इंटरनेट से किस तरह हटाएं लीक हुए संवेदनशील फोटो या वीडियो, जानें तरीका

अकसर देखा गया है कि जब भी कोई फोटो या वीडियो लीक होती है, तो वे तेजी के साथ इंटरनेट पर मौजूद सैंकड़ों वेबसाइट पर अपलोड हो जाते हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 19 सितंबर 2022 21:26 IST
ख़ास बातें
  • आपको सबसे पहले पुलिस की सहायता लेनी चाहिए
  • आप खुद भी वेबसाइट होस्ट को कंटेंट हटाए जाने का अनुरोध कर सकते हैं
  • Google भी आपकी कर सकता है मदद
साइबर क्राइम से निजाद पाना आज के समय में लगभग नामुमकिन लगता है। हमें असकर बड़ी हस्थियों के MMS लीक होने की खबरें देखने को मिलती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इस अपराध के शिकार केवल जाने-माने लोग ही होते हैं, बल्कि ऐसा आम लोगों के साथ भी होता है। MMS लीक का लेटेस्ट वाकया पंजाब के मोहाली का है, जहां एक कथित तौर पर एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी की कई छात्राओं के वीडियो लीक होने की खबर से विवाद तेजी से बढ़ रहा है। हालांकि, अभी तक चली जांच में कई तथ्यों के गलत होने की बात कही गई है।

अकसर देखा गया है कि जब भी कोई फोटो या वीडियो लीक होती है, तो वे तेजी के साथ इंटरनेट पर मौजूद सैंकड़ों वेबसाइट पर अपलोड हो जाते हैं। इन्हें एक-एक करके रिपोर्ट करना बेहद मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ तरीके हैं, जिनके जरिए कोई व्यक्ति लीक हुए संवेदनशील फोटो या वीडियो को पॉर्न साइट्स या अन्य वेबसाइट्स से हटवाने में सफल हो सकता है। 
 

पुलिस की मदद लेना

यदि आपको लगता है कि आपकी कोई बेहद संवेदनशील तस्वीर या वीडिया किसी एक या एक से ज्यादा पॉर्न साइट या अन्य वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, तो आपको सबसे पहले पुलिस की सहायता लेनी चाहिए। केंद्र सरकार के साथ-साथ लगभग सभी राज्यों के पुलिस डिपार्टमेंट के पास खुद की साइबर सेल टीम होती हैं। जैसे-जैसे साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ रही है, उसी के साथ इससे जुड़े विभाग भी अपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाते जा रहे हैं। यदि आप पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराते हैं, तो पुलिस फॉरेंसिक टूल का इस्तेमाल करके उसके होस्ट वेबसाइट का पता करती है, जिसके बाद पता लगाया जाता है कि कंटेंट किन सोशल मीडिया नेटवर्क या वेबसाइट पर मौजूद है। विभाग वेबसाइट होस्ट को चेतावनी जारी करता है कि उस संवेदनशील कंटेंट को तुरंत हटाया जाए। यदि वेबसाइट या प्लेटफॉर्म तय समय के भीतर कंटेंट को नहीं हटाता है, तो उस पर कानूनी कार्यवाही होती है।
 

वेबसाइट होस्ट से खुद करें संपर्क

यदि आपको लगता है कि आपका संवेदनशील कंटेंट केवल चुनिंदा वेबसाइट पर है, तो आप खुद भी उसे हटाए जाने का अनुरोध कर सकते हैं। यहां आपको उन वेबसाइट के होस्ट को संपर्क करना होता है। कुछ वेबसाइट पर होस्ट की संपर्क जानकारियां उपलब्ध होती हैं, लेकिन कुछ की जानकारियों को आपको खुद निकालना होता है। यूं तो इसके लिए कई वेबसाइट हैं, जो आपका काम आसान कर सकती है, लेकिन एक पॉपुलर वेबसाइट www.whois.com है, जो आपको वेबसाइट होस्ट की जानकारी मुहैया करा सकती है। यहां आपको केवल वेबसाइट का नाम डालना होगा और उसके होस्ट की जानकारी आनी चाहिए। ज्यादातर वेबसाइट कॉपीराइट पॉलिसी को फॉलो करती हैं, जिस वजह से आपके अनुरोध के बाद आपके कंटेंट को तुरंत हटा सकती है। पोर्न वेबसाइट पर भी रिपोर्ट ऑप्शन दिए जाते हैं, जहां से आप फोटो या वीडियो को रिपोर्ट कर सकते हैं, जिससे उन्हें हटाना आसान हो जाता है।
 

गूगल सर्च रिजल्ट से भी हटवाया जा सकता है कंटेंट

तीसरा ऑप्शन गूगल सर्च रिजल्ट से संवेदनशील कंटेंट को हटावाना है। यहां भी आपको सर्च प्लेटफॉर्म के मालिक, यानी Google को संपर्क करना होगा। आप गूगल के कंटेंट रिमूवल फॉर्म (https://support.google.com/websearch/troubleshooter/3111061#ts=2889054%2C2889099%2C288910) पर जा सकते हैं। यहां आपको फॉर्म और कुछ अन्य बातों से संबंधित जानकारियां मिल जाएगी।

यदि आपकी मर्जी के खिलाफ आपके संवेदनशील फोटो या वीडियो को किसी अन्य वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, तो आप गूगल के इस फॉर्म (https://support.google.com/blogger/contact/private_info) पर जा सकते हैं और मांगी गई कुछ जरूरी जानकारियों को भरना होगा।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , MMS, Leak Image, Leak Video

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  3. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  4. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  6. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  7. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  8. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.