केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम के लिए एक अलग मोबाइल ऐप लॉन्च किया। ऐप में क्लीन डिजाइन और आसान नेविगेशन के साथ सिंपल इंटरफेस, आधार फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए आसान रजिस्ट्रेशन और कैंडिडेट को नए अपडेट से अवगत रखने के लिए रियल टाइम अलर्ट समेत कई फीचर्स दिए गए हैं। केंद्रीय मंत्री ने रोजगार, स्किल और अवसरों को बढ़ावा देने के लिए 5 स्कीम का पैकेज पेश करने में प्रधानमंत्री के विजन की सराहना की।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीएम इंटर्नशिप स्कीम में क्लासरूम में सीखने और इंडस्ट्री की उम्मीदों के बीच की खाई को पाटने की क्षमता है, जिससे युवाओं के लिए रोजगार की क्षमता बढ़ेगी। उन्होंने इंडस्ट्री से इस प्लान में एक्टिव तौर पर हिस्सा लेने का आग्रह किया और इस बात पर जोर दिया कि उनकी भागीदारी देश में एक कुशल वर्कफोर्स को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र निर्माण में योगदान देगी। कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने यह भी कहा कि PMIS ऐप के लॉन्च होने से युवाओं के लिए इंटर्नशिप के अवसरों में बढ़ोतरी होगी।
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम की घोषणा बजट 2024-25 में की गई थी। इसका उद्देश्य 5 साल में टॉप 500 कंपनियों में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है। इस स्कीम की शुरुआत के तौर पर युवाओं को 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लक्ष्य के साथ पायलट प्रोजेक्ट पिछले साल अक्टूबर में शुरू किया गया था।
पायलट प्रोजेक्ट के पहले राउंड में 25 सेक्टर में लगभग 280 कंपनियों द्वारा लगभग 745 जिलों में 1.27 लाख से ज्यादा वैकेंसी पोस्ट की गई थी। कैंडिडेट्स को 82 हजार से ज्यादा ऑफर दिए गए थे। पायलट प्रोजेक्ट का दूसरा राउंड जनवरी 2025 में शुरू हुआ और लगभग 327 कंपनियों ने 1.18 लाख से ज्यादा वैकेंसी पोस्ट की गई थी। इस राउंड के लिए इंटर्नशिप ऐप्लिकेशन विंडो इस महीने के आखिर तक खुली है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।