Sony ने लॉन्‍च किया 1.82 लाख रुपये का 55 इंच Bravia 7 Mini LED TV, जानें खूबियां

Sony Bravia 7 series : दावा है कि Bravia 7 Mini LED टीवी सीरीज में मूवीज या शोज देखने पर रियल सी फ‍ीलिंग आती है जैसे-आप भी उस दुनिया में पहुंच गए हों।

विज्ञापन
Written by प्रेम त्रिपाठी, अपडेटेड: 2 जुलाई 2024 16:54 IST
ख़ास बातें
  • सोनी Bravia 7 Mini LED टीवी सीरीज लॉन्‍च
  • 55 और 65 इंच स्‍क्रीन साइज में लाए गए नए टीवी
  • 1.82 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

Sony Bravia 7 Mini LED को दो मॉडलों में उतारा गया है। मॉडल K-55XR70 के दाम 1,82,990 रुपये से शुरू होते हैं, जोकि 55 इंच का टीवी है।

Photo Credit: Sony

Sony Bravia 7 series : सोनी ने Bravia 7 Mini LED टीवी सीरीज को भारत में लॉन्‍च कर दिया है। सोनी के नए टीवी में शानदार विजुअल्‍स और ऑडियो मिलने का दावा किया गया है। ये टीवी काग्निटिव प्रोसेसर एक्‍सआर से पैक हैं। मिनी एलईडी इनमें इस्‍तेमाल हुई है और एक्सआर ट्रिलुमिनोस प्रो टेक्‍नॉलजी है, जिसकी वजह से टीवी में बेहतरीन विजुअल्‍स उभरते हैं। दावा है कि Bravia 7 Mini LED टीवी सीरीज में मूवीज या शोज देखने पर रियल सी फ‍ीलिंग आती है जैसे-आप भी उस दुनिया में पहुंच गए हों। टीवी में मिलने वाला प्राइम वीडियो कैलिब्रेटेड मोड पिक्‍चर क्‍वॉलिटी को अपने हिसाब से एडजस्‍ट कर लेता है और इसका फायदा मूवी, सीरीज देखने में होता है। 
 

Sony Bravia 7 Mini LED Series Price 

Sony Bravia 7 Mini LED को दो मॉडलों में उतारा गया है। मॉडल K-55XR70 के दाम 1,82,990 रुपये से शुरू होते हैं, जोकि 55 इंच का टीवी है। K-65XR70 मॉडल की कीमत 2,29,990 रुपये से शुरू है, जोकि 65 इंच का टीवी है। कंपनी 75 इंच का मॉडल भी लाने वाली है, जिसके दाम अभी डिसाइड नहीं हैं। सोनी के सेंटर्स और प्रमुख इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स स्‍टोर्स पर इन टीवी को खरीदा जा सकता है। 
 

Sony Bravia 7 Mini LED series Specifications, features

Sony Bravia 7 Mini LED सीरीज की खूबी है कि इन्‍हें कई स्‍क्रीन साइज में लाया गया है। ये टीवी 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच स्‍क्रीन साइज में उपलब्‍ध हैं। दावा है कि मिनी एलईडी पैन और XR कॉस्‍ट्रास्‍ट बूस्‍टर होने से टीवी में डीप ब्‍लैक और ब्राइट वाइट कलर आता है। 

120 हर्त्‍ज रिफ्रेश रेट के साथ ये टीवी 3840x2160 पिक्‍सल्‍स रेजॉलूशन जनरेट करते हैं यानी 4K तक कंटेंट देखा जा सकता है। सबसे खास फीचर है कि इनमें कैमरा भी लगा है, जिसे आप गूगल मीट के दौरान यूज कर पाएंगे। टीवी में 32 जीबी स्‍टोरेज है। रैम की जानकारी नहीं दी गई है। 

ऑडियो के मामले में भी इन टीवी को दमदार बताया गया है। इनका ऑडियो आउटपुट 40वॉट है। इनमें अकॉस्टिक मल्‍टी-ऑडियो टेक्‍नॉलजी और एक्‍सआर साउंड का इस्‍तेमाल हुआ है। इसका फायदा होता है कि स्‍क्रीन में दिखने वाले एक्‍शन के हिसाब से टीवी साउंड को एडजस्‍ट कर देता है। ये टीवी 3डी सराउंड साउंड जनरेट करता है, जिससे क्‍लीयर आवाज कानों तक पहुंचती है। 

Sony Bravia 7 Mini LED सीरीज में गेमर्स को भी कई फायदे मिलते हैं। यह ऑटो एचडीआर टोन मैपिंग और ऑटो लो लेटेंसी मोड (ALLM) को सपोर्ट करते हुए PlayStation 5 के लिए ऑप्‍टमाइज हो जाते हैं। इससे ग‍ेमिंग के दौरान स्‍मूद एक्‍सपीरियंस मिलता है। 
Advertisement

ये टीवी Google TV से पावर्ड हैं और यूजर्स 10 हजार से ज्‍यादा ऐप्‍स और गेम्‍स को डाउनलोड कर पाएंगे। Apple AirPlay2 के साथ भी ये टीवी इंटीग्रेट हो जाते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें तो 4 HDMI पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट का सपोर्ट इनमें हैं। 
 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Google का स्टूडेंट्स को तोहफा! Gemini फ्री में कराएगा इस बड़े एग्जाम की प्रैक्टिस
  2. Motorola Signature vs Xiaomi 155G vs OnePlus 13s: 60K में कौन सा फोन है बेस्ट
  3. 8,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme Neo 8, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Photos का नया AI फीचर, अपनी फोटो से बनाएं Memes, जानें कैसे करता है काम
  2. iQOO 15R में मिल सकता है 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, भारत में जल्द होगा लॉन्च
  3. Motorola की स्मार्टवॉच में वापसी, Moto Watch भारत में लॉन्च, कीमत Rs 6 हजार के अंदर
  4. Pebble के नए Qore 2 स्मार्टबैंड में है 45 दिन की बैटरी, कई हेल्थ और फिटनेस फीचर्स! स्पेशल प्राइस पर हुआ लॉन्च
  5. WhatsApp वेब को कैसे करें लॉक, अकाउंट रहेगा सुरक्षित, कोई नहीं कर पाएगा एक्सेस
  6. Motorola Signature vs Xiaomi 155G vs OnePlus 13s: 60K में कौन सा फोन है बेस्ट
  7. Amazon Layoffs 2026: 30 हजार जॉब्स की कटौती का टार्गेट अगले हफ्ते से होगा पूरा!
  8. Motorola Signature फोन 5200mAh बैटरी और चार 50MP कैमरों के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  9. Google का स्टूडेंट्स को तोहफा! Gemini फ्री में कराएगा इस बड़े एग्जाम की प्रैक्टिस
  10. Samsung दे रहा फ्री में 10 हजार रुपये का Amazon गिफ्ट कार्ड पाने का मौका, बस करना होगा ये काम
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.