दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में विंटर पैरालंपिक का आगाज़ हो गया है। दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने दिव्यांगों का हौसला बढ़ाता हुआ खास डूडल तैयार किया है।
दक्षिण कोरिया के प्योंगचैंग में विंटर पैरालंपिक्स का आगाज़ हो गया है। दिग्गज टेक कंपनी Google ने दिव्यांगों का हौसला बढ़ाता हुआ खास डूडल तैयार किया है। इसमें दिख रही तस्वीर पैरालंपिक्स से प्रेरित है, जिसमें दुनियाभर के दिव्यांग खिलाड़ी ज़ोर-शोर से हिस्सा ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में कई खेलों का आयोजन होना है। खेल शुक्रवार से शुरू होकर 18 मार्च तक जारी रहेंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।