Sony ने 43 इंच से लेकर 75 इंच बड़े Bravia 2 II 4K स्मार्ट TV भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत

सीरीज के टीवी में कंपनी ने 4K रिजॉल्यूशन दिया है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • सभी मॉडल्स में Sony X1 Picture प्रोसेसर लगा है
  • टीवी में बिल्ट-इन 4K X-Reality PRO फीचर मिलता है
  • नए टीवी Google TV पर ऑपरेट करते हैं
Sony ने 43 इंच से लेकर 75 इंच बड़े Bravia 2 II 4K स्मार्ट TV भारत में किए लॉन्च, जानें कीमत

नई सीरीज के ये टीवी 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, और 75 इंच साइज में पेश किए गए हैं।

Photo Credit: Sony

Sony ने भारत में अपनी नई Bravia 2 II टीवी सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के टीवी में कंपनी ने 4K रिजॉल्यूशन दिया है, साथ में एन्हांस्ड ऑडियो क्वालिटी का दावा किया गया है और कई स्मार्ट फीचर्स परोसे हैं। नई सीरीज के ये टीवी 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच, 65 इंच, और 75 इंच साइज में पेश किए गए हैं। सभी मॉडल्स में Sony X1 Picture प्रोसेसर लगा है। यह एडवांस एल्गोरिदम इस्तेमाल करते हुए नॉइज को कम करता है और डिटेल्स शार्प करता है। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में। 
 

Sony Bravia 2 II Price

Sony Bravia 2 II सीरीज के ये टीवी 43 इंच मॉडल से शुरू होते हैं। इसके K-43S25M2 (43-inch) मॉडल का प्राइस Rs 50,990 है। K-55S25M2 (55-inch) मॉडल को Rs 75,990 में पेश किया गया है। K-65S25M2 (65-inch) मॉडल को कंपनी ने Rs 97,990 की कीमत में पेश किया है। वहीं, टॉप मॉडल K-75S25M2 (75-inch) को Rs 1,45,990 में पेश किया गया है। Sony Centers पर टीवी खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इसके अलावा इन्हें प्रमुख ऑनलाइन रिटेलर्स से भी खरीदा जा सकता है। 

ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को टीवी की खरीद पर Rs 5,000 का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा EMI ऑप्शन भी है। 43 इंच मॉडल को Rs 1,849 की EMI पर खरीदा जा सकता है। जबकि 55 इंच मॉडल को Rs 2,995 की EMI पर खरीदा जा सकता है। 
 

Sony Bravia 2 II Specifications

Sony की नई Bravia 2 II टीवी सीरीज में कंपनी ने 43 इंच से लेकर 75 इंच तक साइज के टीवी लॉन्च किए हैं। टीवी में कंपनी ने 4K रिजॉल्यूशन दिया है। सभी मॉडल्स में Sony X1 Picture प्रोसेसर लगा है। टीवी में बिल्ट-इन 4K X-Reality PRO फीचर मिलता है जो फुलएचडी और 2K कंटेंट को 4K के करीब ले आता है। टीवी में Motionflow XR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो फास्ट पेस सीन्स में एक्स्ट्रा फ्रेम जोड़कर स्मूद विजुअल्स डिलीवर करती है। 

साउंड के लिए टीवी में 20W ट्विन स्पीकर्स लगे हैं। जिसके साथ में कंपनी ने Dolby Atmos और DTS:X ऑडियो फीचर्स का सपोर्ट दिया है। नए टीवी Google TV पर ऑपरेट करते हैं। जिसके चलते टीवी में मल्टीपल ऐप्स की ओर से कंटेंट देखा जा सकता है। कंटेंट सर्च के लिए यूजर को इसमें Google Assistant के माध्यम से वायस कमांड सपोर्ट भी मिल जाता है। टीवी में Apple AirPlay और HomeKit का सपोर्ट भी दिया गया है। गेमिंग के लिए इनमें HDMI 2.1 के माध्यम से ऑटो लो लेटेंसी मोड दिया गया है। गेमर्स को ये टीवी बेहतरीन अनुभव देने के लिहाज से डिजाइन किए गए हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
हेमन्त कुमार मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »