आजकल हर तरफ एमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर आने वाली सेल की चर्चा है, लेकिन कई और कंपनियां भी हैं, जो कस्टमर्स के लिए ऑफर्स लेकर आई हैं। हवाई यात्रा इन्हीं में से एक है और एयरएशिया (Air Asia) ने अपनी बड़ी वापसी का जश्न मनाना शुरू कर दिया है। क्योंकि ज्यादातर एयरलाइंस कोविड से पहले वाले कारोबारी स्तर पर लौट आई हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए एयर एशिया ने फ्लाइट में सफर करने वालों के लिए एक ‘फ्री' ऑफर पेश किया है। कंपनी 50 लाख मुफ्त हवाई (सीट) टिकट दे रही है। हालांकि ये टिकट कुछ शर्तों के साथ हैं। इस बारे में एयर एशिया ने अपनी वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी दी है। खास बात यह है कि फ्री टिकट का यह ऑफर 19 सितंबर यानी कल से शुरू भी हो गया है और 25 सितंबर तक चलेगा।
एयर एशिया की ओर से
बताया गया है कि यह ऑफर 25 सितंबर तक है, यानी अगर आप ‘फ्री' टिकट पाना चाहते हैं, तो 25 सितंबर तक अपनी बुकिंग करा लें। यह डील 1 जनवरी 2023 और 28 अक्टूबर 2023 के बीच यात्रा करने पर लागू होगी और ऑफर ज्यादातर एशियाई देशों के लिए है। 50 लाख फ्री सीट की यह डील एयर एशिया की वेबसाइट और ऐप दोनों जगह मिल रही है। 'फ्लाइट्स' आइकन पर क्लिक करके इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है।
एयरएशिया की 50 लाख फ्री सीट्स का ऑफर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों के लिए है। इन डेस्टिनेशंस में बैंकॉक (सुवर्णभूमि) से कराबी और फुकेत के लिए सीधी उड़ान के साथ ही बैंकॉक (डॉन मुएंग) से चियांग माई, सकोन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट शामिल है। इसके अलावा, लैंगकॉवी, पेनांग, जोहोर बाहरू, क्राबी, फु क्वोक और सिंगापुर समेत कई आसियान देशों के पॉपुलर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन पर फ्री सीटें उपलब्ध हैं। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि फ्री सीटों में फीस और सरचार्ज शामिल नहीं हैं।
एयरएशिया के ग्रुप चीफ कमर्शियल ऑफिसर कैरन चैन ने कहा कि हम अपने भरोसेमंद यात्रियों का शुक्रिया करना चाहते हैं, जिन्होंने अब तक के सबसे बड़े फ्री सीट्स ऑफर के लिए हमारा साथ दिया। हमने अपने बहुत से पसंदीदा डेस्टिनेशंस को फिर से स्टार्ट किया है। उन्होंने कहा कि हम और ज्यादा वैल्यू वाले और पॉपुलर डेस्टिनेशंस के लिए भी फ्लाइट शुरू करेंगे।