Sony Bravia 7 series : सोनी ने Bravia 7 Mini LED टीवी सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। सोनी के नए टीवी में शानदार विजुअल्स और ऑडियो मिलने का दावा किया गया है। ये टीवी काग्निटिव प्रोसेसर एक्सआर से पैक हैं। मिनी एलईडी इनमें इस्तेमाल हुई है और एक्सआर ट्रिलुमिनोस प्रो टेक्नॉलजी है, जिसकी वजह से टीवी में बेहतरीन विजुअल्स उभरते हैं। दावा है कि Bravia 7 Mini LED टीवी सीरीज में मूवीज या शोज देखने पर रियल सी फीलिंग आती है जैसे-आप भी उस दुनिया में पहुंच गए हों। टीवी में मिलने वाला प्राइम वीडियो कैलिब्रेटेड मोड पिक्चर क्वॉलिटी को अपने हिसाब से एडजस्ट कर लेता है और इसका फायदा मूवी, सीरीज देखने में होता है।
Sony Bravia 7 Mini LED Series Price
Sony Bravia 7 Mini LED को दो मॉडलों में उतारा गया है। मॉडल K-55XR70 के दाम 1,82,990 रुपये से शुरू होते हैं, जोकि 55 इंच का टीवी है। K-65XR70 मॉडल की कीमत 2,29,990 रुपये से शुरू है, जोकि 65 इंच का टीवी है। कंपनी 75 इंच का मॉडल भी लाने वाली है, जिसके दाम अभी डिसाइड नहीं हैं। सोनी के सेंटर्स और प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर इन टीवी को खरीदा जा सकता है।
Sony Bravia 7 Mini LED series Specifications, features
Sony Bravia 7 Mini LED सीरीज की खूबी है कि इन्हें कई स्क्रीन साइज में लाया गया है। ये टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज में उपलब्ध हैं। दावा है कि मिनी एलईडी पैन और XR कॉस्ट्रास्ट बूस्टर होने से टीवी में डीप ब्लैक और ब्राइट वाइट कलर आता है।
120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट के साथ ये टीवी 3840x2160 पिक्सल्स रेजॉलूशन जनरेट करते हैं यानी 4K तक कंटेंट देखा जा सकता है। सबसे खास फीचर है कि इनमें कैमरा भी लगा है, जिसे आप गूगल मीट के दौरान यूज कर पाएंगे। टीवी में 32 जीबी स्टोरेज है। रैम की जानकारी नहीं दी गई है।
ऑडियो के मामले में भी इन टीवी को दमदार बताया गया है। इनका ऑडियो आउटपुट 40वॉट है। इनमें अकॉस्टिक मल्टी-ऑडियो टेक्नॉलजी और एक्सआर साउंड का इस्तेमाल हुआ है। इसका फायदा होता है कि स्क्रीन में दिखने वाले एक्शन के हिसाब से टीवी साउंड को एडजस्ट कर देता है। ये टीवी 3डी सराउंड साउंड जनरेट करता है, जिससे क्लीयर आवाज कानों तक पहुंचती है।
Sony Bravia 7 Mini LED सीरीज में गेमर्स को भी कई फायदे मिलते हैं। यह ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को सपोर्ट करते हुए PlayStation 5 के लिए ऑप्टमाइज हो जाते हैं। इससे गेमिंग के दौरान स्मूद एक्सपीरियंस मिलता है।
ये टीवी Google TV से पावर्ड हैं और यूजर्स 10 हजार से ज्यादा ऐप्स और गेम्स को डाउनलोड कर पाएंगे। Apple AirPlay2 के साथ भी ये टीवी इंटीग्रेट हो जाते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस की बात करें तो 4 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट इनमें हैं।