टॉयलेट में इस्तेमाल करते हैं अपना फोन? सावधान, हो सकता है इस बड़ी बीमारी का खतरा

अगर आपको भी रोजाना सुबह उठकर सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग करने या न्यूज हेडलाइन्स देखने की आदत है तो यह खबर आपके लिए है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 14 अक्टूबर 2025 11:52 IST
ख़ास बातें
  • व्यक्ति को लंबे समय तक टॉयलेट में नहीं बैठना चाहिए।
  • स्मार्टफोन यूजर्स टॉयलेट में ज्यादा समय बिताते हैं।
  • टॉयलेट में स्मार्टफोन में सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग और न्यूज देखी जाती है।

स्मार्टफोन उपयोग करने वाले टॉयलेट में ज्यादा समय बिताते हैं।

Photo Credit: Pexels/Miriam Alonso

अगर आपको भी रोजाना सुबह उठकर सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग करने या न्यूज हेडलाइन्स देखने की आदत है तो यह खबर आपके लिए है। कई लोगों को स्मार्टफोन को टॉयलेट में उपयोग करने की आदत होती है अगर आपको भी ऐसी आदत है तो आपको दो बार सोचने की जरूरत पड़ सकती है। यहां बात सिर्फ साफ सफाई या स्वच्छता की नहीं है। सितंबर में आई एक रिसर्च के अनुसार, स्मार्टफोन के उपयोग के चलते टॉयलेट में ज्यादा समय बिताने से बवासीर का खतरा काफी बढ़ सकता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

PLOS One में सितंबर 2025 में प्रकाशित हुई एक रिसर्च के अनुसार, बोस्टन बेस्ड बेथ इजराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर के रिसर्च की स्टडी में नियमित तौर पर कोलोनोस्कोपी करवाने वाले 125 लोगों का सर्वे किया गया। इसमें पता चला कि जो लोग बाथरूम जाते हुए अक्सर अपने फोन का उपयोग करते थे, उनमें बवासीर होने की संभावना काफी ज्यादा थी। रिसर्चर ने पाया कि अक्सर स्क्रॉल करने, समाचार पढ़ने या सोशल मीडिया देखने में व्यस्त रहने के चलते अधिक देर तक बैठे रहने से दबाव बढ़ता है जिससे बवासीर हो सकती है। उम्र, लिंग, बीएमआई, व्यायाम, तनाव और फाइबर सेवन जैसे कारकों को समायोजित करने के बाद भी स्मार्टफोन उपयोग करने वालों में टॉयलेट में फोन का उपयोग न करने वालों के मुकाबले इस स्थिति के विकसित होने का खतरा 46 प्रतिशत अधिक था। 

स्टडी में कहा गया है कि सामान्य तौर पर कहा जाता है कि व्यक्ति को लंबे समय तक टॉयलेट में नहीं बैठना चाहिए। स्टडी में बवासीर और स्मार्टफोन के उपयोग के बीच एक संबंध पाया गया है। सर्वे में शामिल हुए करीब 66 प्रतिशत लोगों ने स्वीकार किया कि टॉयलेट में अपने फोन का उपयोग करते हैं। इसमें 54.3 प्रतिशत ने समाचार पढ़ने और 44.4 प्रतिशत ने सोशल मीडिया ब्राउज करने की बात मानी। आमतौर पर स्मार्टफोन यूजर्स ने भी हर बार जाने पर ज्यादा समय बिताया, जिसमें 37 प्रतिशत यूजर्स ने 5 मिनट से ज्यादा समय बिताया। वहीं स्मार्टफोन उपयोग न करने वालों में सिर्फ 7 प्रतिशत ने इतना समय बिताया था। टीम ने कोलोनोस्कोपी बेस्ड आकलन का उपयोग करके इन नतीजों की पुष्टि की, जिनका मूल्यांकन दो एंडोस्कोपिस्टों द्वारा किया गया था।

स्टडी ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे रोजाना की टेक आदतें ने अनजाने में स्वास्थ्य को प्रभावित किया है। अब ऐसे में आप जब भी अगली बार टॉयलेट में अपने साथ स्मार्टफोन ले जाने का प्रयास करें तो उसके लिए दो बार जरूर सोचें कि थोड़ा सा टाइम पास करना कैसे स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. CES 2026: सैटेलाइट से कॉल और मैसेज करेंगे Infinix के Note 60 सीरीज स्मार्टफोन्स, CES में लगाया तकनीक का तड़का!
#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 15T में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, डुअल 50 मेगापिक्सल कैमरा
  2. बिटकॉइन स्कैमः 150 करोड़ रुपये के Bitcoin मामले में राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल
  3. Mahindra ने लॉन्च की XUV 3XO EV इलेक्ट्रिक SUV, जानें प्राइस, रेंज
  4. Apple के iPhone 17e में मिल सकता है 6.1 इंच डिस्प्ले, जल्द मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी
  5. महंगा हुआ Aadhaar PVC कार्ड बनवाना, यहां जानें नई फीस से लेकर अप्लाई करने की सभी डिटेल्स
  6. Android की राह पर Apple! 200MP कैमरा के साथ आएगा iPhone, लेकिन कब? यहां जानें
  7. मंगल ग्रह पर चीनी वैज्ञानिकों को यह क्या मिला! लाल ग्रह की गुफाओं में छुपे जीवन के राज
  8. Elon Musk की Tesla को लगा बड़ा झटका, ग्लोबल मार्केट में टॉप EV सेलर बनी चीन की BYD
  9. भारतीय इंजीनियर का AI हेलमेट हुआ वायरल, नियम तोड़ते ही ट्रैफिक पुलिस को जाएगी डिटेल
  10. WiFi राउटर बनेगा CCTV! आ रही दीवार के पार देखने वाली तकनीक, जानें कैसे करेगी काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.