WhatsApp आज के समय में दुनिया भर में अपनी तेज मैसेजिंग, ऑडियो वीडियो कॉल जैसे मजेदार फीचर्स के चलते बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
WhatsApp इंस्टेंट मैसेजिंग का लोकप्रिय प्लेटफॉर्म है।
Photo Credit: Unsplash/Mariia Shalabaieva
WhatsApp आज के समय में दुनिया भर में अपनी तेज मैसेजिंग, ऑडियो वीडियो कॉल जैसे मजेदार फीचर्स से लेकर काफी कुछ के साथ बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इन सभी फीचर्स के बावजूद भी वॉट्सऐप में एक कमी है वो यह कि किसी का नंबर सेव किए बिना उसे मैसेज भेजने की सुविधा नहीं मिलती है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज कैसे भेजा जा सकता है तो हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं।
हम सभी को यह मालूम है कि सिर्फ एक छोटा मैसेज भेजने के लिए हर कॉन्टैक्ट को सेव करना हमेशा सही नहीं होता। खासतौर पर अगर वह एक बार की चैट हो, कोई बिजनेस कॉन्टैक्ट हो या कोई डिलीवरी पार्टनर आदि। इसलिए आज हम आपको बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेजने के आसान तरीके बताएंगे जिसके लिए कोई एक्सपर्ट होने की जरूरत नहीं है।
बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेजने का एक और आसान तरीका है ग्रुप्स के जरिए मैसेज भेजना है। अगर आप किसी ऐसे ग्रुप का हिस्सा हैं जिसमें कोई ऐसा व्यक्ति शामिल है जिसे आपने पहले कभी अपने कॉन्टैक्ट्स में नहीं जोड़ा है, तो WhatsApp आपको उन्हें डायरेक्ट मैसेज करने की सुविधा देता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी