इंटरनेट ऑफ थिंग्स यानी (IoT) का फील्ड हर रोज एक्स्प्लोर हो रहा है और इसमें नई चीजें निकलकर आ रही हैं। अब आईटी खड़गपुर 'इंटरनेट ऑफ थिंग्स' (IoT) के लेटेस्ट टॉपिक पर एक फ्री ऑनलाइन कोर्स ऑफर कर रहा है। 12-सप्ताह के इस कोर्स में भाग लेने के लिए स्टूडेंट्स, वर्किंग प्रोफेशनल्स या कोई भी इच्छुक शख्स आवेदन कर सकता है। जो लोग सर्टिफिकेट भी चाहते हैं, उन्हें ऑफलाइन एग्जाम के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा। ऑप्शनल एग्जाम के लिए 1000 रुपये फीस रखी गई है।
IoT कोर्स को नैशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नॉलजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL) के माध्यम से पेश किया जा रहा है। यह IIT खड़गपुर समेत सात IIT द्वारा शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा फंडेड एक परियोजना है। AICTE से अप्रूव्ड इस कोर्स को आईआईटी खड़गपुर में कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के प्रोफेसर सुदीप मिश्रा पढ़ाएंगे।
ऑनलाइन कोर्स की शुरुआत 24 जनवरी 2022 से होगी और यह 23 अप्रैल को खत्म होगा। जो कैंडिडेट इस कोर्स के लिए खुद को रजिस्टर करवाते हैं और ऑप्शनल एग्जाम के लिए पेमेंट करते हैं, उन्हें 15 अप्रैल को परीक्षा देनी होगी। इसके बाद ही उनके सर्टिफिकेट पर फैसला होगा। इच्छुक कैंडिडेट आवेदन करने के लिए SWAYAM NPTEL पोर्टल
onlinecourses.nptel.ac.in/noc22_cs53/preview पर जा सकते हैं।
इस कोर्स से जुड़े ऑफिशियल पेज पर कहा गया है कि आज व्यापक कनेक्टिविटी, स्टोरेज और कम्प्यूटेशन की कल्पना करना मुमकिन है, जिसकी वजह से IoT सॉल्यूशंस के निर्माण का रास्ता खुलता है। IIT खड़गपुर के इस IoT कोर्स में कैंडिडेट 12 सप्ताह में IoT के बारे में 12 नए टॉपिक सीखेंगे।
NPTEL प्लैटफॉर्म के जरिए कैंडिडेट दूसरे विभिन्न फ्री कोर्सेज के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। जैसे- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई पर आठ हफ्ते का मुफ्त ऑनलाइन कोर्स 24 जनवरी से शुरू होगा। इसे आईआईटी मद्रास के प्रोफेसर दीपक खेमानी व अन्य लोग चलाएंगे। इस कोर्स के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को कंप्यूटर साइंस या किसी भी डिग्री से पोस्ट ग्रैजुएट या ग्रैजुएट होना चाहिए और कंप्यूटर साइंस की बुनियादी बातों का ज्ञान होना चाहिए। IIT दिल्ली भी टेक्सटाइल इंजीनियरिंग बैकग्राउंड वाले उम्मीदवारों के लिए 12 सप्ताह का फ्री ऑनलाइन कोर्स चलाता है, वहीं IIT गुवाहाटी ऑटोमेशन इन मैन्युफैक्चरिंग कोर्स संचालित करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।