28 सितंबर 2025 को दुबई में भारत और पाकिस्तान पहली बार एशिया कप फाइनल खेलेंगे। जानिए मैच का पूरा शेड्यूल, दोनों टीमों के स्क्वॉड और कहां देख सकते हैं इसकी लाइव स्ट्रीमिंग।
Asia Cup में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीता है
Photo Credit: Asian Cricket Council (ACC)
Aisa Cup 2025 के 41 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) एक-दूसरे के खिलाफ फाइनल मुकाबले में आमने-सामने उतरेंगे। अब तक चाहे टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला गया हो या T20 में, दोनों देशों का टकराव कभी भी खिताबी मुकाबले में नहीं हुआ था। यह ऐतिहासिक मैच 28 सितंबर, रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
एशिया कप में भारत ने अब तक सबसे ज्यादा 8 बार खिताब जीता है, जबकि पाकिस्तान के खाते में केवल 2 ट्रॉफी आई हैं। दिलचस्प बात यह है कि दोनों टीमों ने मिलकर अब तक कुल 10 बार एशिया कप जीता है, लेकिन आज तक किसी फाइनल में उनका आमना-सामना नहीं हुआ। यही वजह है कि इस बार का मुकाबला सिर्फ एक ट्रॉफी के लिए नहीं बल्कि क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज होने वाला पल है। इस हाई-वोल्टेज भिड़ंत को लेकर दोनों देशों के फैंस ही नहीं बल्कि पूरी क्रिकेट दुनिया बेसब्री से इंतजार कर रही है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) होगी।
इस रोमांचक फाइनल का सीधा प्रसारण Sony Sports Network पर होगा। वहीं, मोबाइल और स्मार्ट टीवी यूजर्स इसे SonyLIV ऐप पर लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे।
भारत अपने सबसे मजबूत खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरने जा रहा है। टीम में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और रिंकू सिंह जैसे मैच-विनर मौजूद रहेंगे।
पाकिस्तान अपनी हार की भरपाई करने के इरादे से उतरेगा। टीम में शाहीन अफरीदी, हैरिस रऊफ, फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस, और हसन अली जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो T20 International में भारत का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अब तक 15 T20 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से भारत ने 12 जीते जबकि पाकिस्तान केवल 3 मैचों में ही जीत दर्ज कर पाया है। ऐसे में आंकड़े भारत को मजबूत दावेदार बताते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।