Xiaomi के स्मार्ट टीवी एक के बाद एक कर दस्तक दे रहे हैं। अब कंपनी ने Mi TV 4C की रेंज को आगे बढ़ाते हुए 50 इंच वाला Mi TV 4C वेरिएंट चीनी बाज़ार में उतारा है। यह स्मार्ट टीवी मंगलवार से बिक्रई के लिए जारी कर दिया जाएगा। इसकी कीमत 2,199 चीनी युआन (22,700 रुपये) है। यह नया मॉडल पहले से मौज़ूद 43 इंच और 55 इंच के बीच ठहरता है। ये दोनों स्मार्ट टीवी पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुए थे। इनमें 1 जीबी और 2 जीबी रैम विकल्प और 8 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया था। नए Mi TV 4C की कीमत और उपलब्धता अन्य बाज़ारों में क्या होगी, इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Mi TV 4C 50-inch की बात करें तो इसमें 4के डिस्प्ले पैनल है, जिसमें 3840x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। साथ ही 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल इसमें शामिल है। 9.5 एमएस का डायनैमिक रिस्पॉन्स रेट इसमें मिलेगा। टीवी में क्वाड कोर एमलॉजिक कॉर्टेक्सए53 प्रोसेसर काम करता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.5 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए इसमें दिए गए हैं माली-450 जीपीयू और 2 जीबी रैम। साथ ही स्मार्ट टीवी लेकर आया है 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज। 43 इंच और 55 इंच वाले मॉडल की तरह इसमें भी एंड्रॉयड आधारित पैचवॉल इंटरफेस दिया गया है, जो एआई के साथ जुगलबंदी करता है। स्पीच रिकग्निशन और यूनीफाइड सर्च में भी इससे मदद मिलती है।
कनेक्टिविटी के लिहाज़ से स्मार्ट टीवी में डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3 एचडीएमआई पोर्ट व 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही एवी आउटपुट और एक इथरनेट पोर्ट भी इसमें है। टीवी एचडीआर 10, एच.264, एच.265, रियल, एमपीईजी1/2/4, डब्ल्यूएमवी2 और वीसी-1. इसके अलावा मी टीवी 4सी में 8 वॉट के स्पीकर हैं, जो डोल्बी ऑडियो, डीटीएस-एचडी ऑडियो डुअल डिकोडिंग को सपोर्ट करते हैं। साथ ही यूज़र को मिलता है मी रिमोट कंट्रोल भी, जो गेस्चर और वॉयस कंट्रोल फीचर से लैस है।
पिछले महीने ही शाओमी ने मी टीवी 4एस का 55 इंच वेरिएंट उतारा था। इसकी चीनी बाज़ार में कीमत 2,999 चीनी युआन (31,100 रुपये) है। इसमें भी 4के डिस्प्ले, डायरेक्ट टाइप बैकलाइट, 178 डिग्री व्यूइंग एंगल और 60 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्ट टीवी का डायनैमिक रिस्पॉन्स रेट 8एमएस है।