ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में से PF (प्रॉविडेंट फंड) कटता है, जो कि एक तरह की सेविंग स्कीम है जो सरकारी या फिर गैर सरकारी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को प्राप्त होती है। इस सेविंग के तहत प्राप्त राशि लोगों के भविष्य में काम आती हैं। हालांकि, पीएफ में आपको एक नॉमिनी चुनना होता है, जिसके तहत आपने न होने की स्थिति में आपकी जमा राशि उस नॉमिनी को प्राप्त होती है। वहीं, अब Employees Provident Fund Organisation (EPFO) ने कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों की भविष्य सुरक्षा को देखते हुए ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया की शुरुआत की है, जिसके तहत पीएफ सदस्य घर बैठे-बैठे ऑनलाइन माध्यम से पीएफ अकाउंट के लिए ई-नॉमिनी का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
EPFO ने
ट्विटर के माध्यम से इस सुविधा का ऐलान करते हुए पोस्ट किया है, "सदस्यों को अपने परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए आज ही ई-नॉमिनेशन फाइल करना चाहिए। EPF/EPS नॉमिनेशन डिजिटल रूप से फाइल करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें।" EPFO ने अपने ट्वीट के माध्यम से ई-नॉमिनेशन की प्रक्रिया का विवरण भी साझा किया है।
आइए जानते हैं PF में कैसे फाइल करें ऑनलाइन ई-नॉमिनेशन-
1. सबसे पहले EPFO वेबसाइट पर जाएं और फिर Services पर क्लिक करके For Employees पर क्लिक करें और फिर Member UAN/Online service पर जाएं।
2. इसके बाद अपने UAN आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉग-इन करें।
3. अब 'Manage Tab' पर क्लिक करके e-nomination पर जाएं।
4. इसके बाद आपको Provide details टैब में जाकर सभी जरूरी डिटेल्स भरकर सेव करनी होंगी।
5. अब फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट के लिए आपको YES पर क्लिक करना होगा।
6. इसके बाद आपको Add Family Details पर क्लिक करना होगा, जिसमें आप नॉमिनी एड कर सकते हैं।
7. अब आपको 'Nomination details' पर जाना होगा, जिसके बाद आपको फंड में से नॉमिनी के शेयर की कुल जानकारी देनी होगी।
8. अब 'Save EPF Nomination' पर क्लिक कर दें।
9. इसके बाद ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘e-Sign' पर क्लिक करें, ताकि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त हो सके।
10. प्राप्त OTP दर्ज करने के बाद ईपीएफओ ई-नामांकन रजिस्टर हो जाएगा।