146 km की लॉन्ग रेंज के साथ लॉन्च हुआ नया Ather 450X Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Ather 450X Gen 3 की भारत में कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है।

विज्ञापन
नितेश पपनोई, अपडेटेड: 19 जुलाई 2022 21:30 IST
ख़ास बातें
  • Ather 450X Gen 3 की भारत में कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है
  • Ather 450 Plus Gen 3 की कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है
  • स्कूटर में 7-इंच LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले है, जो LED बैकलाइट से लैस है

Ather 450X Gen 3 की भारत में कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है।

बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी (Ather Energy) ने मंगलवार को अपने नए 2022 450X Gen 3 और 450 Plus Gen 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया। नए अपडेटेड मॉडल पहले से ज्यादा रेंज और कई नए फीचर्स से लैस आते हैं। हालांकि, इनकी कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर भी केंद्र सरकार की FAME II और राज्य सरकारों की सब्सिडी लागू होगी। EV निर्माता को ARAI का सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हो गया है, जिसके बाद अब इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू किया जा सकता है।
 

Ather 450X, 450 Plus Gen 3 price in India, availability

Ather 450X Gen 3 की भारत में कीमत 1.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू है। इसके अलावा, कंपनी ने Ather 450 Plus Gen 3 स्कूटर भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इन कीमतों में FAME II और अन्य सब्सिडी शामिल हैं।

जैसा कि हमने बताया, EV-निर्माता ने अपने नए स्कूटर का बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू करने के लिए ARAI सर्टिफिकेशन भी प्राप्त कर लिया है। कंपनी ने वादा किया है कि अपडेटेड 450X की डिलीवरी जल्द शुरू होगी।
 

Ather 450X Gen 3 specifications, features

नया 450X Gen 3 को अपडेटेड फीचर्स और लॉन्ग रेंज के साथ अपग्रेड किया गया है। एथर का दावा है कि यह स्कूटर अब तक का सबसे अच्छा 450X मॉडल है। नए 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 74 Ah क्षमता के साथ 3.7 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक फिट किया गया है। तुलना के लिए बता दें कि पिछला मॉडल 2.9 kWh क्षमता के बैटरी पैक से लैस आता था, जिसकी सिंगल चार्ज रेंज 116 km थी। अब, नए स्कूटर को लेकर कंपनी ने दाव किया है कि यह भारतीय ड्राइव साइकिल के अनुसार 146 km की मैक्सिमम रेंज देता है। 

450X इलेक्ट्रिक स्कूटर को अलग-अलग राइडिंग मोड्स - Warp, Sport, Ride, Smart Eco और Eco Mode में चलाया जा सकता है। स्कूटर की रेंज चयनित मोड के आधार पर भिन्न होगी। इस बैटरी पैक को होम चार्जिंग में 0-80% तक 4 घंटे 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है, जबकि होम चार्जिंग में इसे 0-100% चार्ज होने में 5 घंटे 40 मिनट का समय लगेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है।

स्कूटर की पावर लगभग पहले के समान ही है, जिसमें 450X में 6.2 kW की पीक पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह मोटर 26 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। कंपनी का कहना है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 kmph की असल टॉप स्पीड और 90 kmph की डिस्प्ले टॉप स्पीड देता है। यह 0-40 kmph की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है। 
Advertisement

स्कूटर में 7-इंच का LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है, जो LED बैकलाइट फंग्शन के साथ आता है। यह सिस्टम अब 2GB रैम और 16GB स्टोरेज से लैस आता है, जो पिछले मॉडल से दोगुना है। एथर का कहना है कि नए मॉडल में ज्यादा बेहतर और फास्ट UI शामिल किया गया है।
 

Ather 450 Plus Gen 3 specifications, features

नया 450 Plus Gen 3 भी 450X के समान बैटरी पैक के साथ आता है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि इसमें 108 km की सर्टिफाइड रेंज मिलेगी। बैटरी पैक का चार्जिंग टाइम भी 450X के समान है। 450 Plus में 450X में शामिल Warp मोड नहीं मिलता है। इसके अलावा, यह Sport, Ride, Smart Eco और Eco Mode के साथ आता है। स्कूटर की रेंज चयनित मोड के आधार पर भिन्न होगी।
Advertisement

स्कूटर की पावर की बात करें, तो 450 Plus में 5.4 kW की पीक पावर जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। यह मोटर 22 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 450X के समान है, लेकिन यह 0-40 kmph की स्पीड 3.9 सेकंड में पकड़ेगा।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Honor Magic V6 में हो सकती है 7,200mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  2. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
#ताज़ा ख़बरें
  1. Honor Magic V6 में हो सकती है 7,200mAh की बैटरी, 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
  2. OnePlus 15T में मिल सकती है 7,000mAh से अधिक की बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  3. एस्टरॉयड अलर्ट! नासा ने बताया, 220 फीट बड़े 4 एस्टरॉयड बढ़ रहे पृथ्वी की तरफ
  4. Samsung Galaxy S26 में होगा 320MP कैमरा सपोर्ट वाला चिपसेट, लॉन्च से पहले खुलासा
  5. WhatsApp यूजर्स सावधान! GhostPairing से हैक हो सकता है आपका अकाउंट, ऐसे करें बचाव
  6. Oppo Reno 15 Pro Max में 12GB रैम, Dimensity चिपसेट का खुलासा, लॉन्च से पहले यहां दिखा फोन
  7. OnePlus Turbo में मिल सकती है धांसू 9000mAh बैटरी, अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी!
  8. YouTube Down: Google Search, YouTube ने यूजर्स को रुलाया, डाउन हुई सर्विस, X पर फूटा गुस्सा
  9. 6000 से ज्यादा सस्ता मिल रहा Samsung का 5000mAh बैटरी वाला 5G फोन, सबसे बेस्ट ऑफर
  10. Bitcoin में आ सकती है तेजी, Citigroup ने दिया 1,43,000 डॉलर का टारगेट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.