Realme ने भारतीय बाजार में नई टेलीविजन रेंज लॉन्च की है। नए टीवी को Realme TechLife Cinesonic कहा जाता है जो कि 4 मॉडल में आते हैं। स्क्रीन साइज, डिस्प्ले टेक्नोलॉजी और ऑडियो में अलग होने के अलावा सभी ऑप्शन लगभग समान फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लैस हैं। यहां हम आपको Realme TechLife Cinesonic TV के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Realme TechLife Cinesonic TV Price
Realme TechLife Cinesonic TV के 43 इंच वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये, 50 इंच मॉडल की कीमत 53,999 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 66,999 रुपये और 65 इंच QLED टीवी की कीमत 85,999 रुपये है। टेलीविजन ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर बिक्री के लिए
उपलब्ध होंगे।
Realme TechLife Cinesonic TV Specifications
Realme TechLife Cinesonic TV में 43, 50, 55 और 65 इंच की डिस्प्ले का ऑप्शन दिया है। 43 और 50 इंच वेरिएंट में एक सामान्य LED डिस्प्ले है और 55 और 65 इंच मॉडल में QLED टेक्नोलॉजी दी गई है जो वाइब्रेंट विजुअल के लिए क्वांटम डॉट्स को इंटीग्रेट करती है। यह बेहतर व्यूइंग अनुभव के लिए हाई ब्राइटनेस प्रदान करती है। चारों टीवी में दी गई डिस्प्ले UHD 4K रेजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करती है। इसके अलावा ये HDR10 और Dolby Vision का भी सपोर्ट करते हैं।
Relame TechLife Cinesonic TV में क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर दिया गया है। टीवी में 2GB रैम और 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दी गई है। सॉफ्टवेयर के लिहाज से टीवी Google TV पर चलते हैं। टीवी स्क्रीन मिररिंग और प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स और अन्य जैसे लोकप्रिय ओटीटी ऐप के साथ इंस्टॉल आते हैं। टीवी पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, वाईफाई और ब्लूटूथ शामिल हैं। ऑडियो के मामले में Realme TechLife Cinesonic टेलीविजन 40W साउंड आउटपुट के साथ स्टीरियो स्पीकर से लैस हैं। वर्चुअल और सिनेमैटिक सराउंड साउंड के लिए DBX की टोटल सोनिक टेक्नोलॉजी दी गई है।