Acer ने भारतीय बाजार में Acer Nitro V 15 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है जो कि स्टूडेंट,गेमर्स और बजट खरीदारों के लिए तैयार किया गया है।
Acer Nitro V 15 में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है।
Photo Credit: Acer
Acer ने भारतीय बाजार में Acer Nitro V 15 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च कर दिया है जो कि स्टूडेंट,गेमर्स और बजट खरीदारों के लिए तैयार किया गया है। इस लैपटॉप में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका 165Hz रिफ्रेश रेट है। इस लैपटॉप में ओब्सीडियन ब्लैक कलर का प्लास्टिक चेसिस है और यह एम्बर बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। यहां हम आपको Acer Nitro V 15 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Acer Nitro V 15 के i5 वेरिएंट की कीमत 89,999 रुपये और i7 वेरिएंट की कीमत 99,999 रुपये है। यह लैपटॉप बिक्री के लिए Acer के एक्सक्लूसिव स्टोर्स, Acer ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स साइट Amazon और Flipkart पर उपलब्ध है।
Acer Nitro V 15 में 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका 165Hz रिफ्रेश रेट है। Nitro V 15 में इंटेल हाइब्रिड आर्किटेक्चर वाला 13वीं जेन का इंटेल कोर i7-13620H प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ NVIDIA GeForce RTX 5060 शामिल है। यह लैपटॉप बेहतर गेमप्ले और 4K वीडियो एडिटिंग के लिए DLSS 4 और नेक्स्ट-जेनरेशन रे ट्रेसिंग का सपोर्ट करता है। कूलिंग के लिए इसमें एक ड्यूल फैन, ड्यूल इनटेक, ड्यूल एग्जॉस्ट सिस्टम है, जिसमें एक नाइट्रोसेंस की है जो यूजर्स को रियल टाइम में परफॉर्मेंस, फैन की स्पीड और पावर प्लान को मॉनिटर करने की सुविधा प्रदान करता है। इस लैपटॉप में 32GB तक DDR5 रैम और 2TB तक PCIe Gen 4 NVMe SSD स्टोरेज है।
Nitro V 15 में नाइट्रोसेंस एक्सपीरियंस जोन प्यूरीफाइडवॉयस एआई नॉइज कैंसलेशन, प्यूरीफाइडव्यू एआई वेबकैम एन्हांसमेंट, गेमप्ले रिकॉर्डिंग के लिए प्लेनेट9 प्रोक्लिप, ऑटो फ्रेमिंग, बैकग्राउंड ब्लर और वीडियो कॉल के लिए आई कॉन्टैक्ट करेक्शन प्रदान करता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, थंडरबोल्ट 4 टाइप-सी, एचडीएमआई 2.1, यूएसबी 3.2 जेनरेशन 1 पोर्ट और आरजे45 लैन शामिल हैं। ऑडियो के लिए इसमें डीटीएस:एक्स अल्ट्रा ऑडियो गेमिंग और मीडिया उपयोग के लिए स्पैटियल साउंड है। यह विंडोज 11 पर AI प्रोडक्टिविटी टूल के लिए एक कोपायलट की से भी लैस है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी