G20 के दौरान दिल्ली में AI अवतार ऐसे विदेशी मेहमानों का करेगा स्वागत!

G20 Summit में विश्व नेताओं का स्वागत एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस अवतार द्वारा किया जाएगा। इस सम्मेलन के दौरान भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' नाम से एक प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है, जिसमें इस अवतार को पेश किया जाएगा।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 5 सितंबर 2023 21:39 IST
ख़ास बातें
  • सम्मेलन में भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' नाम से एक प्रदर्शनी आयोजित करेगा
  • इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जरनेट किया गया अवतार पेश किया जाएगा
  • टेक्स्ट कंटेंट के साथ-साथ ऑडियो को कुल 16 भाषाओं में प्रस्तुत किया जाएगा
G20 सम्मेलन अब कुछ दिन दूर है। भारत ने, खासतौर पर राजधानी दिल्ली ने इस सम्मेलन के लिए कमर कस ली है। बेहतर सुरक्षा के लिए पुलिस से लेकर सेना तक, सभी जुटे हुए हैं। साथ ही राजधानी की खूबसूरती में चार-चांद लगाने का काम भी जोरों पर है। अब, ऐसा बताया जा रहा है कि G20 Summit में विश्व नेताओं का स्वागत एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस अवतार द्वारा किया जाएगा। इस सम्मेलन के दौरान भारत 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' नाम से एक प्रदर्शनी आयोजित कर रहा है, जिसमें इस अवतार को पेश किया जाएगा।

समाचार एजेंसी PTI ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि G20 शिखर सम्मेलन के उपलक्ष्य में भारत मंडपम में आयोजित होने वाली 'मदर ऑफ डेमोक्रेसी' प्रदर्शनी में राष्ट्राध्यक्षों और अन्य टॉप लीडर्स का स्वागत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जनरेट 'अवतार' द्वारा किया जाएगा। रिपोर्ट बताती है कि प्रदर्शनी "वैदिक काल से आधुनिक युग" तक भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को प्रदर्शित करेगी।

इसके अलावा, बताया गया है कि टेक्स्ट कंटेंट के साथ-साथ ऑडियो को अंग्रेजी, फ्रेंच मंदारिन, इतालवी, कोरियाई और जापानी सहित "16 वैश्विक भाषाओं" में प्रस्तुत किया जाएगा।

रिपोर्ट आगे यह भी बताती है कि भारत के लोकतांत्रिक लोकाचार के इतिहास को विभिन्न कियोस्क में व्यवस्थित 26 इंटरैक्टिव स्क्रीन के जरिए दिखाया और दोहराया जाएगा। हॉल के सेंटर में एक हड़प्पा की लड़की की मूर्ति को लगाया जाएगा, जिसकी वास्तविक ऊंचाई 10.5 cm है, लेकिन ये 5 फीट ऊंचाई और 120 किलोग्राम वजन के साथ कांस्य में बनाई गई थी।

इतना ही नहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यहां भारत की चुनाव परंपराओं को आधुनिक युग में प्रदर्शित किया जाएगा, जब आजादी के बाद 1951-52 में पहला आम चुनाव हुआ था और 2019 के लोकसभा चुनाव हुए।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  2. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की सेल में Logitech, Razer और कई ब्रांड्स के गेमिंग हेडफोन्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका
  2. YouTube Premium Lite प्लान भारत में लॉन्च: Rs 89 में Ad-free एक्सपीरिएंस! लेकिन नहीं मिलेंगे ये फीचर्स
  3. Vivo Y31 5G vs Redmi 15 5G vs Motorola G45 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेहतर
  4. आपका नाम, लोकेशन और हिस्ट्री सब हो रहा है ट्रैक, डेटा कलेक्शन के टेस्ट में Chrome+ Gemini की जोड़ी अव्वल!
  5. Arattai vs WhatsApp: सिक्योरिटी से लेकर नए फीचर्स तक, दोनों ऐप में कितने अंतर? यहां जानें
  6. Amazon की सेल में रोबोट वैक्यूम क्लीनर्स पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
  7. BSNL ने भारत में शुरू की eSIM सर्विस, अब बिना SIM कार्ड के भी मिलेगा नेटवर्क!
  8. Amazon की सेल में मैकेनिकल कीबोर्ड्स को कम प्राइस में खरीदने का मौका 
  9. Vivo V60e भारत में 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और 6,500mAh बैटरी जैसे फीचर्स हुए कंफर्म
  10. OnePlus Pad Go: Rs 6,000 के बंपर डिस्काउंट पर मिल रहा है 11.35 इंच डिस्प्ले और 8000mAh बैटरी वाला वनप्लस टैबलेट!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.