Wi-Fi Calling क्या है और इसे Android या iPhone पर कैसे शुरू किया जाता है?

Wi-Fi कॉलिंग यूजर्स को वाई-फाई नेटवर्क की मदद से कम या खराब कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में रेगुलर कॉल करने की क्षमता देती है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 17 अक्टूबर 2021 10:45 IST
ख़ास बातें
  • टेलीकॉम ऑपरेटर इस सर्विस के लिए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लेते हैं।
  • वाई-फाई कॉलिंग सर्विस VoIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) पर कॉल करती है।
  • Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea आदि वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट करते हैं।

स्मार्टफोन पर वाई-फाई कॉलिंग एयरटेल, रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया द्वारा सपोर्टेड है।

Wi-Fi कॉलिंग यूजर्स को वाई-फाई नेटवर्क की मदद से कम या खराब कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में रेगुलर कॉल करने की क्षमता देती है। यह सर्विस केवल तभी काम करती है जब आपका टेलीकॉम ऑपरेटर वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट करता है और ग्राहक के पास एक अच्छा वाई-फाई कनेक्शन है। जब नेटवर्क कनेक्टिविटी कम होती है, तो कम्पैटिबल फोन वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग उस टेलीकॉम ऑपरेटर के माध्यम से रेगुलर कॉल करने के लिए करेंगे, जिसकी उसने मेंबरशिप ली है। भारत में अधिकांश टेलीकॉम ऑपरेटर Airtel, Reliance Jio और Vodafone Idea सहित वाई-फाई कॉलिंग सपोर्ट करते हैं। टेलीकॉम ऑपरेटर इस सर्विस के लिए कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं लेते हैं।

नई वाई-फाई कॉलिंग सर्विस कम नेटवर्क कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में विशेष रूप से फायदेमंद है। यदि स्मार्टफोन पर वाई-फाई कॉलिंग इनेबल्ड है, तो यह रेगुलर वॉयस कॉल करने के लिए कनेक्टेड वाई-फाई नेटवर्क का उपयोग करेगा। उदाहरण के लिए, यदि आप किसी इमारत के बेसमेंट में हैं और आपके पास कम नेटवर्क कनेक्टिविटी है, लेकिन मजबूत वाई-फाई है, तो भी आप बिना किसी रुकावट के रेगुलर वॉयस कॉल करने में सक्षम होंगे। यह सर्विस कॉल की क्वालिटी में सुधार और कॉल ड्रॉप्स को कम करने में मदद करती है। वाई-फाई कॉलिंग सर्विस VoLTE (वॉयस ओवर एलटीई) नेटवर्क के बजाय VoIP (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) पर कॉल करती है।
 

How to enable Wi-Fi calling on Android smartphones

हाल ही में लॉन्च किए गए अधिकांश फोन वाई-फाई कॉलिंग के लिए कम्पैटिबल हैं। यूजर्स नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर ऑप्शन की तलाश करके अपने फोन पर इसकी जांच कर सकते हैं। यदि ऑप्शन उपलब्ध नहीं है, तो वाई-फाई कॉलिंग फोन पर सपोर्टेड नहीं है। एंड्रॉयड फोन पर वाई-फाई कॉलिंग को सक्षम करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें। 

अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के Settings मेनू में जाएं। Networks सेक्शन पर जाएं (इसे Connections सेक्शन या यहां तक ​​कि Mobile Networks भी कहा जा सकता है)।
Networks सेक्शन में Wi-Fi Preferences पर जाएं और Advanced पर क्लिक करें।
Wi-Fi Calling नामक ऑप्शन की जांच करें। यदि आपके फोन में दो सिम कार्ड इंस्टॉल हैं, तो यूजर्स यह तय कर सकते हैं कि इसे किस नंबर के लिए इनेबल करना है। ग्राहक इसे दोनों नंबरों के लिए भी इनेबल कर सकते हैं।
Advertisement
कुछ फोन में, वाई-फाई कॉलिंग ऑप्शन सीधे Networks सेक्शन में ही दे दिया जाता है, जिसमें Advanced सेक्शन में गहराई तक जाने की आवश्यकता नहीं होती है। अलग-अलग एंड्रॉयड फोन के ओएस स्किन के आधार पर पाथवे थोड़ा अलग हो सकता है।
 

How to enable Wi-Fi calling on iPhone

एक iPhone पर, वाई-फाई कॉलिंग को तब तक आसानी से एक्टिवेट किया जा सकता है जब तक कि टेलीकॉम ऑपरेटर इसको सपोर्ट करता है। नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
iPhone में Settings menu में जाएं। Phone पर क्लिक करें।
Advertisement
उसके बाद Mobile Data > Wi-Fi Calling पर क्लिक करें (यह केवल इतना बताएगा कि आपका टेलीकॉम ऑपरेटर सर्विस को सपोर्ट करता है या नहीं) 
Wi-Fi Calling on This iPhone” पर टॉगल करें। यदि Wi-Fi Calling उपलब्ध है तो आप देखेंगे कि स्टेटस बार में आपके ऑपरेटर के नाम के पीछे Wi-Fi लिखा आएगा। अब आपकी कॉल्स Wi-Fi Calling के द्वारा शुरू हो चुकी होंगी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. AI पर फिर खड़े हुए सवाल! डिलीट कर दिया कंपनी का बड़ा डेटाबेस, फिर गलती भी छुपाई
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 15 Pro 5G कल होगा भारत में लॉन्च, 50 मेगापिक्सल का Sony प्राइमरी कैमरा 
  2. भारत में बिजनेस के 11 वर्ष पूरे होने पर दो नए स्मार्टफोन लॉन्च करेगी Redmi
  3. Moto G86 Power में मिलेगी 6,720mAh की दमदार बैटरी, अगले सप्ताह होगा लॉन्च
  4. आपको बदलने की जरूरत नहीं, अब रोबोट खुद बदलेगा अपनी बैटरी; यहां देखें वीडियो
  5. अब Rs 2 हजार के फीचर फोन में भी मिलेगा AI, itel ने लॉन्च किया Super Guru 4G Max
  6. Upcoming Electric Cars in India: 2025 में भारत में धमाल मचाएंगी Maruti से VinFast तक ये नई इलेक्ट्रिक कारें
  7. Infinix Smart 10 इस सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 6.67 इंच डिस्प्ले, Flipkart पर होगी बिक्री
  8. इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस कैसे करें चेक, स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी
  9. स्मार्टफोन्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए नई पार्टनरशिप कर सकती है Nokia
  10. Realme Narzo 80 Lite 4G हुआ 6300mAh बैटरी, 13MP कैमरा के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.