Aadhar Card Free Update last date : आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की लास्‍ट डेट फ‍िर बढ़ी, जानें

Aadhar Card Free Update last date : आधार कार्ड को अपडेट कराने की आखिरी तारीख अब 3 महीने बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दी गई है।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 13 दिसंबर 2023 12:16 IST
ख़ास बातें
  • आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की लास्‍ट डेट बढ़ी
  • 14 मार्च 2024 तक फ्री अपडेट करा सकते हैं
  • 10 साल पहले आधार बनवा चुके लोगों के लिए जरूरी

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था ‘यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया’ (यूआईडीएआई) ने लोगों से अपील की थी कि वो अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं।

Aadhar Card Free Update last date : आधार कार्ड को फ्री में अपडेट कराने की लास्‍ट डेट एक बार फ‍िर बढ़ा दी गई है। सरकार के इस फैसले से उन लोगों को मौका मिल रहा है, जिन्‍होंने अपने आधार में बीते 10 साल में कोई अपडेट नहीं करवाया है। आधार कार्ड को अपडेट कराने की आखिरी तारीख अब 3 महीने बढ़ाकर 14 मार्च 2024 कर दी गई है। इस तारीख तक फ्री में आधार कार्ड में अड्रेस प्रूफ अपडेट कराया जा सकता है साथ ही नाम, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, फोटो और बॉयोमैट्रिक डिटेल्‍स भी अपडेट कराई जा सकती हैं।  

गौरतलब है कि आईडी प्रूफ डॉक्‍युमेंट के रूप में आजकल ज्‍यादातर भारतीय आधार कार्ड (Aadhar Card) का इस्‍तेमाल कर रहे हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली संस्‍था ‘यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया' (यूआईडीएआई) ने लोगों से अपील की थी कि वो अपना आधार कार्ड अपडेट कराएं। उन लोगों के लिए आधार अपडेट कराना जरूरी है, जिन्‍हें इसे बनवाए हुए 10 साल हो गए हैं और अबतक कोई अपडेट नहीं कराया है। UIDAI का कहना है कि लोगों को पहचान का प्रमाण (POI) और पते के प्रमाण (POA) का सत्यापन कराना होगा। 
 

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन   

आधार कार्ड में अड्रेस अपडेट करने के लिए myAadhaar पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस प्रोसेस में कोई परेशानी आती है, तो आप ऑफलाइन भी डिटेल्‍स अपडेट करा सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा। 
 
 

ये स्‍टेप्‍स करें फॉलो 

  • आधार सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं। 
  • अपना आधार नंबर टाइप करें और रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करें। 
  • आपके सामने तमाम ऑप्‍शंस का एक पेज खुलेगा, आपको ‘ऑनलाइन अपडेट सर्विसेज' पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Update Aadhar Online पर जाएं। यहां आप नाम, अड्रेस ऑफ डेटा आदि में बदलाव कर सकते हैं। Proceed to Update Aadhar पर क्लिक करें। 
  • आपके सामने नई विंडो आएगी। यहां क्लिक करके आप नाम और अड्रेस अपडेट करने के लिए प्रोसेस कर सकते हैं। ‘अड्रेस' पर क्लिक करके आगे बढ़ें।  
  • अब जो विंडो आपके सामने आएगी, उसमें आपका मौजूदा अड्रेस होगा। विंडो में नीचे की तरफ जाने पर नए अड्रेस की डिटेल भरने का ऑप्‍शन मिलेगा।
  • अड्रेस अपडेट करने के लिए आपको एक वैलिड सपोर्टिंग डॉक्‍युमेंट देना होगा। इनमें वोटर आईडी, मैरिज सर्टिफ‍िकेट, पासपोर्ट, स्‍कूल आईडी कार्ड आदि शामिल हैं। डॉक्‍युमेंट को मैनुअली या डिजिलॉकर से अपलोड किया जा  सकता है। 
  • इसी प्रकार आगे के स्‍टेप्‍स फॉलो करने होंगे और पेमेंट तक का प्रोसेस पूरा करना होगा। क्‍योंकि हमें अड्रेस नहीं बदलवाना था, इसलिए हमने आगे के स्‍टेप्‍स फॉलो नहीं किए।
  • जानकारी के अनुसार, आधार अपडेट का अनुरोध स्‍वीकार होने पर आपको 14 डिजिट का URN मिलेगा। इसकी मदद से आप अपना स्‍टेटस चेक कर सकेंगे। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Most Common Passwords 2025: भारत के लोग कौन सा पासवर्ड सबसे ज्यादा रखते हैं? जवाब हैरान कर देगा
  2. Bitcoin में भारी गिरावट से क्रिप्टो मार्केट को झटका, कुछ सप्ताह में 1.2 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान
  3. HMD लाई 'लोहे सा मजबूत' फोन, दस्ताने पहन भी चलेगी टच स्क्रीन, 10 दिन की बैटरी! जानें डिटेल
#ताज़ा ख़बरें
  1. Most Common Passwords 2025: भारत के लोग कौन सा पासवर्ड सबसे ज्यादा रखते हैं? जवाब हैरान कर देगा
  2. Bitcoin में भारी गिरावट से क्रिप्टो मार्केट को झटका, कुछ सप्ताह में 1.2 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान
  3. Samsung Galaxy A57 5G में मिल सकता है Exynos 1680 चिपसेट, 3C साइट पर हुई लिस्टिंग
  4. Arattai में आया Whatsapp को टक्कर देने वाला तगड़ा फीचर! ऐसे करें अपडेट
  5. 50MP कैमरा, डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट के साथ Wobble One लॉन्च, जानें कीमत
  6. भारत सरकार ने फ्री YUVA AI For All कोर्स किया शुरू, जानें कैसे करें
  7. Realme 16 Pro में मिल सकता है 12GB तक RAM, 3 कलर ऑप्शंस 
  8. Reliance दे रहा Jio यूजर्स को मुफ्त Gemini 3 का एक्सेस, सभी अनलिमिटेड 5G यूजर्स को मिलेगा Pro प्लान
  9. Moto G57 Power भारत में 8GB रैम, 7000mAh बैटरी के साथ 24 नवंबर को होगा लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. HMD लाई 'लोहे सा मजबूत' फोन, दस्ताने पहन भी चलेगी टच स्क्रीन, 10 दिन की बैटरी! जानें डिटेल
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.