Keeway ने भारत में अपनी दो नई मोटरसाइकिल K300 N और K300 R लॉन्च की है। जहां N ब्रांडिंग के साथ आने वाली K300 एक नेकेड बाइक है, R ब्रांडिंग वाली मोटरसाइकिल फेयरिंग से लैस स्पोर्टबाइक है। दोनों बाइक 292.4cc के लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती हैं, जो 27.5bhp की मैक्सिमम पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। भारत में इनकी शुरुआती कीमत 2.65 लाख रुपये है, जिसके साथ ये दोनों देश में BMW G310 RR, Honda CB300R, KTM Duke रेंज, Suzuki Gixxer 250 लाइनअप जैसी मोटरसाइकिल को टक्कर देंगी।
Keeway के अनुसार, K300 N की भारत में कीमत 2.65 लाख-2.85 लाख रुपये है, जबकि कंपनी ने K300 R को 2.99 लाख-3.20 लाख रुपये में लॉन्च किया है। दोनों मोटरसाइकिल व्हाइट, रेड और ब्लैक कलर ऑप्शन में आती हैं। हालांकि, K300 N में मैट फिनिश और K300 R में ग्लॉसी फिनिश मिलती है। दोनों बाइक को कंपनी की
आधिकारिक वेबसाइट से 10,000 रुपये में ऑनलाइन बुक किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो K300 N और K300 R दोनों ही बाइक समान प्लेटफॉर्म पर बनी हैं और दोनों का आधार एक समान है। दोनों ही बाइक में 292.4cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 8,750rpm पर 27.5 bhp और 7,000rpm पर 25 Nm का टार्क जनरेट करता है। दोनों बाइक्स में एक 6-स्पीड गियरबॉक्स है, जो स्लिपर क्लच से जुड़ा है।
ब्रेकिंग का जिम्मा 292 mm 4-पिस्टन कैलिपर फ्रंट डिस्क और 220 mm सिंगल-पिस्टन कैलिपर रियर डिस्क पर है, जिन्हें ABS के साथ जोड़ा गया है। इनमें कास्ट अलॉय रिम्स के साथ फ्रंट में 110/70-17 साइज का टायर और रियर में 140/60-17 साइज का टायर मिलता है।
K300 N में 12.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है, जबकि K300 R में बेहद मामूली अंतर के साथ 12 लीटर का टैंक दिया गया है। K300 N का ग्राउंड क्लीयरेंस 150 mm है, जबकि K300 R का ग्राउंड क्लीयरेंस 135 mm है, जो इसे सेगमेंट में सबसे कम ग्राउंड क्लीयरेंस वाली बाइक में से एक बनाता है।