Amazon की Prime Day Sale 26-27 जुलाई को, मिलेंगे ढेरों डील्स और ऑफर्स

Amazon Prime Day Sale 26 जुलाई से शुरू होगी और अगले दिन समाप्त होगी। कंपनी ने घोषणा की है कि सेल दो दिन तक चलेगी।

विज्ञापन
Vineet Washington, अपडेटेड: 10 जुलाई 2021 13:47 IST
ख़ास बातें
  • Amazon Prime Day Sale 26 जुलाई से शुरू होगी और अगले दिन समाप्त होगी।
  • यह सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर छूट, डील्स और बचत लाएगी।
  • HDFC बैंक डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर मिलेगा 10 प्रतिशत कैशबैक।

Amazon का कहना है कि इस सेल में 300 से अधिक नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे।

Amazon Prime Day Sale 26 जुलाई से शुरू होगी और अगले दिन समाप्त होगी। कंपनी ने घोषणा की है कि सेल दो दिन तक चलेगी। कंपनी ने कहा कि इस साल की Prime Day Sale के साथ Amazon का उद्देश्य है वो भारत में कारीगरों, निर्माताओं, छोटे व्यवसायों, स्टार्टअप्स, महिला उद्यमियों, बुनकरों और स्थानीय दुकानों को COVID-19 और उसके बाद के लॉकडाउन के प्रभाव से उबरने में मदद करेगी। यह भारत में प्राइम (Prime) की पांचवीं वर्षगांठ भी है और ये सेल विभिन्न श्रेणियों में डिस्काउंट और डील्स लाएगी।

Amazon ने Prime Day Sale के लिए एक तिथि निर्धारित कर दी है। यह दो दिवसीय सेल 26 जुलाई को 12am (मध्यरात्रि) IST से शुरू होगी और 27 जुलाई को समाप्त होगी। यह सभी कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर छूट, डील और बचत लाएगी। साथ ही साथ 300 से अधिक नए उत्पाद लॉन्च किए जाएंगे। लॉन्चपैड (Launchpad), सहेली (Saheli), अमेजन पर लोकल शॉप्स और कारीगर (Karigar) सहित विभिन्न कार्यक्रमों के तहत विक्रेताओं के उत्पादों पर डील्स होंगी। दो दिवसीय सेल की तैयारी के लिए Amazon पर बड़ी संख्या में छोटे विक्रेता 8 जुलाई से 24 जुलाई 2021 तक ग्राहकों के लिए डील्स तैयार करेंगे।

Amazon का कहना है कि विशेष रूप से प्राइम सदस्य "नए लॉन्च और बेस्ट डील्स की एक रेंज" का इंतजार कर सकते हैं जिसमें स्मार्टफोन, टीवी, उपकरण, कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, अमेज़ॅन डिवाइस और बहुत कुछ शामिल होगा।

अमेज़न इंडिया के कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने कहा, “हम इस Prime Day को Amazon.in पर लाखों छोटे व्यवसायों और स्थानीय विक्रेताओं को समर्पित करते हैं। इस कठिन समय के दौरान उनके साथ रिबाउंड करके उनको सपोर्ट करने के इस अवसर के लिए हम आभारी हैं। हम अपने प्राइम मेंबर्स को दो दिनों बेस्ट डील्स और बचत, सैकड़ों नए उत्पाद लॉन्च, ब्लॉकबस्टर मनोरंजन, अपने घरों की सुरक्षा और सुविधा के साथ खुश होने का एक अनूठा अवसर प्रदान करने के लिए भी उत्साहित हैं।”

8 जुलाई, 5:00 बजे IST से 24 जुलाई, 11:59pm IST तक प्राइम मेंबर्स SMB द्वारा पेश किए गए उत्पादों से खरीदारी कर सकते हैं और Prime Day खरीद पर अन्य ऑफर्स के साथ 10 प्रतिशत कैशबैक 150 रुपये तक पा सकत हैं। सेल की तारीख पर मेंबर्स को एचडीएफसी बैंक डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के साथ 10 प्रतिशत का इन्सटेंट डिस्काउंट मिलेगा। Amazon Pay का इस्तेमाल करने पर आपको 1000 रुपये का कैशबैक और प्राइम मेंबर्स को Prime Day खरीदों पर Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलेंगे। 
Advertisement

Prime Day Sale की योजना मूल रूप से जून के महीने के लिए बनाई गई थी। मगर भारत में COVID-19 मामलों की वृद्धि के कारण सेल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। अब Amazon ने प्राइम मेंबर्स को समर्पित इस दो दिवसीय ईवेंट के लिए एक तारीख को निर्धारित कर दिया है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon Great Freedom Festival Sale: Hitachi, Carrier, Daikin और कई ब्रांड्स के एयर कंडीशनर पर भारी डिस्काउंट
  2. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  3. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  4. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  5. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  6. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  7. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  8. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  9. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.