है जिससे इसे दिन की तेज रोशनी में भी आसानी से देखा और पढ़ा जा सकता है। 

कनेक्टिविटी की बात करें तो कैमरा में Bluetooth, Wi-Fi और केबल कनेक्टिविटी के ऑप्शन मिल जाते हैं। इसमें ब्लूटूथ लो-एनर्जी सपोर्ट दिया गया है जिसके कारण यूजर Leica FOTOS ऐप के माध्यम से बैकग्राउंड में भी इमेजिस को ट्रांसफर कर सकता है। कंपनी ने इसके साथ ब्लैक रंग का कैरिंग स्ट्रैप दिया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »