BenQ Monitor GW2786TC 27inch First Impression : कैसा है 90 डिग्री में घूमने वाला मॉनिटर?

मार्केट में मौजूद अलग-अलग स्‍पेक्‍स और फीचर्स के बीच BenQ का GW2786TC 27 मॉनिटर भी लॉन्‍च हुआ है, जो 90 डिग्री में घूम जाता है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 22 दिसंबर 2024 16:06 IST
ख़ास बातें
  • BenQ का GW2786TC 27 मॉनिटर कुछ समय पहले हुआ है लॉन्‍च
  • बेनक्‍यू की वेबसाइट पर यह 18,490 में लिस्‍ट है
  • इसमें 100 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट वाला 27 इंच का डिस्‍प्‍ले है

BenQ Monitor GW2786TC की स्‍क्रीन 27 इंच है। यह एक आईपीएस डिस्‍प्‍ले है, जिसमें LED बैकलिट टेक्‍नॉलजी यूज हुई है।

BenQ Monitor GW2786TC : एक जमाना था जब डेस्‍कटॉप के साथ आने वाले मॉनिटरों का लुक एकजैसा और स्‍क्रीन छोटी होती थी। हर रोज बदल रही टेक्‍नॉलजी और नए इनोवेशंस ने मॉनिटर सेगमेंट को भी अपग्रेड किया है। मार्केट में मौजूद अलग-अलग स्‍पेक्‍स और फीचर्स के बीच BenQ का GW2786TC 27 मॉनिटर भी लॉन्‍च हुआ है, जो 90 डिग्री में घूम जाता है। पतले बेजल्‍स और डिसेंट लुक वाले इस मॉनिटर को मैंने कुछ दिन यूज किया। कैसा है यह प्रोडक्‍ट, जानते हैं First Impression में।
 

Design 

BenQ Monitor GW2786TC का डिजाइन एकदम डिसेंट है। 27 इंच स्‍क्रीन साइज के इस मॉनिटर में तीन तरफ बेहद पतले बेजल्‍स हैं, जिससे अच्‍छा व्‍यूइंग ए‍क्‍सपीरियंस मिलता है। नीचे की तरफ बेनक्‍यू की ब्रैंडिंग है। उसी पट्टी में राइट साइड में बटन्‍स दिए गए हैं, जो सेटिंग्‍स में काम आएंगे। मॉनिटर को एक स्‍टैंड और बेस के साथ अटैच किया जाता है, जो इसके बॉक्‍स में मिलते हैं। इसका स्‍टैंड काफी लंबा है, जिससे मॉनिटर एडजस्‍टमेंट का दायरा बढ़ जाता है। मॉन‍िटर को ऊपर-नीचे के अलावा आगे-पीछे किया जा सकता है। यह 90 डिग्री में घूम जाता है, जिससे इस पर रीडिंग करना जैसे- न्‍यूजपेपर पढ़ना आसान हो जाता है। 

हमें जो मॉडल मिला है, वह वाइट कलर में है। बिल्‍ट क्‍वॉलिटी भी इसकी मजबूत है। बेस और स्‍टैंड तो बहुत ही सॉलिड हैं। प्रोडक्‍ट का कुल वजन 7.9kg है। बिना बेस के यह 4.9 किलो का है और इसे वॉल माउंट भी किया जा सकता है। बॉक्‍स में वॉरंटी कार्ड और सेफ्टी इंस्‍ट्रक्‍शन मिलते हैं। 
 

Display 

BenQ Monitor GW2786TC की स्‍क्रीन 27 इंच है। यह एक आईपीएस डिस्‍प्‍ले है, जिसमें LED बैकलिट टेक्‍नॉलजी यूज हुई है। डिस्‍प्‍ले में अधिकतम फुल एचडी रेजॉलूशन (1920x1080) उभरता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 250 निट्स है। 178 डिग्री का व्‍यूइंग एंगल मिलता है, जिससे रोजाना के टास्‍क में आंखों के सामने पूरी स्‍क्रीन उभरती है। 
100 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट होने से विजुअल्‍स स्‍मूद लगते हैं। डिस्‍प्‍ले का रेस्‍पॉन्‍स टाइम भी 5ms का है यानी यह आपकी डिवाइस से कनेक्‍ट होते ही रेस्‍पॉन्‍स करता है। कई सारे पिक्‍चर मोड जैसे- केयर मोड, कोडिंग, कलर वीकनेस, ई-पेपर, गेम, एम-बुक, मूवी, स्‍टैंडर्ड और यूजर इसमें दिए गए हैं। 

ई-पेपर या एम-बुक मोड का इस्‍तेमाल तब बेहतर होगा, जब आप इसे वर्टिकल घुमाकर अखबार या किताबें पढ़ेंगे। 
बड़ी स्‍क्रीन पर आंखों का खयाल भी जरूरी है और बेनक्‍यू के इस मॉनिटर में फ्लिकर फ्री टेक्‍नॉलजी यूज हुई है। उसके अलावा यह कम ब्‍लूलाइट जनरेट करता है। इसमें ब्राइटनैस इंटेलिजेंस भी है, जो आपके आसपास की रोशनी के हिसाब से मॉनिटर की ब्राइटनैस को एडजस्‍ट कर देता है। 
 

Audio


BenQ Monitor GW2786TC मॉनिटर में 2W के 2 स्‍पीकर लगे हैं। यह बहुत तेज तो नहीं, पर डिसेंट साउंड जनरेट करते हैं। हालांकि अगर आप इसे टीवी की तरह यूज करेंगे या मूवी देखेंगे तो आपको अलग से स्‍पीकर की जरूरत होगी। हेडफोन जैक इसमें दिया है और इसका माइक्रोफोन नॉइस कैंसिलेशन को सपोर्ट करता है।
Advertisement
 

Connectivity 


BenQ Monitor GW2786TC मॉनिटर में एक HDMI (v1.4) पोर्ट है। इसके अलावा डिस्‍प्‍ले पोर्ट और डिस्‍प्‍ले पोर्ट आउट हैं। USB C पोर्ट दिया गया है, जो 65W की चार्जिंग ऑफर करता है। USB Type-A पोर्ट और USB 3.2 Gen का भी ऑप्‍शन है। HDMI पोर्ट एक और हो सकता था। 
 

Highlights 

BenQ Monitor GW2786TC मॉनिटर की अहम खूबियों में शामिल है, इसे मिले एनर्जी स्‍टार। इस मॉनिटर को 8.0 एनर्जी स्‍टार मिले हैं। यह एनर्जी स्‍टार स्‍टैंडर्ड का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन है। आसान भाषा में कहें तो बेनक्‍यू का यह मॉनिटर इको-फ्रेंडली है और बिजली की खपत भी कम करता है। इसके अलावा मॉनिटर फर्मवेयर को USB से अपडेट किया जा सकेगा। 
Advertisement
BenQ Monitor GW2786TC 27 इंच मॉनिटर को लेकर मेरा शुरुआती अनुभव अच्‍छा है। तीन से चार दिनों तक इसे इस्‍तेमाल करने पर मैंने पाया कि यह आंखों को ज्‍यादा थकाता नहीं है। डिस्‍प्‍ले कलर्स और कॉन्‍ट्रास्‍ट भी संतुलित हैं। इसकी बिल्‍ट क्‍वॉलिटी ने भी मुझे प्रभावित किया। पीछे की तरफ खुरदुरा टेक्‍सचर होने से यह एक जगह से दूसरे जगह ले जाते समय हाथों के साथ ग्रिप बनाए रखता है। बेनक्‍यू की वेबसाइट पर यह 18,490 में लिस्‍ट है, जो कीमत को जस्टिफाई करता है। अगर आप मॉन‍िटर खरीदने वाले हैं, तो अपनी लिस्‍ट में इसे जगह दे सकते हैं।
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को भारत में कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें ऑफर से लेकर
  2. Apple iPhone 17 भारत में A19 चिप, 18MP सेल्फी कैमरा के साथ 82900 रुपये में लॉन्च
  3. iPhone 17 दुबई से भी सस्ता इस देश में मिलेगा, जानें सभी देशों में iPhone की कीमत
  4. iPhone 17 vs iPhone 17 Pro: दोनों में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट? यहां जानें तुलना
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  6. iPhone 17 Pro, 17 Pro Max भारत में दमदार प्रोसेसर, कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P3 Lite 5G जल्द होगा भारत में लॉन्च,  MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट
  2. प्रीमियम स्मार्टफोन्स की इंटरनेशनल सेल्स ने बनाया रिकॉर्ड, Apple का दबदबा बरकरार
  3. OnePlus 15 में मिल सकते हैं 3 कलर्स के ऑप्शन, जल्द होगा लॉन्च
  4. Flipkart की Big Billion Days सेल में Google Pixel 9 को आधे से कम प्राइस में खरीदने का होगा मौका
  5. 6,000mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6i
  6. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 GT, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  7. चीन की टेक्नोलॉजी के सहारे पाकिस्तान में डिजिटल जासूसी का खेल, 40 लाख लोगों के फोन टैप!
  8. iPhone 17 लॉन्च के बाद Apple ने बंद किए ये आईफोन मॉडल
  9. iPhone 17 vs iPhone 17 Pro: दोनों में कौन सा रहेगा आपके लिए बेस्ट? यहां जानें तुलना
  10. iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को भारत में कैसे करें प्री-ऑर्डर, जानें ऑफर से लेकर सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.