Spider-Man: No Way Home टोरेंट साइट्स पर लीक, डाउनलोड करना पड़ सकता है भारी

अवैध तरीके से CAM-रिकॉर्डेड स्पाइडर-मैन: नो वे होम की क्‍वॉलिटी इतनी खराब है कि इसे देखना मुमकिन नहीं है।

विज्ञापन
अखिल अरोड़ा, अपडेटेड: 16 दिसंबर 2021 13:51 IST
ख़ास बातें
  • पायरेटेड कॉपीज की क्‍वॉलिटी बहुत खराब है
  • यह फ‍िल्‍म देखने के आपके उत्‍साह को भी बर्बाद कर देगा
  • फ‍िल्‍म भारत समेत दुनियाभर में रिलीज हो गई है

स्पाइडर-मैन: नो वे होम का फुल मूवी लीक वर्जन इस फैक्‍ट को कन्‍फर्म करता है कि आपको यह फ‍िल्‍म सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए।

मार्वल स्‍टूडियोज की नई फ‍िल्‍म स्पाइडर-मैन: नो वे होम Spider-Man: No Way Home आज भारत में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इसके साथ ही यह फ‍िल्‍म लीक भी हो गई है। टोरेंट साइट्स और अन्य नेटवर्क पर लीक 
हुई यह फ‍िल्‍म 847MB से लेकर 2.46GB तक के अलग-अलग फाइल साइज में मौजूद है। फाइल्‍स के साथ दिए गए स्‍क्रीनशॉट्स और यूजर कमेंट्स से लीक हुई ज्‍यादातर कॉपियां वास्‍तविक लगती हैं। हालांकि कुछ कमेंट्स में चेतावनी दी गई है कि लिंक धोखाधड़ी वाले हैं और वायरस व मैलवेयर को आपके कंप्‍यूटर में लोड कर सकते हैं। कुछ वास्‍तवि‍क लिंक भी हैं, जिनमें अवैध तरीके से स्पाइडर-मैन: नो वे होम को खराब विडियो क्‍वॉलिटी और विज्ञापनों के साथ अपलोड किया गया है। Gadgets 360 अवैध फाइल शेयरिंग का समर्थन नहीं करता। यह कानून के खिलाफ है और फिल्म निर्माता उनके द्वारा बनाए गए कंटेंट के लिए भुगतान के हकदार हैं। अगर आप Spider-Man के फैन हैं, लेकिन सिनेमाघरों में फ‍िल्‍म देखने को लेकर अभी सहज नहीं हैं, तो स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर फ‍िल्‍म के रिलीज होने का इंतजार करना चाहिए। पायरेटेड कॉपीज की क्‍वॉलिटी खराब है। इसे डाउनलोड करना कानून के खिलाफ है और यह फ‍िल्‍म देखने के आपके उत्‍साह को भी बर्बाद कर देगा। 

स्पाइडर-मैन: नो वे होम का पहला लीक वर्जन गुरुवार को कई टोरेंट साइटों पर दिखाई दिया। इसमें "CAM" लेबल के साथ बताया गया था कि इसे सिनेमाघरों में एक वीडियो कैमरा से फिल्माया गया। यह फ‍िल्‍म UK और दूसरे मार्केट्स में बुधवार को और भारत में गुरुवार को रिलीज हुई है। पब्लिक में मौजूद स्क्रीनशॉट के अनुसार, स्पाइडर-मैन: नो वे होम का लीक वर्जन विज्ञापनों से भरा है।

अवैध तरीके से CAM-रिकॉर्डेड स्पाइडर-मैन: नो वे होम की क्‍वॉलिटी इतनी खराब है कि इसे देखना मुमकिन नहीं है। पब्‍लिक में मौजूद स्‍क्रीनशॉट्स के अनुसार गैजेट्स 360 बता सकता है कि खराब पिक्‍चर क्‍वॉलिटी से फ‍िल्‍म के किरदारों के चेहरे के भाव और संकेतों को समझना भी मुश्किल है। कम रोशनी वाले दृश्‍यों में कुछ भी दिखाई नहीं देता। 

शार्पनेस, डिटेल, कंट्रास्ट, क्रॉपिंग, एंगल और कलर अच्‍छे नहीं हैं। गैजेट्स 360 फ‍िल्‍म की ऑडियो क्‍वॉलिटी को वेरिफाई करने में सक्षम नहीं है। स्पाइडर-मैन: नो वे होम का फुल मूवी लीक वर्जन इस फैक्‍ट को कन्‍फर्म करता है कि आपको यह फ‍िल्‍म सिनेमाघरों में ही देखनी चाहिए।

स्पाइडर-मैन: नो वे होम में Tom Holland फ‍िल्‍म के सुपरहीरो हैं। उनकी गर्लफ्रेंड MJ की भूमिका Zendaya निभाएंगी। नई स्पाइडर-मैन मूवी में इस सीरीज की पुरानी मूवीज से कुछ विलेन के किरदार लौट रहे हैं। इनमें Electro के तौर पर Jamie Foxx और Doctor Octopus के तौर पर Alfred Molina शामिल हैं। ये दोनों विलेन स्पाइडर मैन 2 में दिखे थे। 
Advertisement

भारत में स्पाइडर-मैन सीरीज की मूवीज को काफी पसंद किया जाता रहा है। इससे पहले आई इस सीरीज की सभी मूवीज ने देश में अच्छा बिजनेस किया है। Spider-Man: No Way Home के भी हिट होने की उम्मीद है। यह देश में मूवी थिएटर्स में रिलीज होने वाली इस वर्ष की बड़ी फिल्मों में से एक होगी। 
Advertisement
 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Amazon की फ्रीडम फेस्टिवल सेल में Samsung, LG और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर 55 प्रतिशत तक डिस्काउंट
  2. Upcoming Smartphones in India 2025: Google Pixel 10 सीरीज से लेकर Lava Agni 4 तक, ये हैं अपकमिंग स्मार्टफोन
  3. AI से कौन सी नौकरी जाएगी? Microsoft की रिपोर्ट से बड़ा खुलासा!
  4. आपका फोन ही बन जाएगा TV का रिमोट, बस इन स्टेप्स को करें फॉलो
  5. Amazon Great Freedom Festival Sale: OnePlus Pad Lite, Redmi Pad 2, Honor Pad X9 जैसे 15K वाले टैबलेट पर छूट
  6. UPI ट्रांजैक्शंस ने 19.47 अरब के साथ जुलाई में बनाया रिकॉर्ड
  7. Apple ने लॉन्च के बाद से बेचे 3 अरब iPhone, सेल्स में भारत की बढ़ रही हिस्सेदारी
  8. Pixel 9 पर Rs 22,000 की छूट फिर कब मिलेगी? कहीं मिस न हो जाए डील, यहां जानें सब कुछ
  9. Amazon Great Freedom Festival Sale: MiVi, Zebronics और कई ब्रांड्स के साउंडबार पर बड़ा डिस्काउंट
  10. Amazon Great Freedom Festival Sale: स्मार्ट TVs को भारी डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.