छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं? हवाई जहाज से सफर करने वाले हैं? सस्ते
फ्लाइट टिकट्स चाहिए? आपकी मुराद पूरी होने वाली है।
IRCTC यानी इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ने खास ऑफर पेश किया है। यह ऑफर उन लोगों के लिए है, जिन्हें फ्लाइट बुकिंग करानी है। आईआरसीटीसी के ऑफर के बाद लोगों को फ्लाइट बुकिंग पर कोई कन्वीनियंस फीस (सुविधा शुल्क) नहीं देनी होगी। इसका मतलब है कि आपको सस्ते में हवाई जहाज का टिकट मिल जाएगा, चाहे देश घूमना हो या विदेश। क्या है पूरा ऑफर, आइए जानते हैं।
IRCTC का क्या है ऑफर?
IRCTC ने अपने 24वें स्थापना दिवस के मौके पर इस ऑफर को पेश किया है। ऑफर के तहत 25, 26 और 27 सितंबर को बुक कराए गए टिकट्स पर यात्रियों को कोई भी कन्वीनियंस फीस नहीं देनी होगी। यह एक्स्ट्रा फीस होती है, जिसे बुकिंग के टाइम देना होता है।
IRCTC का ऑफर कहां है मान्य?
यह ऑफर आईआरसीटीसी की फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट और ऐप से की गई बुकिंग पर मान्य है। लोग air.irctc.co.in पर टिकट बुक करा सकते हैं। IRCTC AIR ऐप के जरिए भी बुकिंग कराई जा सकती है।
2 हजार रुपये का डिस्काउंट भी!
रिपोर्टों के अनुसार, जीरो कन्वीनियंस फीस लेने के अलावा आईआरसीटीसी उसके प्लेटफॉर्म से हवाई टिकट बुक करने वाले ग्राहकों को कई अन्य ऑफर भी देगा। 25 से 27 सितंबर तक फ्लाइट बुकिंग कराने वाले पैसेंजर्स को कार्ड से लेनदेन पर टिकटों पर 2000 रुपये तक की छूट मिलने की बात कही गई है।
आईआरसीटीसी से फ्लाइट बुक कराने के लिए आपको तारीख, जगह और फ्लाइट का चुनाव करना है। सिर्फ पसंदीदा क्लास और सीट के लिए पैसे खर्च करने हैं। खाना भी ऑर्डर किया जा सकता है। टिकट बुक कराने से पहले ब्रेकअप में आप देख पाएंगे कि कोई भी कन्वीनियंस शुल्क नहीं लिया जा रहा। हालांकि बाकी चार्जेज लिए जाएंगे।