दुनियाभर में जहां टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं, वहीं केरल की एक ग्लोबल टेक फर्म ने इसके उलट अपने एक कर्माचारी को एक मर्सिडीज कार गिफ्ट में दी है। कंपनी का कहना है कि उनका ये एम्प्लॉयी कंपनी के लिए बहुत ही ईमानदार, मेहनती और समर्पित रहा है। उसके इन्हीं गुणों को सम्मान देने के लिए उसे लग्जरी कार मर्सिडीज बेंज तोहफे के तौर पर दी जा रही है। इसे कंपनी ने इसका पहला एम्प्लॉयी बताया है जब से इस टेक फर्म की शुरुआत हुई थी।
मंदी के दौर में भले ही दुनियाभर से
छंटनी की खबरें आ रही हों, और हजारों की संख्या में लोगों की नौकरियां जा रही हों, लेकिन ऐसे मुश्किल समय में एक टेक फर्म ने दिल खोलकर अपने कर्मचारी को दिल खुश कर देने वाला तोहफा दिया है। UNI की
रिपोर्ट के अनुसार, Koratty Infopark की ग्लोबल आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर Webandcrafts नामक फर्म ने अपने सबसे पुराने कर्मचारी को एक लग्जरी
मर्सिडीज बेंज कार गिफ्ट की है। कंपनी ने कहा है कि 2012 में जब कंपनी अस्तित्व में आई थी तब से ही क्लिंट एंटॉनी नामक कर्मचारी इस कंपनी के सबसे ईमानदार, मेहनती और समर्पित कर्मचारी रहे हैं।
क्लिंट एंटॉनी कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर यानि CEO के पद पर कार्यरत हैं। कंपनी की ग्रोथ और सफलता में उनका पूरा योगदान माना जाता है। कंपनी की मैनेजमेंट टीम का कहना है कि एंटॉनी को उन्होंने बहुत ध्यान से चुना था। पिछले 10 सालों में उन्होंने कंपनी के लिए जीतोड़ मेहनत की और उनकी परफॉर्मेंस का कोई तोड़ नहीं है। कंपनी के अनुसार, 2012 में जब इसकी शुरुआत हुई थी, तब इसमें केवल 4 लोग काम कर रहे थे। और आज, कंपनी के पास 300 कर्मचारी हैं।
जैसा कि पहले बताया गया है, Webandcrafts विश्व स्तर पर आईटी संबंधित समाधान उपलब्ध करवाती है जिसमें कस्टम मोबिलिटी सॉल्यूशन, ई-कॉमर्स डेवलपमेंट, वेब एंड मोबाइल एप्लिकेशन और डाइनेमिक डिजिटल मार्केटिंग स्ट्रैटजी जैसी चीजें शामिल हैं। लेकिन, ऐसे समय में जब, दुनियाभर में
Google, Amazon, Microsoft जैसी टेक कंपनियां हजारों की संख्या में कर्मचारियों को निकाल रही हैं, ऐसे में इस कंपनी का इस तरह का कदम उठाना बहुत से लोगों के लिए राहत भरा कदम है और कंपनियों में लोगों के भरोसे को फिर से जगाने वाला साबित हो सकता है।