20 साल पहले आज ही के दिन यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला वीडियो, जिसने बदल दी कंटेंट की दुनिया

YouTube की शुरुआत एक साधारण वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी। हालांकि, समय के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • 23 अप्रैल 2005 को "Me at the Zoo" टाइटल से पहला वीडियो अपलोड किया गया
  • इसे खुद YouTube के को-फाउंडर Javed Karim ने शेयर किया था
  • 2006 में Google द्वारा अधिग्रहण के बाद, इसने कई अहम माइलस्टोन्स हासिल किए
20 साल पहले आज ही के दिन यूट्यूब पर अपलोड हुआ था पहला वीडियो, जिसने बदल दी कंटेंट की दुनिया
23 अप्रैल 2005, यानी आज से ठीक 20 साल पहले, YouTube पर पहला वीडियो अपलोड हुआ था। इस 19-सेकंड के वीडियो ने इंटरनेट पर वीडियो कंटेंट के युग की शुरुआत की।​ यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम ने 23 अप्रैल 2005 को "Me at the Zoo" टाइटल से पहला वीडियो अपलोड किया। इस वीडियो में वे सैन डिएगो चिड़ियाघर में हाथियों के सामने खड़े होकर उनके लंबे सूंड के बारे में बात कर रहे हैं। यह वीडियो उनके हाई स्कूल मित्र याकोव लैपिट्स्की ने शूट किया था। शायद उन्हें भी नहीं पता होगा कि यह साधारण वीडियो एक दिन कंटेंट मेकिंग की दुनिया को आसमान की ऊंचाइयों पर ले जाएगा।​

YouTube की शुरुआत एक साधारण वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी। हालांकि, समय के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो प्लेटफॉर्म बन गया। 2006 में गूगल द्वारा अधिग्रहण के बाद, YouTube ने कई अहम माइलस्टोन्स हासिल किए, जैसे कि एक दिन में एक अरब घंटे का वॉच टाइम। प्लेटफॉर्म ने मोबाइल यूजर्स के लिए एडेप्टेशन, कंटेंट आईडी सिस्टम और Shorts जैसे फीचर्स को पेश किया, जिससे यह और भी लोकप्रिय हुआ। 

YouTube ने अपनी 20वीं वर्षगांठ के अवसर पर "Me at the Zoo" वीडियो में एक छोटा केक स्लाइडर और एक हाथी आइकन जोड़ा है, जो यूजर्स को जावेद करीम के चैनल पर ले जाता है। दिलचस्प बात यह है कि जावेद के चैनल पर केवल यही एक वीडियो है, लेकिन उनके 5.34 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं। 

आप नीचे Me at the Zoo वीडियो देख सकते हैं;


हाल के वर्षों में, YouTube ने Shorts फीचर पेश किया है, जो शुरुआती यूट्यूब के छोटे वीडियो शेयर करने के स्टाइल और एक्सपीरिएंस को वापस लेकर आता है। यह दर्शाता है कि कैसे प्लेटफॉर्म ने अपने मूल स्वरूप की ओर वापसी की है, जबकि दूसरी ओर एडवांस टेक्नोलॉजी को अपनाना जारी रखा है। 

"Me at the Zoo" न केवल यूट्यूब का पहला वीडियो था, बल्कि यह एक नई डिजिटल युग की शुरुआत भी थी। इसने दिखाया कि कैसे एक साधारण विचार दुनिया को बदल सकता है। आज, यूट्यूब एक ऐसा मंच है जो लाखों लोगों को अपनी आवाज और स्किल्स को शेयर करने, सीखने और मनोरंजन करने का मौका देता है।​

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: YouTube, YouTube 20 Years, Youtube First Video
नितेश पपनोई

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
नितेश पपनोई मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »