8W पावर आउटपुट, AI फीचर्स के साथ Xiaomi Smart Speaker लॉन्च, घर को बनाएगा ज्यादा स्मार्ट! जानें कीमत

यह कंपनी के Xiaomi HyperOS को सपोर्ट करता है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • यह लाइट ग्रे फैबरिक फिनिश में आता है।
  • स्पीकर में डाइनेमिक लाइट रिंग दी गई है जो इसके टॉप पर मौजूद है।
  • इसमें नए Super Xiao Ai वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है।
8W पावर आउटपुट, AI फीचर्स के साथ Xiaomi Smart Speaker लॉन्च, घर को बनाएगा ज्यादा स्मार्ट! जानें कीमत

Xiaomi Smart Speaker 8W पावर आउटपुट, AI फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

Photo Credit: Xiaomitime

Xiaomi ने अपना नया स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है। यह लाइट ग्रे फैबरिक फिनिश में आता है। स्पीकर में डाइनेमिक लाइट रिंग दी गई है जो इसके टॉप पर मौजूद है। यह वॉयस कमांड और म्यूजिक प्लेबैक पर रेस्पॉन्स करती है। इसमें 2 इंच का फुल रेंज स्पीकर लगा है जो 8W पावर आउटपुट देता है। यह कंपनी के Xiaomi HyperOS को सपोर्ट करता है। इसमें नए Super Xiao Ai वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है। स्पीकर में अपग्रेडेड AI क्षमताएं हैं जिससे कि यह ज्यादा नेचरल और रेस्पॉन्सिव इस्तेमाल वाला ऑडियो डिवाइस बन जाता है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और अन्य खास फीचर्स के बारे में। 
 

Xiaomi Smart Speaker Price

Xiaomi Smart Speaker की कीमत 199 युआन (लगभग 2300 रुपये) है। इसे कंपनी ने चीनी मार्केट में पेश (via) किया है। अन्य मार्केट्स में इसकी उपलब्धता के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। यह लाइट ग्रे कलर में पेश किया गया है।
 

Xiaomi Smart Speaker Specifications

Xiaomi Smart Speaker एक के बाद एक कमांड को पहचानने के लिए डिजाइन किया गया है। जिसकी मदद से यूजर एक समय में मल्टीपल स्मार्ट होम डिवाइसेज को कंट्रोल कर सकता है। फिर चाहे वह लाइट स्विच करना हो, पर्दे खींचना हो, या रोबोट वैक्यूम शुरू करना हो। इसमें आप रोजमर्रा के रूटीन भी सेट कर सकते हैं जिसमें क्लीनिंग, या एप्लायंस कंट्रोल भी शामिल हो सकता है। सिर्फ एक आवाज के इशारे की मदद से यह अपने आप ही सेट किए निर्देशों पर काम करने लग जाता है। 

यह मल्टी-टर्न डायलॉग सिस्टम से लैस है जिससे इसमें दोनों तरफ की वॉयस कन्वर्सेशन हो सकती है। इसे बीच में भी रोका जा सकता है, और नई कमांड दी जा सकती है। यह लाइट ग्रे फैबरिक फिनिश में आता है। स्पीकर में डाइनेमिक लाइट रिंग दी गई है जो इसके टॉप पर मौजूद है। यह वॉयस कमांड और म्यूजिक प्लेबैक पर रेस्पॉन्स करती है। 

Xiaomi Smart Speaker में 2 इंच का फुल रेंज स्पीकर लगा है जो 8W पावर आउटपुट देता है। यह कंपनी के Xiaomi HyperOS को सपोर्ट करता है। इसमें नए Super Xiao Ai वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी है। स्पीकर में अपग्रेडेड AI क्षमताएं हैं जिससे कि यह ज्यादा नेचरल और रेस्पॉन्सिव इस्तेमाल वाला ऑडियो डिवाइस बन जाता है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें Bluetooth 5.3, डुअल बैंड Wi-Fi (2.4GHz/5GHz) और Xiaomi Mesh 2.0 का सपोर्ट दिया गया है। स्पीकर में कई तरह के कंटेंट प्लेटफॉर्म्स जैसे QQ Music, NetEase Cloud Music, Ximalaya, Kugou, और Qingting FM का सपोर्ट दिया गया है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »