Redmi ने लॉन्च किए 55-इंच और 70-इंच स्क्रीन साइज वाले स्मार्ट TV, जानें कीमत और फीचर्स

Redmi A55 और A70 स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च किया गया है। इनमें से पहला मॉडल 55-इंच स्क्रीन साइज में आता है, जिसकी चीन में कीमत 1,449 युआन (करीब 16,600 रुपये) है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 27 जुलाई 2023 21:49 IST

Redmi ने इस 2024 A सीरीज में हाल ही में तीन अन्य मॉडल्स भी लॉन्च किए थे

Xiaomi ने Redmi ब्रांड के अपने दो नए स्मार्ट टीवी कथित तौर पर चीन में लॉन्च किए हैं, जिनके स्क्रीन साइज 55-इंच और 70-इंच है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने इस A सीरीज के तीन नए 2024 मॉडल्स - A32, A43 और A65 पिछले हफ्ते ही लॉन्च किए थे। अब इस A सीरीज में कुल पांच 2024 मॉडल्स शामिल है। नए मॉडल का नेम A55 और A70 है। सीरीज के सभी नए मॉडल्स के नाम का मतलब उनका स्क्रीन साइज है। दोनों नए A55 और A70 Redmi Smart TV में 60Hz रिफ्रेश रेट वाला पैनल और 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट मिलता है। ये मॉडल्स क्वाड-कोर A35 CPU और ग्राफिक्स के लिए G31 MP2 GPU से लैस आते हैं। इसके साथ ही दोनों मॉडल्स में 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

Gizmochina के अनुसार, Redmi A55 और A70 स्मार्ट टीवी को चीन में लॉन्च किया गया है। इनमें से पहला मॉडल 55-इंच स्क्रीन साइज में आता है, जिसकी चीन में कीमत 1,449 युआन (करीब 16,600 रुपये) है, 70-इंच स्क्रीन साइज वाले A70 स्मार्ट टीवी की कीमत 2,299 युआन (करीब 26,300 रुपये) है। फिलहाल सीरीज को अपडेट करने वाले इन सभी पांच मॉडल्स (A32, A43, A55, A65 और A70) के भारत में लॉन्च को लेकर Xiaomi ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

कुछ मुख्य खासियतों की बात करें, तो रिपोर्ट कहती है कि हालिया लॉन्च A सीरीज मॉडल्स के समान इन दोनों नए Redmi स्मार्ट टीवी A55 और A70 में 3840×2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलता है और इनका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 97.1% है, जो इन्हें लगभग बेजल लेस बना देते हैं। कंपनी का कहना है कि ये सभी मेटल यूनिबॉडी डिजाइन से लैस हैं। डिस्प्ले पैनल 60Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर सपोर्ट करते हैं। ये MIUI TV OS पर चलते हैं और बिल्ट-इन XiaoAI वॉयस असिस्टेंट के साथ आते हैं।

A-सीरीज के दोनों मॉडल में क्वाड-कोर A35 सीपीयू और G31 MP2 जीपीयू के साथ 1.5GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। टीवी 2.4GHz वाई-फाई और इंफ्रारेड को सपोर्ट करते हैं। साउंड के लिए इनमें और दो 10W स्टीरियो स्पीकर लगे हैं। कनेक्टिविटी के लिए इनमें 2 HDMI पोर्ट, 1 AV पोर्ट, 2 USB पोर्ट, 1 एनालॉग सिग्नल/DTMB इंटरफेस, 1 ईथरनेट पोर्ट और 1 ऑडियो आउटपुट S/DPIF इंटरफेस शामिल हैं। 

एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में लॉन्च हुए इस सीरीज के तीन अन्य मॉडल्स - A32, A43 और A65 की चीन में कीमत क्रमश: 579 युआन (करीब 6,600 रुपये), 818 युआन (करीब 9,400 रुपये) और 1,999 युआन (करीब 22,900 रुपये) है। सभी टीवी कथित तौर पर अब चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Redmi Smart TV, Redmi 55 Inch TV, Redmi 70 Inch TV
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Motorola Edge 70 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च 
#ताज़ा ख़बरें
  1. Motorola Edge 70 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, जल्द होगा लॉन्च 
  2. 4 साल बाद स्मार्टफोन पर लौट आया BGMI और COD का सबसे तगड़ा राइवल गेम
  3. Realme Narzo 90 सीरीज के लॉन्च से पहले प्राइस लीक! 7000mAh बैटरी, 60W चार्जिंग जैसे फीचर्स
  4. क्रिप्टोकरेंसी कोई फाइनेंशियल एसेट नहीं, सिर्फ कोड का एक पीस हैः RBI ने दी चेतावनी
  5. Cyber Fraud: वीडियो कॉल पर फर्जी अधिकारी बनकर BLO से ठगे Rs 53,000! जानें पूरा मामला
  6. चश्मे से होगी पार्किंग टिकट की पेमेंट, Xiaomi ने कई नए फीचर्स के साथ रिलीज किया अपडेट
  7. Samsung Galaxy A07 का 5G वर्जन जल्द हो सकता है लॉन्च, Bluetooth SIG वेबसाइट पर लिस्टिंग
  8. Reddit ने 'सोशल मीडिया बैन' कानून को कोर्ट में दी चुनौती! कहा- यह बोलने की आजादी ...
  9. 7,000mAh की बैटरी के साथ जल्द लॉन्च हो सकता है Honor X8d
  10. Poco C85 5G vs Redmi 15C 5G vs Realme C85 5G: देखें कंपेरिजन कौन सा है बेस्ट?
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.