BenQ ने भारत में लॉन्च किए 2 प्रीमियम Android TV-पावर्ड प्रोजेक्टर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

BenQ W5850 की कीमत भारत में 7,00,000 रुपये रखी गई है, जबकि W4100i 4,00,000 रुपये में उपलब्ध होगा।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • BenQ W5850 की कीमत भारत में 7,00,000 रुपये रखी गई है
  • W4100i 4,00,000 रुपये में उपलब्ध होगा
  • दोनों प्रोजेक्टर मई 2025 से प्रमुख AV पार्टनर्स के जरिए खरीदे जा सकेंगे
BenQ ने भारत में लॉन्च किए 2 प्रीमियम Android TV-पावर्ड प्रोजेक्टर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Photo Credit: BenQ

BenQ ने इंडिया में दो नए प्रीमियम 4K प्रोजेक्टर्स - W5850 और W4100i लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी का कहना है कि ये खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाए गए हैं जो अपने घर में ही एक रियल सिनेमैटिक एक्सपीरियंस चाहते हैं। मुंबई स्मार्ट होम एक्सपो 2025 में शोकेस किए गए इन प्रोजेक्टर्स में बड़ी स्क्रीन के साथ हाई ब्राइटनेस और एडवांस्ड कलर टेक्नोलॉजी दी गई है। जहां W5850 एक डेडिकेटेड डार्करूम होम थिएटर के लिए बना है, वहीं W4100i को लिविंग रूम एंटरटेनमेंट के लिए डिजाइन किया गया है, जिसमें Android TV इंटीग्रेशन से लेकर AI विजुअल ऑप्टिमाइजेशन जैसे फीचर्स मौजूद हैं।

BenQ W5850 की कीमत भारत में 7,00,000 रुपये रखी गई है, जबकि W4100i 4,00,000 रुपये में उपलब्ध होगा। दोनों प्रोजेक्टर मई 2025 से देशभर के प्रमुख AV पार्टनर्स के जरिए खरीदे जा सकेंगे। कलर ऑप्शन का जिक्र नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने इन प्रोजेक्टर्स को हाई-एंड होम थिएटर मार्केट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, जिसमें बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग और इमर्सिव ऑडियो सपोर्ट शामिल हैं।

BenQ W5850 एक 200-इंच की 4K UHD इमेज प्रोजेक्ट कर सकता है, जिसमें Blue Core लेजर लाइट सोर्स, 2600 ANSI ल्यूमेंस ब्राइटनेस और 100% DCI-P3 कलर कवरेज मिलता है। यह प्रोजेक्टर HDR-PRO टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है, जो HDR10+ और HLG फॉर्मेट्स के साथ बेहतर कंट्रास्ट और डीटेलिंग देता है। इसकी मोटराइज्ड जूम और डिजिटल लेंस शिफ्ट से यूजर्स को सेटअप को पर्सनलाइज करने में भी काफी सुविधा मिलती है।

दूसरी ओर, BenQ W4100i को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो एक वर्सेटाइल और स्टाइलिश लिविंग रूम सेटअप चाहते हैं। इसमें 4LED लाइट सोर्स, 3200 ल्यूमेंस ब्राइटनेस और Google-सर्टिफाइड Android TV मिलता है, जिससे नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो जैसे प्लेटफॉर्म्स तक सीधा एक्सेस मिल जाता है। इसका 17.9ms लो-लेटेंसी मोड इसे गेमिंग और फास्ट-कंटेंट के लिए भी उपयुक्त बनाता है। साथ ही AI Cinema Mode अपने आप आसपास की रोशनी के हिसाब से पिक्चर क्वालिटी को एडजस्ट करता है।

दोनों प्रोजेक्टर्स Dolby Atmos पास-थ्रू, eARC और 7.1 सराउंड साउंड सपोर्ट करते हैं, जिससे यह एक कम्प्लीट AV एक्सपीरियंस ऑफर करते हैं।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: BenQ, BenQ Projectors, BenQ W4100i, BenQ W5850
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »