एयरटेल Adobe की साझेदारी के तहत Airtel के ग्राहक पूरे एक साल के लिए एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम का फ्री उपयोग कर सकते हैं।
Adobe Express प्रीमियम
Photo Credit: Unsplash/Rubaitul Azad
एयरटेल ने Adobe के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत Airtel के ग्राहक पूरे एक साल के लिए एडोब एक्सप्रेस प्रीमियम का फ्री उपयोग कर सकते हैं। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत आमतौर पर सालाना लगभग 4 हजार रुपये होती है, लेकिन अब एयरटेल के डिजिटल बेनिफिट्स के तहत लाखों यूजर्स को यह सुविधा फ्री में प्रदान की जा रही है। आइए एयरटेल और Adobe की साझेदारी के तहत मिलने वाले Adobe Express लाभों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Adobe Express प्रीमियम की फ्री सुविधा एयरटेल के अधिकतर ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। एयरटेल के प्रीपेड और पोस्टपेड मोबाइल ग्राहक, एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स और एयरटेल डिजिटल टीवी ग्राहक इसका लाभ ले सकते हैं। Adobe Express प्रीमियम की मेंबरशिप एक बार एक्टिव होने पर 12 महीनों के लिए वैध रहेगी।
Adobe Express उन लोगों के लिए तैयार किया गया है जो कॉम्प्लेक्स डिजाइन वाले सॉफ्टवेयर सीखे बिना प्रोफेशनल डिजाइन बनाना चाहते हैं। एडोब एक्सप्रेस यूजर्स को कुछ ही मिनटों में शानदार सोशल मीडिया पोस्ट, वीडियो, पोस्टर, प्रेजेंटेशन, फ्लायर्स समेत काफी कुछ बनाने में मदद करता है। पहले से बने टेम्प्लेट और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर की मदद से कोई भी प्रोफेशनल दिखने वाला कंटेंट तैयार कर सकता है जो किसी प्रोफेशनल के काम जैसा ही लगता है।
यह प्रमोशन काफी ज्यादा जरूरी है। पहले कंटेंट तैयार करने का काम सिर्फ डिजाइनर्स और डिजाइन एजेंसी ही करती थी। मगर अब स्टूडेंट, फ्रीलांसर, छोटे बिजनेसमैन और कंटेंट क्रिएटर भी डिजिटल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपनी पहचान बनाने और जनता तक पहुंचाने के लिए कंटेंट बना रहे हैं। डिजाइन और एडिटिंग में आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस का उपयोग लगातार बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते एडोब एक्सप्रेस सामान्य यूजर्स के लिए कंटेंट की लगातार बढ़ती डिमांड के साथ तालमेल बिठाने के लिए एक यूजर्स-फ्रेंडली टूल है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी