अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल: आईफोन 7, सैमसंग गैलेक्सी सी7 प्रो व मोटो जी4 प्लस समेत कई गैज़ेट पर छूट

गुरुवार से अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में कई प्रोडक्ट जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, एक्सेसरी, टीवी, फैशन और कंज़्यूमर प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है। अमेज़न सेल में ऐप्पल, सैमसंग, मोटो और कूलपैड के कई लोकप्रिय स्मार्टफोन पर ऑफर दिए जा रहे हैं। जबकि आज होने वाली रेडमी 4ए की सेल में सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर ही हिस्सा ले सकेंगे।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 11 मई 2017 11:46 IST
ख़ास बातें
  • अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल गुरुवार रात 12 बजे से शुरू हो गई है
  • आईफोनन 7 32 जीबी 43,999 रुपये में उपलब्ध है
  • मोटो, सैमसंग और कूलपैड स्मार्टफोन पर भी ऑफर मिल रहे हैं
गुरुवार से अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल की शुरुआत हो गई है। इस सेल में कई प्रोडक्ट जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, एक्सेसरी, टीवी, फैशन और कंज़्यूमर प्रोडक्ट पर छूट मिल रही है। अमेज़न सेल में ऐप्पल, सैमसंग, मोटो और कूलपैड के कई लोकप्रिय स्मार्टफोन पर ऑफर दिए जा रहे हैं। जबकि आज होने वाली रेडमी 4ए की सेल में सिर्फ अमेज़न प्राइम मेंबर ही हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा लैपटॉप जैसे मैकबुक एयर 13, लेनोवो आइडियापैड 110 लैपटॉप के साथ-साथ असूस और एचपी के भी कई लैपटॉप पर दिनभर लाइटनिंग डील के तहत ऑफर हैं। अमेज़न पर मिल रहे सबसे बेहतर ऑफर के बारे में यहां जानें-

आईफोन 7 32 जीबी की कीमत 60,000 रुपये है और अमेज़न सेल ऑफर में यह 43,999 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा, पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर भी अमेज़न 11,002 रुपये तक की छूट दे रही है। आईफोन 7 128 जीबी वेरिएंट आमतौर पर 56,000 रुपये में बिकता है और सेल में इस फोन को 52,999 रुपये में लिस्ट किया गया है, वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,002 रुपये की छूट भी पाई जा सकती है।

सैमसंग गैलेकसी सी7 प्रो स्मार्टफोन अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल में 25,999 रुपये में मिल रहा है। 27,999 रुपये में लॉन्च हुए इस फोन की कीमत 2,000 रुपये तक कम हो गई है। वहीं मोटो जी4 प्लस 2,000 रुपये की छूट के साथ सेल में 11,499 रुपये में उपलब्ध है और इस पर 9,112 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट उपलब्ध है। कूलपैड नोट 5 32 जीबी स्टोरोज वेरिएंट 1,000 रुपये की छूट के साथ 9,999 रुपये में (7,662 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट) मिल रहा है। वनप्लस 3टी पर 11,002 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट है, हालांकि यह फोन पुरानी कीमत 29,999 रुपये में ही उपलब्ध है। जैसा कि हमने ऊपर बताया कि शाओमी रेडमी 4ए स्मार्टफोन 5,999 रुपये की कीमत में सिर्फ प्राइम मेंबर के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन की सेल अमेज़न पर गुरुवार दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।

अमेज़न लाइटनिंग डील में लैपटॉप पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो, मैकबुक एयर 13 का इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम वेरिएंट 51,999 रुपये में उपलब्ध है। इससे पहले यह डिवाइस 56,000 रुपये में उपलब्ध था। इसी तरह, ब्लैक स्पोर्ट बैंड के साथ ऐप्पल वॉच सीरीज़ 1 42एमएम वेरिएंट पर 3,000 रुपये का डिस्काउंट है। यह वॉच लाइटनिंग डील में 21,999 रुपये में उपलब्ध है, जबकि 38एमएम वेरिएंट 19,999 रुपये में खरीदी जा सकती है।

अमेज़न की ग्रेट इंडिययन सेल में टीवी पर भी छूट मिल रही है। सैन्यो 43 इंच फुल एचडी एलईडी टीवी 9,500 रुपये की छूट के साथ 24,490 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसी तरह, 55 इंच टीसीएल अल्ट्रा-एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी 3,000 रुपये की छूट के साथ 45,990 रुपये में अमेज़न सेल में खरीदा जा सकता है।
Advertisement

इसके साथ ही अमेज़न किंडल पेपरव्हाइट पर 2,000 रुपये की छूट है और इसे 8,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं 999 रुपये की छूट के साथ ऑल-न्यू किंडल 5,000 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। दोनों ही किंडल 6 महीने के मुफ्त किंडल अनलिमिटेड सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। प्राइम मेंबर को नई अमेज़न फायर स्टिक खरीदने पर 499 रुपये अमेज़न पे बैलेंस के तौर पर वापस मिलेंगे।

7,000 रुपये की कीमत वाली सीगेट 1 टीबी हार्ड ड्राइव अभी अमेज़न ग्रेट इंडियन सेल के दौरान छूट में 3,999 रुपये में उपलब्ध है। इसी तरह सैनडिस्क अल्ट्रा 16 जीबी माइक्रोएसडी कार्ड को 419 रुपये (एमआरपी 675 रुपये) में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही फिटबिट फिटनेस ट्रैकर पर 20 प्रतिशत की छीट और जेबीएल हेडफोन व स्पीकर पर कम से कम 40 प्रतिशत की छूट मिल रही है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  2. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
  3. Jio vs Airtel vs VI vs BSNL: सबसे सस्ता 30 दिनों की वैधता वाला प्लान
#ताज़ा ख़बरें
  1. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  2. OpenAI ने अध्यापकों के लिए खास ChatGPT किया पेश, टीचिंग से लेकर कई प्राइवेसी फीचर्स से लैस
  3. 4 पैरों वाला AI कुत्ता 60 बम स्क्वाड में शामिल, 360 डिग्री देख सकता है, कीमत 90 लाख रुपये!
  4. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
  5. Apple App Store Awards 2025: ये अनोखे ऐप्स और गेम्स पहुंचे फाइनल में, देखें कौन होगा विजेता
  6. Vivo X300, X300 Pro के भारत लॉन्च से पहले प्राइस लीक, 16GB रैम, 200MP कैमरा जैसे मिलेंगे फीचर्स
  7. Selfie Mobile खरीदना चाहते हैं? तो इन 5 बातों का रखें ध्यान
  8. Realme GT 8 Pro भारत में 7,000mAh बैटरी, 200MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, साथ में Dream Edition भी पेश, जानें कीमत
  9. AI ईयरबड्स लॉन्च, कॉलिंग हो या लेक्चर, सब करेंगे ट्रांसलेट! 42 घंटे की बैटरी, जानें कीमत
  10. मशीन में सिर डाला और 2 सेकंड में मिल गया नया हेयरकट! क्या है इस वायरल मशीन की सच्चाई
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.