Anker Air 2 पावर बैंक 20W USB-C चार्जिंग, MagSafe सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Anker Air 2 में 5000mAh की बैटरी आती है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • Anker Air 2 पावर बैंक कॉम्पेक्ट बॉडी के साथ आता है।
  • यह केवल 8.6mm मोटा है।
  • पावर बैंक का वजन 118 ग्राम है।
Anker Air 2 पावर बैंक 20W USB-C चार्जिंग, MagSafe सपोर्ट के साथ लॉन्च, जानें कीमत

Anker Air 2 पावर बैंक कॉम्पेक्ट बॉडी के साथ आता है।

Photo Credit: ITHome

Anker Air 2 पावर बैंक Anker की ओर से लेटेस्ट मिनी पावर बैंक के रूप में लॉन्च किया गया है। यह एक अल्ट्रा-थिन मेग्नेटिक पावर बैंक है जो ऑन-द-गो पावर बैकअप चाहने वालों के लिए स्लिम और हल्का डिवाइस है। खास बात यह भी है कि पावर बैंक MagSafe कम्पैटिबल iPhone के लिए भी उपयोगी है। Anker Air 2 में 5000mAh की बैटरी आती है। इसकी रेटेड आउटपुट कैपिसिटी 5V पर 3000mAh की है। यह 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट इसमें दिया गया है। इसके अलावा पावरबैंक में 7.5W मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। आइए जानते हैं कीमत और फीचर्स। 
 

Anker Air 2 Price

Anker Air 2 को कंपनी ने चीन में पेश किया है। पावर बैंक की कीमत 229 युआन (लगभग 3500 रुपये) है। इसे JD.com से खरीदा जा सकता है। यह पावर बैंक Snow White, Desert Gold, और Midnight Black कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। 
 

Anker Air 2 Specifications

Anker Air 2 पावर बैंक कॉम्पेक्ट बॉडी के साथ आता है। यह केवल 8.6mm मोटा है। पावर बैंक का वजन 118 ग्राम है। इसके डाइमेंशन 8.6 x 70.6 x 102mm के हैं। डिजाइन देखें तो इसके किनारे राउंडेड हैं, और यह सॉफ्ट-टच फील देता है। इसमें सेंटर फ्रेम मेटल का है। 

Anker Air 2 में 5000mAh की बैटरी आती है। इसकी रेटेड आउटपुट कैपिसिटी 5V पर 3000mAh की है। यह 20W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट इसमें दिया गया है। इसके अलावा पावरबैंक में 7.5W मेग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यह iPhone 12 से लेकर iPhone 16 सीरीज के मॉडल्स को सपोर्ट करता है। वायर्ड चार्जिंग की बात करें तो यह Samsung, Xiaomi, Huawei, Oppo, Vivo स्मार्टफोन्स के अलावा विभिन्न टैबलेट्स, स्मार्टवॉच और ईयरफोन्स को भी सपोर्ट करता है। 

मेग्नेटिक अलाइनमेंट सिस्टम में एक स्ट्रॉन्ग इंटरनल रिंग का इस्तेमाल किया गया है जो सुरक्षित तरीके से स्मार्टफोन से अटैच हो जाती है। यूजर इस पावरबैंक हो हाथ में रखकर भी फोन को चार्ज कर सकता है। या फिर किसी फ्लैट जगह जैसे टेबल आदि पर रखकर भी चार्ज कर सकता है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »