BGauss ने भारत में D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज़ लॉन्च की है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। सीरीज में मौजूद D15i और D15 Pro इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स स्मार्ट फीचर्स से लैस आते हैं और इनकी ARAI सर्टिफाइड मैक्सिमम फुल चार्ज रेंज 115 किलोमीटर बताई जा रही है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज हो सकते हैं। पावर के मामले में भी ये दमदार मालूम पड़ते हैं, क्योंकि कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-60 kmph की स्पीड मात्र 7 सेकंड में पकड़ सकते हैं।
BGauss D15i की भारत में कीमत 99,999 (एक्स-शोरूम) है, जबकि D15 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1,14,999 रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया गया है। इन्हें
ऑनलाइन और डीलरशिप के जरिए ऑफलाइन बुक किया जा सकता है, जिसके लिए ग्राहक को 499 रुपये (रिफंडेबल) देने होंगे। कंपनी का कहना है कि D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सेल इस साल जून से शुरू होगी।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो D15 में 3.2 kWh क्षमता का Li-ion बैटरी पैक मिलता है। जैसा कि हमने बताया, इस बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 5 घंटे 30 मिनट का समय लगने की बात कही गई है। पावर की बात करें, तो इसमें मौजूद इलेक्ट्रिक मोटर की बदौलत इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 60 kmph की स्पीड 7 सेकंड में पकड़ सकता है। इसमें इको के साथ स्पोर्ट मोड भी मिलता है। कंपनी ने इसमें 16-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं। BGauss D15 की ARAI सर्टिफाइड रेंज 115 km बताई गई है।
फीचर्स की बात करें, तो इस स्कूटर में स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। राइडर अपने फोन को इसके सिस्टम से पेयर कर सकते हैं, जिससे वे अपने मोबाइल के नोटिफिकेशन्स स्कूटर के डिज़िटल डिस्प्ले में देख सकते हैं। बैटरी पैक रिमूव किया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें इन-बिल्ट नेविगेशन सिस्टम, डिजिटल स्पीडोमीटर, कीलेस स्टार्ट, USB पोर्ट भी शामिल हैं।