Android 15 से क्या 3 घंटे बढ़ जाएगी बैटरी लाइफ?

Google ने अपने I/O 2024 डेवलपर-फोकस्ड सेशन के दौरान एंड्रॉयड 15 (Android 15) पर ज्यादा जानकारी साझा की।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 20 मई 2024 17:37 IST
ख़ास बातें
  • Google ने I/O 2024 डेवलपर-फोकस्ड सेशन में एंड्रॉयड 15 जानकारी साझा की।
  • कंपनी ने डिवाइसेज की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने को लेकर प्रयास किए।
  • टेक दिग्गज ने एंड्रॉइड सिस्टम में डोज मोड को फिर से शुरू किया है।

Android 15 इस साल के आखिर में Pixel 9 सीरीज पेश हो सकता है।

Photo Credit: Unsplash/Jonathan Kemper

Google ने अपने I/O 2024 डेवलपर-फोकस्ड सेशन के दौरान एंड्रॉयड 15 (Android 15) पर ज्यादा जानकारी साझा की। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी ही एक जानकारी डिवाइसेज की बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के कंपनी के प्रयासों के बारे में थी, जिसमें खासतौर पर स्टैंडबाय बैटरी लाइफ थी। टेक दिग्गज ने कथित तौर पर खुलासा किया है कि उसने एंड्रॉइड सिस्टम में डोज मोड को फिर से शुरू किया है, जिससे यह साफ हो सकता है कि जब डिवाइस का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा हो तो बैकग्राउंड ऐप्स ऑन न रहें। यह बदलाव एंड्रॉइड डिवाइसेज के लिए स्टैंडबाय बैटरी लाइफ को 3 घंटे तक बढ़ा देता है।

एंड्रॉइड अथॉरिटी के लिए मिशाल रहमान ने एक रिपोर्ट में साफ किया कि उन्होंने एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म के लिए इंजीनियरिंग के वाइस प्रेसिडेंट डेव बर्क और एंड्रॉइड इकोसिस्टम के प्रेसिडेंट समीत समत से एंड्रॉइड 15 के साथ बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा। दोनों ने बताया कि ऐसा करने के लिए जरूरी तरीका डोज मोड के जरिए था।

आपको बता दें कि डोज मोड को पहली बार एंड्रॉइड 6.0 मार्शमैलो के साथ एक डिवाइस में बैकग्राउंड प्रोसेस को मैनेज करने के तरीके के तौर पर पेश किया गया था। यह मैनेज करता है कि किन ऐप्स को बैकग्राउंड में चलने की सुविधा मिलेगी और यह कितने समय तक चल सकता है। एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म कई बैकग्राउंड टास्क को एक छोटी मेंटेनेंट विंडो में एक साथ चलाने की सुविधा देने के लिए खाली समय को इंटेलीजेंट तरीके से ऑप्टिमाइज करता है। यह साफ करता है कि अलग-अलग ऐप्स अलग-अलग समय पर नहीं चल रहे हैं, जिससे डिवाइस जरूरत से ज्यादा समय तक एक्टिव रहता है।

रिपोर्ट के अनुसार, बर्क ने इस बात पर जोर दिया कि एंड्रॉइड 15 के साथ डोज मोड को 50 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। इसका मतलब है कि डिवाइस इस मोड में 50 प्रतिशत तेजी से एंट्री करेगा। खाली समय की अवधि बढ़ाकर एंड्रॉइड बैकग्राउंड प्रोसेस को ज्यादा बेहतर तरीके से कंट्रोल कर पाएगा। ऐसा कहा जाता है कि इस बदलाव से डिवाइसेज के लिए तीन घंटे की अतिरिक्त स्टैंडबाय बैटरी लाइफ में अंतर आएगा।

बैटरी लाइफ ऑप्टिमाइजेशन के अलावा एंड्रॉइड 15 यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स भी ला रहा है। एंड्रॉइड 15 बीटा 2 रिलीज के साथ यूजर्स ने एक नया प्राइवेट स्पेस देखा जो कुछ ऐप्स के लिए छिपने की जगह के तौर पर काम करता है। ये ऐप्स होम स्क्रीन या ऐप ड्रॉअर पर नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा इस स्पेस को एक अलग गूगल अकाउंट से एक्सेस किए जाने की भी जानकारी है और यह पासवर्ड और पिन सिक्योरिटी के साथ आएगा।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Google, Android 15

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. भारत सरकार की चेतावनी, लैपटॉप यूजर्स हो जाएं सावधान, हैकर्स चुरा सकते हैं निजी जानकारी, जानें कैसे करें बचाव
  2. LG ने भारत में लॉन्च किए AI और गेमिंग फीचर्स वाले OLED evo और QNED evo TV मॉडल्स, जानें कीमत
#ताज़ा ख़बरें
  1. भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला की ऐतिहासिक स्पेस मिशन के बाद धरती पर हुई वापसी, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
  2. भारत सरकार की चेतावनी, लैपटॉप यूजर्स हो जाएं सावधान, हैकर्स चुरा सकते हैं निजी जानकारी, जानें कैसे करें बचाव
  3. Nothing Phone 3 और Headphone 1 भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें प्राइस, ऑफर्स
  4. Realme C71 भारत में लॉन्च: 6300mAh बैटरी और 6GB रैम, लेकिन कीमत आपकी सोच से कम!
  5. अब संसद हो रही है डिजिटल! AI लिखेगा भाषण, हाजिरी लगेगी सीट से
  6. YouTube की नई मोनिटाइजेशन पॉलिसी आज से हो रही लागू, AI कंटेंट, रिपीट कंटेंट से लेकर क्या होंगे नए बदलाव
  7. LG ने भारत में लॉन्च किए AI और गेमिंग फीचर्स वाले OLED evo और QNED evo TV मॉडल्स, जानें कीमत
  8. मोबाइल पर स्लो है इंटरनेट, ऐसे कर लें चुटकियों में ठीक
  9. 100 से ज्यादा खोए मोबाइल फोन नोएडा पुलिस ने लौटाए! आपना फोन खोने पर तुरंत करें ये काम
  10. Vivo X200 FE vs Oppo Reno 14 Pro 5G vs OnePlus 13s: किस फोन ने मारी बाजी?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.