एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज और मैक पर Facebook वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका

फेसबुक पर किसी मजेदार वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका नहीं जानते तो अब निराश होने की जरूरत नहीं है आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस संबंध में अहम जानकारी देने जा रहे हैं।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 29 दिसंबर 2018 13:42 IST
ख़ास बातें
  • Facebook में नहीं है ऑफलाइन-व्यू फीचर
  • थर्ड पाटी वेबसाइट की मदद से आसानी से डाउनलोड हो जाएगी वीडियो
  • फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने में मदद करेंगे एक्सटर्नल ऐप

एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज और मैक पर Facebook वीडियो डाउनलोड करने का आसान तरीका

अगर आप भी फेसबुक पर किसी मजेदार वीडियो को देखते हैं और आपके मन में उस वीडियो को डाउनलोड करने का ख्याल आता है। लेकिन वीडियो को डाउनलोड करने का तरीका नहीं जानते तो अब निराश होने की जरूरत नहीं है आज हम अपने लेख द्वारा आपको इस संबंध में अहम जानकारी देने जा रहे हैं।
 

कंप्यूटर पर ऐसे करें Facebook वीडियो को डाउनलोड

यदि आप मोबाइल के बजाय कंप्यूटर या फिर लैपटॉप से फेसबुक को एक्सेस कर रहे हैं तो आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि कैसे आप उस वीडियो को आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे। विंडोज, मैक या फिर लिनक्स पर Facebook वीडियो को डाउनलोड करना हो तो ब्राउजर एड-ऑन या फिर एक्सटर्नल ऐप इस काम में आपकी मदद करेंगे।
 

वेबसाइट की मदद से विंडोज लैपटॉप पर डाउनलोड करने का तरीका

दर्जनों वेबसाइट हैं जो यह दावा करती हैं कि वह फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने में आपकी मदद करती हैं। fbdown.net इसी का एक उदाहरण है। आइए अब जानते हैं कि वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको कौन से स्टेप्स फॉलो करने हैं।
 

स्टेप्स

1) सबसे पहला स्टेप, जिस भी वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं उसपर राइट-क्लिक करें। यहां आपको 'Copy video URL' पर क्लिक करना है।
2) इसके बाद fbdown.net पर जाएं।
3) वीडियो लिंक को पेस्ट करने के बाद स्क्रीन पर दिख रहे डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
4) डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको एसडी या एचडी क्वालिटी में वीडियो को डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।  
5) इसके बाद वीडियो पर राइट-क्लिक करें और सेव पर क्लिक करें।
Advertisement
 

ऐप के जरिए विंडोज लैपटॉप या मैक पर ऐसे करें डाउनलोड

4K Video Downloader एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि यह विंडोज, मैक और लिनक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म सपोर्ट के साथ आता है। इसी के साथ 240 पिक्सल से 2K की वीडियो क्वालिटी को डाउनलोड करने में सक्षम है। यह ऐप फेसबुक वीडियो को 4K में डाउनलोड करने में सक्षम नहीं है, इस ऐप से केवल YouTube की 4K वीडियो ही डाउनलोड की जा सकती हैं।
 

4K Video Downloader की मदद से ऐसे डाउनलोड करें वीडियो

1) सबसे पहले 4kdownload.com पर जाएं और 4K Video Downloader को डाउनलोड करने के बाद इंस्टॉल करें।
2) किसी भी ब्राउजर में फेसबुक वीडियो पर राइट-क्लिक करें और फिर Copy video URL पर क्लिक करें।
Advertisement
3) इसके बाद 4के वीडियो डाउनलोडर को खोलें और लिंक को पेस्ट करें।
4) इसके बाद वीडियो क्वालिटी का चयन करने के बाद डाउनलोड पर क्लिक करें।

थर्ड पार्टी ऐप के जरिए फेसबुक वीडियो को डाउनलोड करने की हम सलाह नहीं देंगे। ब्राउजर के जरिए डाउनलोड का तरीका थोड़ा सुरक्षित है।
Advertisement
 

एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने का तरीका

1) फेसबुक ऐप या वेबसाइट पर सबसे पहले उस वीडियो को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
2) ऐप को ओपन करें और फिर शेयर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद लिंक को कॉपी करें।
3) ब्राउजर पर fbdown.net को खोलें।
Advertisement
4) इसके बाद लिंक को पेस्ट करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
5) अगर आप क्रोम ब्राउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो अगले पेज पर आपको एसडी और एचडी रिजॉल्यूशन में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा।
6) वीडियो आपको डाउनलोड फोल्डर में दिखने लगेगी।
            

iPhone और iPad के लिए फेसबुक वीडियो को ऐसे करें डाउनलोड

1) फेसबुक ऐप या वेबसाइट पर सबसे पहले उस वीडियो को ओपन करें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं।
2) ऐप को ओपन करें और फिर शेयर बटन पर क्लिक करें। इसके बाद लिंक को कॉपी करें।
3) ब्राउजर पर fbdown.net को खोलें। लेकिन सफारी और क्रोम पर नहीं बल्कि आपको Firefox पर लिंक को ओपन करना है।
4)इसके बाद लिंक को पेस्ट करें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
5) अगले पेज पर आपको एसडी और एचडी रिजॉल्यूशन में से किसी एक विकल्प का चयन करें।
6) Firefox में डाउनलोड लिंक का चुनाव करें।
7) ब्राउंजर के डाउनलोड सेक्शन में जाएं। फायरफॉक्स में यह आपको hamburger आइकन में मिलेगा जो आपके आईफोन में नीचे की और दाहिनी तरफ दिख रहा होगा। केवल एक बार बार वहां वीडियो को टैप करें और सेव वीडियो पर क्लिक करें।
8) फोटोज़ ऐप के कैमरा रोल में जाएं आपको वीडियो दिखने लगेगी।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

ये भी पढ़े: Facebook, Facebook videos

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Zomato CEO के माथे में क्या लगा था? इस दिमाग पढ़ने वाले डिवाइस ने सोशल मीडिया पर छेड़ दी बहस
  2. Redmi Note 15 5G से लेकर Realme 16 Pro सीरीज तक, कल लॉन्च होंगे ये 3 बड़े स्मार्टफोन
  3. अब WhatsApp पर फ्री मिलेगी कानूनी सलाह, नहीं काटने होंगे वकीलों के चक्कर, न्याय सेतू चैटबॉट हुआ शुरू
  4. 2026 में लॉन्च होगी iPhone 18 Series: बदले डिजाइन से कीमत में उछाल तक, यहां जानें सब कुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Poco M8 5G में होगा 5520mAh बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 8 जनवरी को होगा भारत में लॉन्च
  2. CMF Headphone Pro और Watch 3 Pro जल्द भारत में होंगे लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस
  3. Oppo Find X9 Ultra में मिल सकते हैं डुअल 200 मेगापिक्सल कैमरा
  4. Zomato CEO के माथे में क्या लगा था? इस दिमाग पढ़ने वाले डिवाइस ने सोशल मीडिया पर छेड़ दी बहस
  5. Vivo X200T जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  6. LG ने पेश कर दिया दुनिया का सबसे पतला स्मार्ट टीवी, घर पर देगा सिनेमा वाला फील
  7. सरकारी अस्पतालों में AI की एंट्री, आम से गंभीर बिमारियों का पता लगाएगा देश का पहला AI क्लिनिक
  8. Oppo A6 Pro 5G हुआ 50MP कैमरा, 7000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें सबकुछ
  9. iQOO 15 Ultra के जल्द लॉन्च की तैयारी, Snapdragon 8 Elite Gen 5 हो सकता है चिपसेट
  10. Redmi Note 15 5G से लेकर Realme 16 Pro सीरीज तक, कल लॉन्च होंगे ये 3 बड़े स्मार्टफोन
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.