Spider Man: No Way Home की कमाई पहुंची एक अरब डॉलर के पार!

पिछले हफ्ते फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपनी अब तक की कमाई में 20.60 करोड़ डॉलर (लगभग 1,549 करोड़ रुपये) और जोड़े।

विज्ञापन
अखिल अरोड़ा, अपडेटेड: 27 दिसंबर 2021 14:28 IST
ख़ास बातें
  • भारत में Spider-Man: No Way Home धमाल मचा रही है।
  • Matrix Resurrections ने 5 दिनों में लगभग 433 करोड़ रुपये की कमाई की।
  • स्पाइडर मैन भारत की सबसे बड़ी 20 फिल्मों की लिस्ट के पास आ गई है।

अमेरिका और कनाड़ा (फिल्म की सबसे बड़ी मार्केट) को मिलाकर फिल्म ने 8.5 करोड़ डॉलर (लगभग 638 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया।

Spider-Man: No Way Home को जबरदस्त कामयाबी मिली है। यह फिल्म अब तक कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। पिछले हफ्ते फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अपनी अब तक की कमाई में 20.60 करोड़ डॉलर (लगभग 1,549 करोड़ रुपये) और जोड़े। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म को रिलीज हुए अभी केवल 12 दिन ही बीते हैं। इतनी तेजी से कमाई करने वाली यह अब तीसरी फिल्म बन गई। इससे पहले Avengers: Endgame ने 5 दिन में यह कमाई की थी और Avengers: Infinity War ने 11 दिन में इतना कलेक्शन किया था। यह पहली ऐसी फिल्म है जिसने कोरोना महामारी के दौरान भी अरबों डॉलर का कारोबार किया है। फिल्म ने अब तक 1.05 अरब डॉलर (लगभग 7,882 करोड़ रुपये) कमा लिए हैं। यह उन चुनिंदा फिल्मों में से है जिसने चीन में बिना रिलीज हुए कमाई का यह रिकॉर्ड बनाया है। 

भारत में भी Spider-Man: No Way Home धूम मचा रही है। 16 दिसंबर को इसकी रिलीज के बाद अब तक फिल्म ने भारत में लगभग 223 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ यह भारत की सबसे बड़ी 20 फिल्मों की लिस्ट के पास आ गई है। Avengers: Endgame टॉप 5 की लिस्ट में शामिल है। सोनी पिक्चर्स के लिए स्पाइडर मैन नो वे होम अब तक की सबसे बड़ी फिल्म है। जबकि सोनी पिक्चर्स के लिए ग्लोबली यह दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है। इससे पहले Spider-Man: Far From Home का नम्बर आता है जो इससे पहले आई थी। Spider-Man: Far From Home ने 2019 में 1.13 अरब डॉलर (लगभग 8,483 करोड़ रुपये) का कारोबार किया था।

स्पाइडर मैन: नो वे होम के लिए भारत 8वीं सबसे बड़ी मार्केट साबित हुआ है। अमेरिका और कनाड़ा (फिल्म की सबसे बड़ी मार्केट) को मिलाकर फिल्म ने 8.5 करोड़ डॉलर (लगभग 638 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया। इसके बाद इस मार्केट के लिए फिल्म का टोटल कलेक्शन 46.7 करोड़ डॉलर (लगभग 3,507 करोड़ रुपये) हो गया। इस हफ्ते में इस मूवी ने 61 दूसरे देशों में 12.1 करोड़ डॉलर (लगभग 911 करोड़ रुपये) की कमाई की जिसके बाद इन देशों के लिए फिल्म का टोटल कलेक्शन 58.7 करोड़ डॉलर (लगभग 4,406 करोड़ रुपये) हो गया। इन 61 देशों में फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई UK में (6.8 करोड़ डॉलर), मैक्सिको (5.2 करोड़ डॉलर), साउथ कोरिया (4.1 करोड़ डॉलर), फ्रांस (3.5 करोड़ डॉलर), ब्राजील (3.1 करोड़ डॉलर), ऑस्ट्रेलिया (3.1 करोड़ डॉलर), भारत (2.9 करोड़ डॉलर), रूस (2.8 करोड़ डॉलर), इटली (2.1 करोड़ डॉलर) और जर्मनी (2 करोड़ डॉलर) में की। 

इस मूवी ने IMAX के लिए भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। आईमैक्स पर फिल्म ने बड़ी स्क्रीन प्रीमियम फॉर्मेट में 6.1 करोड़ डॉलर (लगभग 461 करोड़ रुपये) की कमाई की।  

इस बीच Matrix Resurrections भी रिलीज हुई जिसने रिलीज के बाद 5 दिनों में ग्लोबली 5.7 करोड़ डॉलर (लगभग 433 करोड़ रुपये) की कमाई की। फिल्म का कुल कलेक्शन 6.9 करोड़ डॉलर (लगभग 523 करोड़ रुपये) के करीब रहा जिसमें से अमेरिका और कनाड़ा में फिल्म ने 2.2 करोड़ डॉलर (लगभग 168 करोड़ रुपये) कमाए। बाकी के 4.7 करोड़ डॉलर फिल्म ने दुनिया के बाकी हिस्सों में कमाए। फिल्म के लिए सबसे बड़ी मार्केट रहीं जापान (70 लाख डॉलर), रूस (60 लाख डॉलर) UK (39 लाख डॉलर) फ्रांस (31 लाख डॉलर) और मैक्सिको (22 लाख डॉलर)। अमेरिका में फिल्म HBO Max पर भी उपलब्ध है। यह इटली में 1 जनवरी और चीन में 14 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।
Advertisement

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon दिवाली सेल में 65 हजार तक डिस्काउंट, 47999 रुपये से भी सस्ता iPhone 15, OnePlus 13 की गिरी कीमत
  2. OnePlus 15 में मिलेगी अब तक की सबसे बड़ी बैटरी, चार्जिंग कैपेसिटी का हुआ खुलासा, जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.