आजकल जब चंद पैसों में Aadhaar नंबर, एड्रेस और पर्सनल डिटेल्स Telegram बॉट्स पर बिक रही हैं, ऐसे में UIDAI का "Aadhaar Lock" फीचर आपकी डिजिटल प्राइवेसी के लिए लाइफ सेवर बन सकता है। बहुत से लोग अब तक नहीं जानते कि Aadhaar को ऑनलाइन लॉक किया जा सकता है, जिससे उसका मिसयूज रुक सके। इस फीचर का फायदा ये है कि जब तक आप खुद अनलॉक न करें, कोई भी आपका Aadhaar नंबर यूज नहीं कर पाएगा, चाहे वो KYC हो या कोई डिजिटल वेरिफिकेशन।
UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट और mAadhaar ऐप दोनों से आप ये लॉकिंग प्रोसेस कर सकते हैं। लेकिन याद रखिए, Aadhaar लॉक करने के बाद उसका 12-digit नंबर काम नहीं करता, उसकी जगह Virtual ID (VID) का यूज होता है।
Aadhaar को ऑनलाइन लॉक कैसे करें?
- UIDAI की वेबसाइट पर जाएं (uidai.gov.in)
- "My Aadhaar" सेक्शन में जाएं और “Lock/Unlock Aadhaar” ऑप्शन चुनें
- आधार नंबर, नाम, पिन कोड डालें और OTP से वेरिफाई करें
- लॉकिंग कन्फर्मेशन के बाद, आपका Aadhaar नंबर लॉक हो जाएगा
अगर आपने अभी तक Virtual ID जेनरेट नहीं किया है, तो UIDAI साइट से "VID Generator" के जरिए 16-digit VID बना सकते हैं, जो लॉक होने के बाद पहचान के लिए काम आता है।
कब जरूरत पड़ती है अनलॉक करने की?
अगर आपको e-KYC कराना है, या किसी सर्विस में Aadhaar ऑथेंटिकेशन की जरूरत है, तो आपको इसे अनलॉक करना होगा। अनलॉक करने के बाद कुछ घंटों तक नंबर एक्टिव रहता है, फिर अपने आप लॉक हो जाता है।
इस फीचर का मकसद है आपके Aadhaar नंबर को बार-बार मिसयूज होने से बचाना, खासतौर पर पब्लिक WiFi, थर्ड पार्टी ऐप्स या फ्रॉड KYC कॉल्स के जमाने में।