100 Km रेंज वाला Greta Harper ZX Series I इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 41,999 रुपये से शूरू
100 Km रेंज वाला Greta Harper ZX Series-I इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, कीमत 41,999 रुपये से शूरू
Greta Harper ZX Series-I की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें ग्राहकों को कई एक्स्ट्रा बैटरी ऑप्शन भी मिलेंगे, जिनकी कीमत अलग-अलग है।
Greta Harper ZX Series-I की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है
ख़ास बातें
Greta Harper ZX Series-I की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 41,999 रुपये है
इसमें ग्राहकों को अलग से बैटरी पैक को चुनना होगा, जिनकी कीमत अलग-अलग है
ऑप्टिमाइज्ड चार्जर टेक की बदौलत बैटरी पैक 5 घंटे में हो जाएगा फुल चार्ज
विज्ञापन
Greta Electric Scooters ने बुधवार को एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Greta Harper ZX Series-I को लॉन्च किया। यह स्कूटर किफायती सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर की मैक्सिमम सिंगल चार्ज रेंज 100 km है। इसकी एक अन्य खासियत फास्ट चार्जिंग क्षमता है, जिसमें कंपनी दावा करती है कि इसकी ऑप्टिमाइज्ड चार्जर टेक्नोलॉजी बैटरी को 5 घंटे में फुल चार्ज और 3 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है।
Greta Harper ZX Series-I की भारत में एक्स-शोरूम कीमत 41,999 रुपये से शुरू होती है। इसमें ग्राहकों को कई एक्स्ट्रा बैटरी ऑप्शन भी मिलेंगे, जिनकी कीमत अलग-अलग है। इसमें V2 48v-24Ah बैटरी ऑप्शन में 60 किमी प्रति चार्ज की रेंज मिलेगी, जिसकी कीमत 17,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच होगी। V3 48v-30Ah बैटरी पैक की कीमत 22,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी, जिसमें सिंगल चार्ज में 100 किमी की रेंज मिलेगी। V2+60v-24Ah बैटरी ऑप्शन में 60 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज होगी, जिसकी कीमत 21,000 रुपये से 24,000 रुपये के बीच होगी और आखिर में V3+60v-30Ah बैटरी ऑप्शन होगा, जिसमें 100 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज मिलेगी और इसकी कीमत 27,000 रुपये से 31,000 रुपये के बीच होगी।
ग्राहक की पसंद के आधार पर चार्जर भी चुन सकते हैं, जिनकी कीमत 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक होगी। ग्रेटा हार्पर जेडएक्स सीरीज-आई की प्री-बुकिंग बुधवार से ग्रेटा एक्सपीरियंस स्टूडियो में शुरू हो गई है। नए स्कूटर को 2000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर बुक किया जा सकता है। ग्रेटा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का कहना है कि बुकिंग सीक्वेंस के अनुसार स्कूटर की डिलीवरी 45-75 दिनों के भीतर शुरू होगी। इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इनमें मिडनाइट ग्रीन, जेट ब्लैक, ग्लॉसी ग्रे, मैजेस्टिक मैजेंटा, ट्रू ब्लू और कैंडी व्हाइट जैसे रंग शामिल हैं।
स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें, तो इस स्कूटर में BLDC मोटर मिलती है। कंपनी ने इस स्कूटर की टॉप स्पीड की जानकारी नहीं दी है। जैसा कि हमने बताया, इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑप्टिमाइज्ड चार्जर टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसकी बदौलत बैटरी पैक 5 घंटे में फुल चार्ज और 3 घंटे में 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। इसमें तीन राइडिंग मोड - इको, सिटी और टर्बो मोड मिलते हैं, जिसमें क्रमश: 100 किलोमीटर प्रति चार्ज, 80 किलोमीटर प्रति चार्ज और 70 किलोमीटर प्रति चार्ज रेंज मिलती है।
Greta Harper ZX Series-I में डेटाइम रनिंग लाइट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम, एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम और एक स्मार्ट शिफ्ट भी शामिल हैं। इसके अलावा, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस कंट्रोलर, हाईवे लाइट, साइड इंडिकेटर बजर और ट्रिप रीसेट के साथ एलईडी मीटर जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इलेक्ट्रिक स्कूटर रिवर्स ड्राइव मोड, 3-स्पीड ड्राइव मोड, एलईडी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर डिस्प्ले और कीलेस स्टार्ट के साथ आता है। इसमें बड़ा फ्रंट ग्लव बॉक्स मिलता है और साथ ही यह फाइंड माई व्हीकल अलार्म और एक यूएसबी पोर्ट (2.0 यूएसबी) से लैस है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी