Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक बाइक देती है 70 Km की रेंज, इस कीमत में हुईं लॉन्च

Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1, दोनों मॉडल 150cc ICE मोटरसाइकिल के बराबर दमखम रखने का दावा करती हैं और इनका डिजाइन भी Ninja 400 और Z400 से मेल खाता है।

Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1 इलेक्ट्रिक बाइक देती है 70 Km की रेंज, इस कीमत में हुईं लॉन्च
ख़ास बातें
  • दोनों कावासाकी निंजा इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 54 मील प्रति घंटा है
  • बूस्ट मोड के साथ दोनों बाइक 15 सेकंड के लिए 62 kmph तक पहुंच सकती हैं
  • इनकी रेंज करीब 70 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है
विज्ञापन
जापानी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Kawasaki, जो भारत में अपनी पावरफुल Ninja सीरीज के लिए भी जानी जाती है, ने अमेरिका में अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइ - Ninja e-1 और Ninja Z e-1 को लॉन्च किया है। दोनों इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं और कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में करीब 70 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। इनकी कीमतों का खुलासा भी कर दिया गया है। फिलहाल उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

कीमतों की बात की जाए, तो 2024 Kawasaki Ninja e-1 इलेक्ट्रिक बाइक की अमेरिका में कीमत (MSRP) 7,599 डॉलर (करीब 6.32 लाख रुपये) है, जबकि Z e-1 की कीमत 7,299 (करीब 6 लाख रुपये) है। जैसा कि हमने बताया, फिलहाल कंपनी ने उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कावासाकी मोटर्स अमेरिका में 30 नवंबर, 2023 तक ऑर्डर लिए जाने की बात कर रही है।

Kawasaki Ninja e-1 और Z e-1, दोनों मॉडल 150cc ICE मोटरसाइकिल के बराबर दमखम रखने का दावा करती हैं और इनका डिजाइन भी Ninja 400 और Z400 से मेल खाता है। दोनों ई-बाइक 9 किलोवाट का मैक्सिमम आउटपुट जनरेट करने में सक्षम हैं। ये एयर-कूल्ड, इंटीरियल परमानेंट मैग्नेटिक सिंक्रोनस मोटर से लैस हैं। मोटर 29Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसकी बदौलत दोनों कावासाकी निंजा इलेक्ट्रिक बाइक की टॉप स्पीड 62 मील प्रति घंटा (करीब 100 kmph) है।

हालांकि, 62 मील प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर पहुंचने के 15 सेकंड के बाद स्पीड घटकर 54 मील प्रति घंटा (करीब 87 kmph) पर सीमित हो जाती है। 54 से 62 kmph की एक्स्ट्रा स्पीड असल में ई-बूस्ट फीचर के कारण मिलती है। इसमें दो पावर मोड हैं रोड और इको, साथ ही एक वॉक मोड भी है, जो पार्किंग के दौरान बाइक को आगे या पीछे ले जाने के काम आता है। इस मोड में आगे और पीछे जाने की मैक्सिमम स्पीड क्रमशः 3 मील प्रति घंटे और 2 मील प्रति घंटे पर सीमित हो जाती है।

वहीं, Ninja e-1 और Z e-1 में दो Li-ion बैटरी पैक शामिल हैं, जो सिंगल चार्ज में 44 मील (करीब 70 किलोमीटर) की टोटल रेंज देने का दावा करते हैं। बैटरी पैक्स को बदला जा सकता है, जिससे रेंज को आगे बढ़ाने का विकल्प भी रहता है। मूल बैटरी पैक्स को फुल चार्ज होने में 3.7 घंटे लगने की बात कही गई है। 

मॉडल में स्टील ट्रेलिस चेसिस और 41 mm टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनो-शॉक शामिल हैं और इनमें 17-इंच साइज के पहिये हैं। नई कावासाकी ई-बाइक में अलग-अलग लेआउट के साथ 4.3 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei Band 9, FreeBuds SE2 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  2. मार्क जुकरबर्ग की गलती पर Meta ने मांगी माफी, भारत को लेकर कही थी झूठी बात
  3. Realme का सस्ता फोन आ रहा 6GB रैम, 5180mAh बैटरी के साथ! FCC लिस्टिंग में स्पॉट
  4. 24GB रैम, स्‍नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च होगा Asus Zenfone 12 Ultra!
  5. 55 इंच स्मार्ट टीवी मात्र 24,499 रुपये में, Flipkart Monumental Sale में गजब का ऑफर
  6. Apple के CEO रहे स्‍टीव जॉब्‍स का लेटर Rs 4.32 करोड़ में बिका, आना चाहते थे कुंभ
  7. Amazon Great Republic Day Sale: 50 इंच स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट, ये हैं बेस्ट ऑप्शन
  8. Bharat Mobility: इस साल फ्री में घूमें Auto Expo, भारत मोबिलिटी शो 2025 का फ्री पास ऐसे पाएं
  9. Amazon Great Republic Day Sale: 25 हजार में आने वाले टॉप 5 स्मार्टफोन पर बेस्ट डील
  10. Samsung Galaxy S25 सीरीज के लॉन्च से पहले स्टोरेज, कलर, सेल डेट समेत सभी डिटेल लीक!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »