Realme Smart TV Neo 32-इंच भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 14,999 रुपये

Realme Smart TV Neo 32-inch की भारत में कीमत 14,999 रुपये है। यह रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए 3 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

विज्ञापन
Satvik Khare, अपडेटेड: 24 सितंबर 2021 18:02 IST
ख़ास बातें
  • Realme ने भारत में लॉन्च किया नया स्मार्ट टीवी
  • MediaTek प्रोसेसर और CC Cast से है लैस
  • 32-इंच स्क्रीन साइज वाले इस टीवी की भारत में कीमत है 14,999 रुपये

Realme Smart TV Neo 32-inch की भारत में कीमत 14,999 रुपये है

Realme Smart TV Neo 32-inch को शुक्रवार को भारत में लॉन्च किया गया। लेटेस्ट रियलमी टीवी मॉडल LED डिस्प्ले और बेज़ल-लेस डिज़ाइन के साथ आता है, जो लो ब्लू लाइट के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन रखता है। यह क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है। डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ रियलमी के नए स्मार्ट टीवी नियो 32-इंच में 20W डुअल स्पीकर्स मिलते हैं। इसमें Realme का Chroma Boost Picture इंजन भी है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाता है। नए रियलमी टीवी में कई जरूरी पोर्ट्स मौजूद हैं।
 

Realme Smart TV Neo 32-inch price in India

रियलमी स्मार्ट टीवी नियो 32-इंच की भारत में कीमत 14,999 रुपये है। यह रियलमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए 3 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। स्मार्ट टीवी केवल ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

Realme Smart TV Neo 32-inch की पेमेंट MobiKwik के जरिए करने पर 350 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
 

Realme Smart TV Neo 32-inch specifications

Realme के स्मार्ट टीवी में 32 इंच का बेज़ल-लेस डिस्प्ले है और इसमें TUV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन भी मिलता है। यह क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर पर काम करता है, जो एआरएम कॉर्टेक्स-ए35 सीपीयू और माली 470 जीपीयू के साथ 64-बिट आर्किटेक्चर पर बनाया गया है। प्रोसेसर क्रोमा बूस्ट पिक्चर इंजन को सपोर्ट करता है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह ब्राइटनेस, कलर, कॉन्ट्रास्ट और क्लैरिटी में सुधार के साथ पिक्चर क्वालिटी को बढ़ाने का काम करता है।

रियलमी स्मार्ट टीवी नियो 32-इंच में डॉल्बी ऑडियो सपोर्ट के साथ 20W डुअल स्पीकर्स हैं, जो कंपनी के दावे अनुसार, बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने में सक्षम हैं। कनेक्टिविटी विकल्पों में 2.4GHz वाई-फाई, दो HDMI पोर्ट, एक USB टाइप-ए पोर्ट, एक AV पोर्ट और एक LAN पोर्ट शामिल हैं। इसमें CC Cast भी है, जो यूज़र्स को मोबाइल गेम खेलने या अपने स्मार्टफोन या टैबलेट से टीवी पर वीडियो स्ट्रीम करने की सुविधा देता है।

Realme Smart TV Neo 32-inch में YouTube, Hungama और Eros Now ऐप पहले से इंस्टॉल साथ आते हैं। टीवी Android के बजाय Realme के खुद के स्मार्ट टीवी OS पर चलता है।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

32.00 इंच

स्क्रीन टाइप

LED

स्मार्ट टीवी

हां
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Neo 11 में हो सकती है 7,500mAh की बैटरी, जल्द हो सकता है लॉन्च
  2. Apple के अगले CEO बन सकते हैं John Ternus, कंपनी के चीफ Tim Cook की हो सकती है रिटायरमेंट!
  3. itel ने भारत में पेश किया A100C स्मार्टफोन, इसमें ब्लूटूथ से होगी कॉलिंग! जानें स्पेसिफिकेशन्स
  4. Ather की बड़ी कामयाबी, 5 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मैन्युफैक्चरिंग   
  5. Elon Musk को पसंद नहीं है QR कोड, X पर छिड़ी कमेंट्स की जंग, एक यूजर ने दे डाला आइडिया
  6. Apple का स्लिम और धांसू MacBook Air (M2) Rs 23 हजार के बंपर डिस्काउंट पर! यहां से खरीदें
  7. 7,000mAh की बैटरी के साथ भारत में लॉन्च होगा Moto G06 Power, Flipkart के जरिए बिक्री
  8. क्यों ठप्प पड़े अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA की वेबसाइट्स और एजुकेशन प्रोग्राम? जानें वजह
  9. Oppo Reno 15 सीरीज जल्द हो सकती है लॉन्च, कंपनी कर रही नए स्मार्टफोन्स की टेस्टिंग!
  10. Aadhaar में मोबाइल नंबर कैसे करें अपडेट, ये है ऑनलाइन प्रोसेस
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.