Canon ने धांसू कैमरा PowerShot V1 किया पेश, 1.4 इंच CMOS सेंसर के साथ Sony को देगा टक्कर!

इस कैमरा में बड़ा 1.4 इंच का CMOS सेंसर लगा है। यह बिल्ट-इन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है।

विज्ञापन
Written by हेमन्त कुमार, अपडेटेड: 21 फरवरी 2025 08:47 IST
ख़ास बातें
  • PowerShot V1 में USB-C, HDMI, Bluetooth, और Wi-Fi की कनेक्टिविटी है
  • यह फोटोग्राफी के लिए 32,000 ISO रेंज के साथ आता है
  • हाई एक्शन कंटेंट भी इसमें शूट किया जा सकता है

PowerShot V1 में अधिकतम रिजॉल्यूशन 22.3 मेगापिक्सल का दिया गया है।

Photo Credit: Petapixel

Canon की ओर से नया पावरफुल कैमरा पेश किया गया है। कंपनी ने अपना कॉम्पेक्ट कैमरा PowerShot V1 मार्केट में पेश किया है जो कि खासतौर पर वीडियो क्रिएटर्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस कैमरा में बड़ा 1.4 इंच का CMOS सेंसर लगा है। यह बिल्ट-इन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। इसमें प्रो-लेवल की वीडियो क्षमता दी गई है। कहा जा सकता है कि कैमरा Sony की ZV-1 सीरीज को कड़ी टक्कर दे सकता है। PowerShot V1 में अधिकतम रिजॉल्यूशन 22.3 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह फोटोग्राफी के लिए 32,000 ISO रेंज के साथ आता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस के बारे में। 
 

Canon PowerShot V1 price

Canon PowerShot V1 को कंपनी जापान में अप्रैल के अंत में लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 148,500 येन (लगभग 85,000 रुपये) (via) होगी। कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी तक घोषणा नहीं की है। 
 

Canon PowerShot V1 Specifications

Canon का नया नवेला कैमरा 1.4 इंच के CMOS सेंसर से लैस है। कंपनी ने किसी PowerShot कैमरा में अब तक का सबसे बड़ा सेंसर दिया है। यह किसी कॉम्पेक्ट कैमरा में पाए जाने वाले स्टैंडर्ड साइज सेंसर से लगभग दोगुना है। इसका सीधा सा मतलब निकलता है कि इतना बड़ा सेंसर होने के चलते कैमरा यूजर को रिच कलर, बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस, और शार्प डिटेल कैप्चर करके देगा।  

इस कैमरा में DIGIC X प्रोसेसर लगा है। कैनन का यह नया कैमरा 22.3 पिक्सल का अधिकतम रिजॉल्यूशन दे सकता है। यह 32000 की ISO रेंज के साथ आता है। जबकि वीडियो के लिए इसकी ISO रेंज 25,600 बताई गई है। इसमें 16-50mm का f/2.8-4.5 जूम लेंस दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इसमें एक्टिव कूलिंग सिस्टम भी दिया है जिसके चलते यह हाई रिजॉल्यूशन वीडियो लम्बे समय तक रिकॉर्ड कर सकता है। 

इसका डुअल पिक्सल CMOS AF II कैमरा को हाई स्पीड, सटीक ऑटोफोकस देता है जिससे कि सब्जेक्ट जैसे इंसान, पालतू जानवर, और अन्य गतिमान चीजों को बेहतर तरीके से कैप्चर किया जा सकता है। इसमें सब्जेक्ट ट्रैकिंग इमेज स्टेबलाइजेशन भी दिया गया है। हाई एक्शन कंटेंट भी इसमें शूट किया जा सकता है जिसके लिए इसमें 30fps बर्स्ट मोड दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो PowerShot V1 में USB-C, HDMI, Bluetooth, और Wi-Fi आदि कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। 
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जा
#ताज़ा ख़बरें
  1. प्राइस अलर्ट! महंगे होने जा रहे Samsung स्मार्टफोन, इतने हजार बढ़ेगी कीमत ...
  2. होटल हो या रोड ट्रिप, हर जगह होगा वाई-फाई! Asus ने पावर बैंक से चलने वाला WiFi राउटर RT BE58 Go किया लॉन्च, जानें कीमत
  3. 10 हजार तक सस्ता मिल रहा Motorola Edge 50 Pro, Amazon पर धांसू ऑफर
  4. OnePlus 15R में मिलेगा 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा, 4K में करेगा वीडियो रिकॉर्ड, जानें सबकुछ
  5. इस फोन में है कैमरा के साथ 'पंखा' भी! Honor Win का यूनीक डिजाइन लीक
  6. Xiaomi के स्मार्टवॉच, स्मार्टबैंड में आया Alipay फीचर! Apple के Tap To Pay को देगा टक्कर? जानें
  7. 32GB रैम, 240Hz डिस्प्ले के साथ Lenovo ने नया गेमिंग लैपटॉप किया लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
  8. WhatsApp में आया कमाल का अपडेट! मिस्ड कॉल मैसेज, नए Status Stickers और Web के लिए बहुत कुछ
  9. Motorola Edge 70 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च 
  10. 4 साल बाद स्मार्टफोन पर लौट आया BGMI और COD का सबसे तगड़ा राइवल गेम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.