Gmail में बड़ा बदलाव: SMS कोड का झंझट होगा खत्म, अकाउंट हैकिंग से मिलेगी राहत!

Google SMS वेरिफिकेशन को दो मुख्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करता है - सिक्योरिटी और अब्यूज कंट्रोल।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 25 फरवरी 2025 17:05 IST
ख़ास बातें
  • Google जल्द ही Gmail अकाउंट्स के लिए SMS-बेस्ड 2FA हटा सकती है
  • इसके बजाय QR कोड-बेस्ड वेरिफिकेशन सिस्टम अपनाने की तैयारी चल रही है
  • यह कदम SMS से जुड़े सिक्योरिटी खतरों और फ्रॉड को कम करने में मदद करेगा

Photo Credit: Unsplash / Stephen Phillips

Google जल्द ही Gmail अकाउंट्स के लिए SMS-बेस्ड टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) को हटाने की योजना बना रहा है। Forbes की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इसके बजाय QR कोड-बेस्ड वेरिफिकेशन सिस्टम अपनाने की तैयारी कर रही है। Google के एक प्रवक्ता का कहना है कि जैसे कंपनी पासवर्ड्स को पासकीज (Passkeys) से रिप्लेस कर रही है, वैसे ही SMS मैसेजेस से भी छुटकारा पाने की प्लानिंग की जा रही है। कंपनी का मानना है कि यह कदम SMS से जुड़े सिक्योरिटी खतरों और फ्रॉड को कम करने में मदद करेगा।

रिपोर्ट बताती है कि Google के मुताबिक, SMS कोड्स कई सिक्योरिटी चुनौतियों के साथ आते हैं। कंपनी के प्रवक्ता Ross Richendrfer और उनकी सहयोगी Kimberly Samra ने पब्लिकेशन को बताया कि SMS कोड्स को आसानी से फिश किया जा सकता है, यूजर्स हमेशा उस डिवाइस तक एक्सेस नहीं रखते जिस पर कोड भेजा गया हो और इनकी सिक्योरिटी मोबाइल कैरियर्स की प्रैक्टिसेस पर निर्भर करती है। Richendrfer ने कहा, "अगर कोई फ्रॉडस्टर आसानी से किसी के फोन नंबर पर कंट्रोल पा सकता है, तो SMS की सिक्योरिटी वैल्यू खत्म हो जाती है।"

Google SMS वेरिफिकेशन को दो मुख्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करता है - सिक्योरिटी और अब्यूज कंट्रोल। पहला उद्देश्य यह सुनिश्चित करना कि यूजर वही व्यक्ति है जो पहले से अकाउंट यूज कर रहा था और दूसरा, यह रोकना कि कोई धोखाधड़ी करके हजारों Gmail अकाउंट्स क्रिएट न कर सके।

SMS कोड्स से जुड़ा एक बड़ा फ्रॉड जिसे Google ने हाल ही में पहचाना है, वह 'ट्रैफिक पंपिंग' है। इसे 'आर्टिफिशियल ट्रैफिक इन्फ्लेशन' और 'टोल फ्रॉड' भी कहा जाता है। Google के मुताबिक, "यह तब होता है जब फ्रॉडस्टर्स ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर्स को बड़े पैमाने पर बल्क SMS भेजने के लिए प्रेरित करते हैं और हर डिलीवर हुए SMS के लिए पैसे कमाते हैं।" इस तरह के फ्रॉड के कारण भी Google SMS-बेस्ड ऑथेंटिकेशन को खत्म करने की योजना बना रही है।

फोर्ब्स की रिपोर्ट आगे बताती है कि Google आने वाले महीनों में अपने वेरिफिकेशन सिस्टम को फिर से डिजाइन करेगा। Richendrfer ने कहा, "अब यूजर्स को अपने नंबर एंटर करने और 6-डिजिट कोड रिसीव करने की बजाय एक QR कोड दिखाया जाएगा, जिसे उन्हें अपने फोन के कैमरा ऐप से स्कैन करना होगा।" इससे न केवल सिक्योरिटी में सुधार होगा, बल्कि यूजर्स को कोड टाइप करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
Advertisement

Google का यह नया कदम सिक्योरिटी में एक बड़ा सुधार माना जा रहा है और आने वाले समय में अन्य टेक कंपनियां भी इसी दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Google, Google Login
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. OnePlus 15 में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, इंटरनेशनल वेरिएंट को मिला IMDA सर्टिफिकेशन
  2. Google Search Live हुआ भारत में उपलब्ध, जानें कैसे करें उपयोग, क्या हैं इसके फायदे
  3. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  4. Red Magic 11 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
#ताज़ा ख़बरें
  1. Red Magic 11 Pro में मिलेगा Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  2. इस नए गेम ने चमका दी Sony की किस्मत! लॉन्च के पहले दिन ही वसूल लिया पूरा खर्चा
  3. Motorola Edge 70 में मिलेगा 6.67 इंच POLED डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा
  4. बड़ी स्क्रीन पर Reels स्क्रोल करने के लिए तैयार हो जाओ, आ रहा है Instagram TV ऐप!
  5. OnePlus 15 में हो सकती है 7,000mAh की बैटरी, इंटरनेशनल वेरिएंट को मिला IMDA सर्टिफिकेशन
  6. वायर्ड ईयरफोन्स लवर हो जाएं खुश! OnePlus ने भारत में लॉन्च किए Type-C ईयरफोन्स, जानें कीमत
  7. Netflix का गेमर्स के लिए तोहफा! फोन को बनाओ कंट्रोलर और TV पर खेलो वीडियो गेम्स
  8. Samsung के ट्रिपल फोल्ड स्मार्टफोन में हो सकती हैं 3 बैटरी, पेटेंट से मिला संकेत
  9. किसी भी भाषा की Reels अब हिंदी में हो जाएंगी डब! Instagram, Facebook पर आया गेम चेंजर AI फीचर
  10. Samsung Galaxy M17 5G भारत 50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें कीमत
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.