भारत में शहरों से लेकर गांवों तक में डिजिटल पेमेंट का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें सबसे लोकप्रिय तरीका UPI है।
UPI डिजिटल पेमेंट का सबसे लोकप्रिय तरीका है।
Photo Credit: Unsplash/Clay Banks
भारत में शहरों से लेकर गांवों तक में डिजिटल पेमेंट का उपयोग किया जा रहा है, जिसमें सबसे लोकप्रिय तरीका UPI है। यह काफी तेज होने के साथ सुरक्षित रूप से डिजिटल भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। यूजर्स सीधे यूपीआई आईडी के जरिए बैंक अकाउंट से भुगतान कर सकते हैं या पैसा पा सकते हैं। यूपीआई अब सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उपयोग किया जा रहा है। विदेशों में भारतीयों के लिए ट्रांजेक्शन को आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने कई अंतरराष्ट्रीय देशों में यूपीआई पेमेंट उपलब्ध कराया है। अगर आप भी बाहर जा रहे हैं या बाहर रह रहे हैं तो यूपीआई पेमेंट के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
इन देशों में उपलब्ध है UPI पेमेंट
फ्रांस, भूटान, नेपाल, ओमान, यूएई, मलेशिया, थाईलैंड, फिलीपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, हांगकांग, ताइवान, साउथ कोरिया, जापान, यूनाइटेड किंगडम और यूरोप जैसे देशों में यात्रा करने वाले भारतीय यूजर्स UPI का उपयोग करके ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। अगर आप इन देशों में से किसी एक की यात्रा कर रहे हैं जहां UPI उपलब्ध है तो आप ट्रांजेक्शन के लिए PhonePe, Amazon Pay, Google Pay, Paytm आदि जैसे यूपीआई पेमेंट ऐप का उपयोग कर सकते हैं। ये ऐप यूजर्स को अपनी UPI आईडी या लिंक बैंक अकाउंट नंबर का उपयोग करके डिजिटल पेमेंट की सुविधा प्रदान करते हैं, जिससे विदेश में पेमेंट करना आसान हो जाता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी