Amazon Prime मेंबरशिप की कीमत में दिसंबर में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। Amazon ऐप से एक नया स्क्रीनशॉट इसकी पुष्टि करता है कि मौजूदा वार्षिक प्राइम मेंबरशिप प्लान, जिसकी कीमत 999 रु है, 13 दिसंबर तक ही लागू रहेगा। उसके बाद Amazon Prime सब्सक्रिप्शन की कीमत 1,499 रुपये हो जाएगी। यह 500 रु या लगभग 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी। एक महीने पहले Amazon ने गैजेट्स 360 को कन्फर्म किया था कि मेंबरशिप की कीमत बढ़ाई जा रही है, लेकिन तारीख का खुलासा नहीं किया गया था।
Desi Dime डिस्कशन फॉरम पर एक कम्यूनिटी के मेंबर ने Amazon ऐप से एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें 13 दिसंबर से नए Amazon प्राइम सब्सक्रिप्शन कीमतों पर स्विच होने की पुष्टि की गई। नई कीमतों की पुष्टि Amazon द्वारा पहले भी की गई है। एनुअल प्लान की कीमत 999 रुपये की बजाए 1,499 रुपये होगी। तीन महीने के प्लान की कीमत 329 की बजाय 459 रु होगी। वहीं एक महीने का Amazon Prime सब्सक्रिप्शन प्लान 129 रु से बढ़कर 179 रुपये हो जाएगा।
जिन यूजर्स को अपने Amazon Prime सब्सक्रिप्शन को रीन्यू करना है, उन्हें इसे जल्द से जल्द करना चाहिए, क्योंकि एनुअल मेंबरशिप फीस 500 रु तक बढ़ जाएगी। Amazon ने नई प्राइम मेंबरशिप फीस दिखाते हुए अपने
वेबपेज को भी अपडेट कर दिया है। पुरानी कीमतों पर सब्सक्रिप्शन खरीदने की आखिरी तारीख अब 13 दिसंबर बताई गई है।
भले ही कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है, मगर Amazon Prime सब्सक्रिप्शन बेनिफिट वही रहेंगे। यानि कि अगर आप अमेजन के प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहक हैं तो आपको एक या दो दिन के भीतर सामान फ्री डिलीवर किया जाएगा। इसके लिए कोई भी न्यूनतम खरीदारी करने का प्रतिबंध नहीं है। मगर नॉन प्राइम मेंबर्स को एक न्यूनतम खरीदारी के बाद ही फ्री डिलीवरी सर्विस मिल पाती है। यह प्लान प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक कंटेंट तक भी एक्सेस देता है। इसके अलावा, Amazon प्राइम मेंबरशिप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के साथ Amazon खरीदारी पर अनलिमिटेड 5 प्रतिशत रिवॉर्ड पॉइंट भी देती है, प्राइम गेमिंग के साथ पॉपुलर मोबाइल गेम पर मुफ्त इन-गेम कंटेंट आदि भी मिलता है।